Emotional Shayari: अगर आपको किसी की बात चूब गई हो तो तो हम आपके लिए इमोशनल दोस्ती शायरी इन हिंदी में लेके आए है। इस तरह Emotional Shayari in Hindi आपको और कही नहीं मिलेंगे। इस तरह इमोशनल शायरी इन हिंदी आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
हमारा Emotional Shayari पढ़कर आपका मन बिलकुल हल्का हो जायेगा। हमने इस तरह से और भी शायरी लिखी है आप उन्हें भी जाके पढ़ सकते है।
Table of Contents
Emotional Shayari in Hindi

टूटे हुए सपने को सजाना आता है,
रूठे हुए दिल को मनाना आता है,
उसे कह दो हमारे जख्म की फ़िक्र न करे,
हमें दर्द में भी मुस्कुराना आता है।

लोग वक़्त वक़्त पे दिल तोड़ देते है,
सोच रहे है हम कि
दिल रखना ही छोड़ देते है।

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाए,
इसलिए सबसे दूर हो गए।

चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत हैं,
हम उसकी याद में परेशान बहुत हैं,
वह हर बार दिल तोड़ता है ये कह कर कि,
मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत हैं।

तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा,
तुम मिल जाओ तो जिंदगी पूरी है यारा,
तेरे साथ जिंदगी की सारी खुशियाँ,
दूसरों के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा।
Emotional Shayari in Hindi On Life

कहते है हर रिश्ते का एक अर्थ होता है,
हर अर्थ का एक तर्क होता है,
ज़िन्दगी में न करना नफरत किसी से,
क्योकि हर रिश्ते में दर्द छिपा होता है।

रखा करो नजदीकियां,
ज़िन्दगी का कुछ भरोसा नहीं,
फिर मत कहना चले भी गए
और बताया भी नहीं।

एक शख्स ही काफी होता हैं,
गम बांटने के लिए,
महफ़िलों में तो बस तमाशे बनते हैं।

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमें महफ़िल में हँसते देखा है।

बहुत ही आसान है, जमीन पे
आलीशान मकानों का बना लेना,
दिल में जगह बनाने में,
जिन्दगी गुजर जाया करती है।

खुद को अपनी नज़रों में गिराना छोड़ दो,
emotional shayari in hindi
जब लोग तुम्हें न समझें तो,
उन्हें समझाना छोड़ दो।
ज़रा सी गलतियों पर
न छोड़ो किसी का दामन,
क्योंकि ज़िन्दगी बीत जाती है,
किसी को अपना बनाने में।
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है,
मैं तो आइना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।
जिम्मेदारियां मजबूर कर देती हैं,
अपना शहर छोड़ने को,
वरना कौन अपनी गली मे जीना नहीं चाहता।
निकाल दिया उसने हमें,
अपनी जिंदगी से भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा,
ना जलने के।
कोई अपना बिछड़ गया है मुझसे,
उसी के इंतजार में तड़प रहा हूँ,
उसे जरा भी ख्याल नहीं आता मेरा,
और मैं उसी की प्यार में मर रहा हूँ।
सिर्फ खुद की संतुष्टि के लिए काम करो,
क्योकि दुनिया न पहले कभी सतुष्ट थी,
ना कभी होगी।
किसी की आदत लगने में वक़्त नहीं लगता,
मगर उसे भुलाने में पूरी जिंदगी लग जाती है।
जब इंसान ही नहीं रहेगा,
तो उसकी गलतियों का क्या करेंगे,
यहाँ चंद मिनटों में ही जिंदगियाँ बदल जाती है,
पता नहीं चलता,
तो फिर छोड़ देते हैं न आगे बढ़ते है।
किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभलकर चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने विश्वास तोडा तो किसी ने दिल,
और लोगो को लगा की बदल गए हम।
अजीब सी पहेली है मेरे हाथों की लकीरों में,
लिखा तो है सफर मगर मंजिल का पता नही।
अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाउंगा मुझे नाकाम होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते हो क्यों,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो।
हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहाँ बस तू नही,
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है।
प्यार क्या होता है हम नहीं जानते,
ज़िन्दगी को हम अपना नहीं मानते,
गम इतने मिले है की एहसास नहीं होता,
कोई हमें प्यार करे अब विश्वास नहीं होता।
सुकून देता है कुछ लोगों का खैरियत से होना ही,
वो अपना है या पराया फर्क नहीं पड़ता।
कल न हम होंगे न कोई सपना होगा,
बस गुजरे हुई लम्हों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे बचे हैं चलो मिलकर बिता ले,
न जाने कल क्या होगा।
जब भी करीब आता हूँ बताने के लिए,
जिंदगी दूर रखती हैं सताने के लिए,
महफ़िलों की शान न समझना मुझे,
मैं तो हँसता हूँ गम छुपाने के लिए।
वक़्त ने हमें भुला दिया है,
कहीं मुकद्दर भी ना भुला दे,
प्यार हम इसलिए नहीं करते,
कहीं फिर से हमें कोई ना रुला दे।
कोई नहीं है दुश्मन अपना,
फिर भी परेशान हूँ मैं,
अपने ही क्यों दे रहे हैं जख्म,
इस बात से हैरान हूँ मैं।
जो बदल जाए वो यार कैसा,
जो छोड़ जाए वो साथ कैसा,
सब कहते है प्यार दोबारा होता है,
जो दोबारा हो जाए वो प्यार कैसा।
दिल से दिल की दूरी नहीं होती।
काश कोई मज़बूरी नहीं होती,
आपसे अभी मिलने की तमन्ना है,
लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पूरी नहीं होती।
मतलब कि खातिर तू प्यार करे,
मगर ऐसा होता प्यार नहीं,
कदर तो कि थी मैने हमेशा,
मगर इसका तुझे एहसास नहीं।
जान जब प्यारी थी, तब दुश्मन हजार थे,
अब मरने का शौक हैं, तो कातिल नही मिलते।
किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है।
तोडना होता तो रिश्ता हम ना बनाते,
उम्मीद ना होती तो हम सपने नहीं सजाते,
इतबार है हमें आपके प्यार पे,
भरोसा ना होता तो प्यार के लिए हाथ आगे ना बढ़ाते।
हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है,
सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है,
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता,
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है।
ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम,
हमे सिर्फ़ हैं उनसे ना मिलने का गम,
जीते हैं इसलिए कि हमारे कहलायेंगे वो
मरते नही इसलिए कि अकेले रह जायेंगे वो।
जान जब प्यारी थी,
तब दुश्मन हजार थे…
अब मरने का शौक हैं,
तो कातिल नही मिलते…
कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
संभल जा ऐ दिल, तुझे रोने का बहाना चाहिए।
कुछ अन्य शायरियां: