Emotional Sad Shayari: नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम इमोशनल सैड शायरी पर कुछ सुंदर विचार आपके लिए लेकर आए हैं। उम्मीद करते हैं कि, हमारा यह लेख इमोशनल विचार आपको पसंद आएंगे।
Emotional Sad Shayari

इश्क का एक झोंका,
सुकून देता था मुझे,
लेकिन तेरी बेवफाई के,
दर्द ने बेचैन किया मुझे।

जिंदगी में वो लोग बहुत खुशनसीब होते है,
जिन्हें प्यार के बदले प्यार मिलता है,
पर मैं तो दुनिया में सबसे ज्यादा बदनसीब हूँ,
जिसे प्यार करके भी कभी न प्यार मिला और न ही यार।

उसने हमारी मोहब्बत का किसी की दौलत,
के साथ तगादा कर लिया,
गलती हमारी ही थी हमने इश्क़ जो उससे,
उसकी औकात से ज्यादा कर लिया।

है चाँद भी अकेला सितारों के बीच मे,
जीते है हम भी तनहा हज़ारों के बिच में,
ये कैसा मुक़द्दर लिखा है मेरे मौला तूने,
कोई यार न मिला यहाँ यारों के बिच में।

इंसान तो आसानी से चला जाता है,
मगर उसकी यादें मुश्किल से जाती है।

दर्द हैं दिल में पर इसका ऐहसास नहीं होता,
रोता हैं दिल जब वो पास नहीं होता,
बरबाद हो गए हम उनकी मोहब्बत में,
और वो कहते हैं कि इस तरह प्यार नहीं होता।

मोहब्बत तब ही करो अगर निभा सको,
मोहब्बत बाद में मजबुरियों का सहारा लेकर किसी,
को छोड़ देना वफ़ादारी नहीं होती।

जिन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी ना सही गम गले लगा लेना,
कोई कहे मोहब्बत आसान हैं,
तो उसे मेरा टूटा दिल दिखा देना।

अभी तो बोहुत खुसी मिल रही है उसे झूटे लोगो से,
तडपेगा मुझे पाने के लिए के लिए जब मेरे सचे प्यार का एहसास होगा।

निकाल दिया उसने हमें,
अपनी जिंदगी से भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा,
ना जलने के।

कहते है हर रिश्ते का एक अर्थ होता है,
हर अर्थ का एक तर्क होता है,
ज़िन्दगी में न करना नफरत किसी से,
क्यूंकि हर रिश्ते में दर्द छिपा होता है।

मैंने तुम्हे बेइंतहा मोहब्बत और वक्त दिया,
लेकिन तुमने मुझे दर्द और तन्हाई के सिवा कुछ और नही दिया।

बस यही सोचकर कोई सफ़ाई नही दी हमने,
कि इल्जाम भले ही झूठे हो पर लगाये तो तुमने हैं।

रखा करो नज़दीकियां, जिंदगी का भरोसा नहीं,
फिर कहोगे चुपचाप चले गए और बताया भी नहीं।

करके अकेला हमको वो इन राहों में,
रह गए हम तो बस उनकी यादों में.छोड़कर मेरी बाहों की छाया को,
चले गए वो किसी और की पनाहों में।
Heart Touching Emotional Sad Shayari

लोग पूछते हैं, मैं क्या करती हूँ,
उन्हें क्या बताऊँ, मौहब्बत की थी,
अब रोज मरती हूँ।

वो कहती थी तेरे जिस्म का साया हु मै,
सायद इसलिए अंधेरो में साथ छोड़ दिए उसने।

जिनकी आँखें आँसू से नम नहीं,
क्या समझते हो उसे कोई ग़म नहीं,
तुम तड़प के रो दिए तो क्या हुआ,
ग़म छुपा के हँसने वाले भी कम नहीं।
जो लोग बड़े खूबसूरत और मासूम लगते हैं,
प्यार में अक्सर वही बेवफा निकलते हैं।
इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस
वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज।
हमें उससे ही शिकायत है कहें कैसे उससे हम,
वो सबका हो जाता है आये जिसके हिस्से हम।
खुशी में इंसान,
दूसरों को ढूंढता है,
और तन्हाई में खुद को।
इश्क के चांद को अपनी पनाह में रहने दो,
लबों को ना खोलो आंखों को कुछ कहने दो।
ज़हर का भी अजीब हिसाब है मरने के लिए ज़रा सा,
मगर जिंदा रहने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है।
मुश्किल बड़ी हो जाती है रहने में रूठने से तेरे,
मगन हो जाता है दिल बस पास होने से तेरे,
मत सोचा करो मत बोला करो दूर जाने की बात मुझसे,
आँखों से इश्क़ बहने लगता है दूरी की बात होने से तेरे।
ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम,
हमे सिर्फ़ हैं उनसे ना मिलने का गम,
जीते हैं इसलिए कि हमारे कहलायेंगे वो,
मरते नही इसलिए कि अकेले रह जायेंगे वो।
नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही,
मुझ पर सूखती रही और पलके भीगती रही।
Breakup Emotional Sad Shayari
हम अधूरे लोग हैं हमारी न,
नींद पूरी होती है न खवाब।
इस इश्क में हम भी बदनाम हो गए,
तुझे पाने की चाहत में,
बेनाम हो गए।
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है।
दिल में अक्सर जिसके तन्हाई बस्ती है,
मोहब्बत में उन्हें गमों की रुसवाई मिलती है।
लड़ के पूरी दुनिया से तुम्हे अपना बनाया था,
पर तुम वही निकले जो दुनिया ने बताया था।
रास्ता ऐसा भी दुशवार न था,
बस उसको हमारी चाहत पे ऐतबार न था,
वो चल न सकी हमारे साथ वरना,
हमे तो जान देने से भी इनकार न था।
Life Emotional Sad Shayari
उनकी मोहब्बत का अभी निशान बाक़ी हैं नाम,
लब पर हैं मगर जान अभी बाक़ी हैं,
क्या हुआ अग़र देख कर मुँह फ़ेर लेते है वो,
तसल्ली हैं कि अभी तक पहचान बाक़ी हैं।
इन ख़ामोश हवाओं में थोड़ी आहट तो हो,
उस बिखरी रूह को हमसे थोड़ी चाहत तो हो।
जहर की भी जरुरत नहीं पड़ी,
हमें मारने के लिए, तुम्हारे ऐसे,
बर्ताव ने ही हमें मार डाला।
उदास कर देती है हर रोज़ ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे।
मुझे यकीन है एक दिन तुम लौट आओगे,
फिर चाहे वो दिन मेरी मौत का ही क्यों न हो।
मुझे यकीन है एक दिन तुम लौट आओगे,
फिर चाहे वो दिन मेरी मौत का ही क्यों न हो।
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैने कहा दिल तोड़ना पड़ता है लफ़्ज़ो को जोड़ने से पहले।
Alone Emotional Sad Shayari
अपने जज्बातो की कदर कीजिए,
जनाब सुना है लोग यहां,
अल्फाजो से खेला करते है।
सच्चे प्यार की कद्र नहीं अब किसी,
को क्योंकि अब प्यार दिल देखकर,
नहीं फायदा देखकर किया जाता है।
तोडना होता तो रिश्ता हम ना बनाते,
उम्मीद ना होती तो हम सपने नहीं सजाते,
इतबार है हमें आपके प्यार पे,
भरोसा ना होता तो प्यार के लिए हाथ आगे ना बढ़ाते।
सबकुछ पा लिया तुमसे इश्क़ करके,
बस कुछ रह गया वो तुम ही थे।
कोई लफ्ज़ नही फिर भी कलम उठाई है,
बस तुमको यही जताना था कि याद तुम्हारी आयी है।
गमों के बादल मेरे,
आंखों में छाने लगे हैं,
तेरी यादें और दर्द इस,
दिल में अब आने लगे है।
छोड़ दिया बेवज़ह सबको परेशां करना,
जब कोई अपना ही नहीं समझता तो उसे अपनी याद क्यों दिलाना।
ज़िन्दगी तेरे इंतज़ार यूँ ही गुजर जाएगी,
पर तेरी कमी हमेशा रहा जाएगी।
मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की,
अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया।
वो रोए तो बहुत…पर मुहँ मोड़कर रोए,
कोई तो मजबूरी होगी…जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़कर रोए।
Dard Emotional Sad Shayari
वोह खुश हैं पर शायद हम से नहीं,
वोह नाराज हैं पर शायद हमसे नहीं,
कौन कहता हैं उनके दिल में मोहब्बत नहीं,
मोहब्बत तो हैं पर शायद हमसे नहीं।
कभी-कभी अकेले रहने में ही मज़ा है,
क्यूंकि किसी का दिल दुखाने का,
डर नहीं रहता।
लफ़्ज़ों की कमी तो कभी भी नहीं थी जनाब,
हमें तलाश उनकी है जो हमारी ख़ामोशी पढ़ लें।
किस्मत जब खेल खेलती है,
तो नई कहानी रची जाती है,
वो ख्वाबो के सपनो की,
दुनिया में बवंडर मचा जाती है।
ये कैसी मोहब्बत है तेरी न हम समझ पाए,
महफ़िल में मिले तो अंजान कह दिया तन्हा जो मिले तो जान कह दिया।
अच्छा हुआ तुम्हारी आँखों में ये आंसू ख़ुशी के है,
मुझे तो लगा तुम मुझसे बिछड़ के रोये हो।
दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर,
जब मासूमियत से वो कहती है मैंने क्या किया है।
मेरे दर्द को भी वो मेरी,
शायरी ही समझते रहे,
मैं बयान करता गया और,
वो वाह-वाह करते गए।
तुम मौसम की तरह बदल गए,
और मै फसलो की तरह बर्बाद हो गया।
ख्वाब तो मीठे देखे थे,
ताज्जुब है,
आंखों का पानी खारा कैसे हो गया?
Sad Emotional Love Shayari
ज़िन्दगी हैं नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दू ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ।
लेके चले थे तूफां, ठोकरों का डर न था,
संग था करवा, बिछड़ने का गम न था,
आरज़ू थी साथ रहे उम्र भर,
लेकिन मिलने का वक़्त न था.
कोशिशें तो बहुत की,
मगर नज़रें मिलाने का दम न था।
अपने जज्बातो की कदर कीजिए,
जनाब सुना है लोग यहां,
अल्फाजो से खेला करते है।
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नही और बयाँ हमसे होगा नही।
जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मै बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो।
ना जाने क्यो इन आंखों में नमी सी महसूस होती है,
तेरी मोहब्बत की यादो में मेरे दिल की धड़कन तेज होती है।
अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिसने भी मोहब्बत,
की मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई।
कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
संभल जा ऐ दिल, तुझे रोने का बहाना चाहिए।
कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया,
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया,
ना शक्ल ही बदली न ही बदला मेरा किरदार,
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया,
हम जिस दिए के दम पे बगावत पे उतर आये,
सोहबत मे अंधेरे के वो दिया बदल गया।
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे,
हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे।
इमोशनल शायरी
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ,
जो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।
लाजमी है मोहब्बत में बेकरारी,
कमबख्त यह इश्क है ही,
ऐसी बीमारी जिसे लग जाए,
वह बन जाता है भिखारी।
जीने के वास्ते तेरी बाते खरीद लूं,
तेरे दिल में बसने के वास्ते तेरी यादे खरीद लूं,
हर वक्त जो सिर्फ तेरा दीदार कर सके,
सब कुछ लूटा कर तेरी वो आँखे खरीद लूं।
क्यों कोई चाह कर प्यार निभा नहीं पाता,
क्यों कोई चाह कर रिश्ता बना नहीं पता,
क्यों लेती है जिंदगी कुछ ऐसी करवटे की,
कोई किसी को चाह कर भी अपना बना नहीं पता।
किस्मत जब खेल खेलती है,
तो नई कहानी रची जाती है,
वो ख्वाबो के सपनो की,
दुनिया में बवंडर मचा जाती है।
पिंजरे से आजाद क्या हुआ,
उड़ना भूल गया मैं खुद को,
बेहतर बनाने की तलाश में,
अपनो को भूल गया मैं।
Alone इमोशनल Shayari
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता,
वो जान क्या देगा।
अक्सर रिश्ते निभाने वाले अकेले पड़ जाते हैं,
कोई उनका भी साथ दो जो रिश्ता निभाते हैं।
अब आसमानों से आने वाला कोई नहीं है,
उठो की तुमको जगाने वाला कोई नहीं है,
मददगार आपने ही हो तुम… ये याद रखो,
कि पड़ोस में भी अब बचाने वाला कोई नहीं है।
इस जहाँ में इंसान पुतला है गलतियों का,
लूट लो हँसी ख़ुशी से ज़िन्दगी खजाने का,
मत बर्बाद करो वक़्त गलतियाँ ढूढ़ने में,
गलतियाँ हज़ारों मिलती हैं दूर जाने का,
नहीं मिलेगी ये ज़िन्दगी दोबारा मेरे दोस्तों,
ढूंढ लो अच्छाई कोई एक, साथ निभाने का।
- कुछ अन्य शायरी