दोस्तों हम आपके लिए डीप इमोशनल कोट्स विथ इमेजेज इन हिंदी लेके आए हैं। इस तरह के Emotional Motivational Quotes in Hindi आपको और कही नहीं मिलेंगे। हमने बहुत ही कड़ी मेहनत करके इखट्टा किया हैं।
मित्रो जिंदगी में उतार चढ़ाओ आते रहते है लेकिन हम इन दुखो को लेके बैठ तो नहीं सकते है। हमें उन सब से ऊपर सोचना हैं। जिससे हम नियमित रूप से आगे बढ़ाते रहे। और सफलता की और जल्द से जल्द पहुंचे।
Emotional Quotes in Hindi

अगर पता होता कि इतना तड़पाती है मोहब्बत तो,
दिल ❤ जोड़ने से पहले हाथ ? जोड़ लेते।

मोहब्बत नही थी तो एक बार समझाया तो होता,
बेचारा दिल ❤ तुम्हारी खामोशी को इश्क़ समझ बैठा।

सपना है आँखों ? में मगर नींद कही और है,
दिल ❤तो है जिस्म में
मगर धड़कन कही और है,
कैसे ब्या करे अपना हाल ऐ दिल ❤
जी तो रहे है
मगर जिंदगी कही और है।

शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी,
तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती।

बहुत दर्द होता है,
उस वक़्त जब हम अंधे की तरह किसी पर विश्वास करे
और वो हमें महसूस करा दे,
हम वाक़ई अंधे है।

हिम्मत इतनी थी की समुंदर भी पार कर सकते थे,
मजबूर इतने हूए की दो बूँद आँसूओ ? ने डूबो दिया हमें।
Emotional Lines in Hindi

वक़्त अच्छा हो तो आप की ग़लती भी मज़ाक लगती है
ओर वक़्त खराब हो तो मज़ाक भी ग़लती बन जाती हैं।

जो नसीब में नहीं होता ,
वो रोने ? से भी नहीं मिलता।

लोग बदलते नहीं है,
बस उनकी ज़िन्दगी में आपसे कोई बेहतर आ जाता है।

Intelligent वो नहीं होते हैं जो School ? में टॉप करते हैं,
Intelligent वो होते है जो Life में टॉप करते है।

ज़िन्दगी जीने का सही तरीका सिर्फ उन्हीं को आया है,
जिन्होंने ज़िन्दगी में हर जगह बादाम नहीं,
बल्कि धक्का खाया है।

एक बचपन का जमाना था,
जिस में खुशियों का खजाना था,
चाहत चाँद? को पाने की थी,
पर दिल ❤ तितली ? का दीवाना था।
Sad Emotional Quotes in Hindi

लोग साथ दे या ना दे अगर आप खुद का साथ 100% दोगे तो
आपको जीतने से कोई नहीं रोक सकता।

असफ़लता एक चुनौती हैं – स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।

जिंदगी एक आइना है,
ये तभी मुस्कुराएगी ? जब हम मुस्कुरायेंगे।?

किसी से कभी कोई उम्मीद मत रखो,
क्योंकि उम्मीद हमेशा दर्द देती है।

मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी ? में मुस्कराने ? का हुनर,
बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है।

इतना भी आसान नहीं होता अपनी जिन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है जब हम खुद को जीने लगते है।
Emotional Quotes on Life in Hindi

जेब खाली हो फिर भी मना करते नही देखा,
मैंने पिता ??? से अमीर इंसान नहीं देखा।

न हो तो रोती ? हैं जिदे,
ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल ❤ शेर होता हैं।

मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी ? मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी ? पापा की बदोलत है।

पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं,
जिसके गुस्से ? में प्यार होता हैं,
डांट में अपनापन होता होता हैं।

बोझ कितना भी हो,
लेकिन कभी ऊफ तक नहीं करता,
कंधा बाप का साहब… बड़ा मजबूत होता है।

कौन कहता है माँ का कलेजा दुनिया में सबसे नरम है,
मैंने बेटियों की विदाई में अक्सर पिता को टूटते ? देखा है।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Good Night Quotes in Hindi
- Student Motivational Quotes in Hindi
- Friendship Quotes in Hindi
- True Love Radha Krishna Quotes in Hindi
- Funny Quotes in Hindi
- Krishna Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा इमोशनल कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।