Education Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए शिक्षा पर अनमोल विचार लेके आए है। इस तरह की शिक्षा पर अनमोल विचार आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Education Quotes in Hindi

पढ़ लिख कर जरुरी नहीं की नौकरी ही करो,
पढ़ो जरूर लेकिन, वो करो जो आपका दिल कहता है,
या जिसमे आपका जूनून है।

कोई भी, जिसने सीखना छोड़ दिया चाहे,
उसकी उम्र बीस साल हो या अस्सी साल,
वो बूढा है, कोई भी जिसने ज्ञान प्राप्त करना,
जारी रखा हुआ है वो युवा है।

हर किसी को अपने ज्ञान का अभिमान तो होता हैं,
असली ज्ञान वही हैं जिसे अपने अभिमान का ज्ञान होता हैं।

माता-पिता का सपना,
खूब पढ़े बच्चा अपना,
शिक्षा अब बना व्यापार,
गरीबों पर बढ़ा अत्याचार।

शिक्षा में बड़ी ताकत होती है,
आपके जीवन के सारे दुखो को,
ख़त्म करने का सामर्थ्य होता है।

भविष्य में वो अनपढ़ नहीं होगा जो पढ़ ना पाए,
अनपढ़ वो होगा जो ये नहीं जानेगा की सीखा कैसे जाता है।
Education Motivational Quotes in Hindi

ज्ञान प्राप्त करने के लिए अध्ययन जरुरी है,
और बुद्धिमानी प्राप्त करने के लिए समझना जरुरी है।

पाता भी हूँ, खोता भी हूँ,
थकता भी हूँ, चलता भी हूँ,
गिरता भी हूँ, संभलता भी हूँ,
सपने फिर नये बुनता हूँ।

मेरी शिक्षा के माध्यम से,
मैंने केवल कौशल विकसित नहीं किया,
मैंने न केवल सीखने की क्षमता विकसित की,
बल्कि मैंने आत्मविश्वास विकसित किया।

किसी विचारधारा से सहमत न होते हुए,
भी उसका सत्कार करना,
एक शिक्षित दिमाग की निशानी है।

भले ही न सिर पर छत हो,
या बगल में न हो बस्ता,
पढ़ने का जूनून हो दिल में,
तो जरूर निकलता है रस्ता।

शिक्षा ही एकमात्र रास्ता है,
जिसके द्वारा आप ज़िन्दगी के,
हर पहलू को देख सकते हैं।
Shiksha Quotes in Hindi

जिंदगी और समय विश्व के दो सबसे बड़े शिक्षक हैं,
जिंदगी हमें समय का सही उपयोग करना सिखाती है,
जबकि समय हमें जिंदगी की उपयोगिता बताता है।

शिक्षा एक सराहनीय चीज है,
पर समय-समय पर ये बात याद कर लेनी चाहिए,
की ऐसा कुछ भी जो जानने योग्य है,
उसे सिखाया नहीं जा सकता।

हस्ते हुए रो देता हु मैं,
जब स्कूल की मस्ती याद आती हैं,
क्या जबरदस्त दिन थे वो,
जब ज़िम्मेदारिया नहीं सिर्फ मस्ती थी।

जब व्यक्ति स्कूल या कॉलेज जाना बंद कर देता है,
और जिंदगी की कठिनाईयों का सामना करता हैं,
तो उसे शिक्षा के महत्व का असली ज्ञान होता हैं।
बुझने लगी हो आँखे तेरी, चाहे थमती हो रफ़्तार,
उखड़ रही हो साँसे तेरी, दिल करता हो चित्कार,
दोष विधाता को ना देना, मन में रखना तू ये आस,
रण विजयी’ बनता वही, जिसके पास हो ‘आत्मविश्वास।
शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति में ऐसी क्षमताओं का विकास करना है,
जिससे वह सूक्ष्मता एवं गहनता के साथ सोच विचार सके,
तथा बुद्धिमता के साथ साथ चरित्र का निर्माण इसका परम लक्ष्य हैं।
Quotes On Education in Hindi
युवा पीढ़ी को इस काबिल बनाना कि वो जीवन भर,
अपने आप को प्रशिक्षित करते रहें,
ये शिक्षा का असली उद्देश्य है।
बच्चों को शिक्षित किया जाना चाहिए,
पर उन्हें खुद को शिक्षित करने के लिए,
भी छोड़ दिया जाना चाहिए।
शिक्षा का मकसद कौशल और,
विशेषज्ञता के साथ अच्छे इंसान बनाना है,
शिक्षकों द्वारा प्रबुद्ध मनुष्य बनाये जा सकते हैं।
एक शिक्षित व्यक्ति वो है जिसने जान लिया है,
कि सूचना लगभग हमेशा ही अधूरी,
अक्सर गलत, भटकाने वाली।
शिक्षा और समय के महत्व को जो विद्यार्थी समझ लेता है,
उसे दुनिया की कोई ताकत सफल होने से नहीं रोक पाती हैं।
जिस शिक्षा से हम अपना जीवन निर्माण कर सकें,
मनुष्य बन सकें, चरित्र गठन कर सकें,
और विचारों का सामंजस्य कर सकें,
वही वास्तव में शिक्षा कहलाने योग्य है।
शिक्षा ज़िन्दगी की कठिनाइयों को,
आसान करने का काम करती है।
लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं,
जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं।
जब स्कूल में थे तब कुछ बातें समझ न पाते थे,
कॉलेज जाना चाहते थे तब कॉलेज का जिंदगी अच्छा लगता था,
अब कॉलेज आकर एहसास हुआ क्या हमने खोया है,
काश वो दिन फिर वापस आ जाए।
किसी विद्यार्थी की सबसे जरूरी,
विशेषताओं में से एक है प्रश्न पूछना ,
इसलिए विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने दीजिये।
जो लोग माता-पिता, गुरु और स्वामी की शिक्षा को,
स्वाभाविक ही सिर चढ़ाकर उसका पालन करते हैं,
उन्होंने ही जन्म लेने का लाभ पाया है।
शिक्षा राष्ट्रों की प्रतिरक्षा हैं,
अर्थात किसी भी राज्य की प्रतिरक्षा,
का प्रमुख साधन शिक्षा हैं।
Educational Thoughts in Hindi
स्कूल का ज्ञान एक झरना है,
जहाँ कुछ विद्यार्थी अपनी प्यास बुझाते है,
कुछ एक दो घूँट पिटे है,
और कुछ सिर्फ कुल्ला करते है।
पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता,
एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान,
ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम,
रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते हैं।
सफल और असफल लोग अपनी,
क्षमताओं में बहुत भिन्न नहीं होते हैं,
वे अपनी क्षमता तक पहुंचने के लिए,
अपनी इच्छाओं में भिन्न होते हैं।
खुश रहना है तो जिंदगी के फैसले अपनी परिस्थिति को देखकर ले,
दुनिया को देखकर जो फैसले लेते हैं वो दुखी ही रहते है।
हमेशा विद्यार्थी की तरह बने रहिए,
इतना बड़ा न बनिए कि आप प्रश्न न पूछ पाएं,
और न इतना जानकार भी नहीं कि नई चीजें सीख न पाएं।
शिक्षा का उद्देश्य एक खाली दिमाग,
को एक खुले दिमाग में बदलना है।
बच्चों को शिक्षित किया जाना चाहिए,
पर उन्हें खुद को शिक्षित करने के लिए,
भी छोड़ दिया जाना चाहिए।
शिक्षा एक ऐसा हुनर है,
जो न केवल रोजी रोटी कमाना सीखाती है,
बल्कि लाइफ को कैसे जीना है वह भी सिखाती है।
जीवन को सफल बनाने के लिए शिक्षा की जरूरत है,
डिग्री की नहीं। हमारी डिग्री है हमारा सेवा-भाव, हमारी नम्रता,
हमारे जीवन की सरसता। अगर यह डिग्री नहीं मिली,
अगर हमारी आत्मा जागरित न हुई, तो कागज की डिग्री व्यर्थ है।
एक अर्शे बाद किसी अजीज ने पूछा कि,
और बताओ कॉलेज और पढ़ाई कैसी चल रही है,
हमने भी मुस्कुरा कर कह दया जनाब,
बिल्डिंग वहीं खड़ी है और बस शिक्षा बिक रही है।
वह समाज कुकर्मों से मुक्त होता है,
जहाँ के नागरिक शिक्षित होते हैं।
Education Hindi Quotes
सुबह पढ़ो या रात को, हमेशा दिल में,
रखो इस बात को सफल बनाना है,
एक दिन अपने आप को।
औपचारिक शिक्षा आपके,
जीवन यापन के लिए काफी है,
लेकिन आत्म शिक्षा आपको,
भाग्यवान बनाती है।
अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है,
तो आप एक और गलती कर बैठते है,
आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है,
जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है।
हालात को ऐसा ना होने दे की आप हिम्मत हार जाएं,
बल्कि हिम्मत को ऐसा रखो की हालात हार जाए।
सीखने के लिए एक जूनून पैदा कीजिये,
यदि आप कर लेंगे तो आपका विकास कभी नहीं रुकेगा
संसार में ऐसी कोई भी,
समस्या नहीं है जो,
आपके मन की शक्ति से,
अधिक शक्तिशाली हो।
कोशिशों के बावजूद हो जाती हैं कभी हार,
होके निराश मत बैठना मन को अपने मार,
बढ़ते रहना आगे सदा हो जैसा भी मौसम,
पा लेती हैं मंजिल चीटियाँ भी गिर-गिर कर हर बार।
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही,
मनुष्य को सफलता की ओर ले जाता है।
जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।
शिक्षा वह गंगा है,
जिसमे सिर्फ डुबकी लगाने से ही ज्ञान प्राप्त नहीं हो जाता,
वल्कि सच्चे मन से डुबकी लगाने से ज्ञान प्राप्त होता है।
कर्तव्यों का बोध कराती अधिकारों का ज्ञान,
शिक्षा से ही मिल सकता हैं, सर्वोपरि सम्मान।
शिक्षा का ये मतलब नहीं है कि आपने कितना कुछ याद किया हुआ है,
या ये कि आप कितना जानते हैं इसका मतलब है,
आप जो जानते हैं और जो नहीं जानते हैं उसमें अंतर कर पाना।
शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है,
और शिक्षक अपने छात्रों के जीवन,
पर यी प्रभाव डालते हैं जिससे,
वह अपने जीवन में सफल होते हैं।
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है,
क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है।
अपनी विषेशताओं का प्रयोग करें,
जीवन में हर कदम पर प्रगति का अनुभव करोगे।
अभी को असली मंजिल पाना बाकी है,
इरादों का इम्तिहान बाकी है,
तोली है मुट्ठी भर जमीन,
अभी तोलना आसमान बाकी है।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा शिक्षा पर अनमोल विचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।