Dhoka Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए धोखा पर सुविचार लेके आए है। इस तरह की धोखा पर सुविचार आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Dhoka Quotes

कदम युही डगमगा गए,
सभालना हम भी जानते थे,
ठोकर लगी उस पत्थर से,
जिसे अपना समझते थे।

बड़ी मेहनत से मेरी दुनिया लुटाई होगी,
मेरी मोहब्बत की हस्ती मिटाई होगी,
ला तेरे पैरों में मरहम लगा दूँ,
मेरे दिल को ठोकर मारने में तुझे चोट तो आई होगी।

सारा दिन गुज़र जाता है खुद को समेटने में,
फिर रात को उसकी याद की हवा चलती है,
और हम फिर बिखर जाते हैं।

वो “मुझसे” ज्यादा चाहेगा इसे कुछ,
दिनों में ये भरम टूट जायेगा,
मैं ज़रूर याद आऊंगा उस बेवफा,
को जब ‘उसका’ साथ बेवजह उस,
से रूठ जायेगा।

माफ कर दिया हमने एक दूसरे को,
क्योंकि गलती हम दोनो की थी,
फर्क बस इतना था,
माफी मेने मांगी उसने नही।

जिंदगी इतनी मुश्किल ना होती,
अगर तुमसे मोहब्बत ना की होती,
हम इस तरह से बर्बाद ना होते,
अगर दिलरूबा तू बेवफा ना होती।

किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों,
ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है।

अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे,
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करें भूल तो हमारी थी,
जो बिना दिलवालों से ही दिल लगा बैठे।

वफा के नाम लेकर बेवफाई करने वाला कौन है,
आंखों के सामने ही लुट गई दुनिया,
फिर भी बता न पाए कि इस धोखेबाजी की गुनहगार कौन है।

धोखा’ ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी ‘सूरत’ नादिखे तो “दिखाई” कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।

इन आँखों में आँसू आये न होते अगर वो पीछे से “मुस्कुराये” न होते,
उनके जाने के बाद_बस यही गम रहेगा,
कि ‘काश’ वो हमारी ज़िन्दगी में आये न होते।

अब इश्क करने की जहमत नहीं करेंगे,
कई दफा धोखा है खा लिया,
वो रूठा हे तो रूठा ही रहने दो,
शायद उसे जरूरत से ज्यादा ही मना लिया।

न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
जो छोड़ गए हमें,
किस्मत ने कहा इसमें उनका कोई ‘कसूर’ नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।

रिश्तें टूट कर चूर चूर हो गये,
धीरे धीरे वो हमसे दूर हो गये,
हमारी खामोशी हमारे लिये गुनाह बन गई,
और वो गुनाह कर के बेकसूर हो गये।

जब साथ ही नहीं देना होता तो,
क्यों लोग प्यार में नाता जोड़ लेते हैं,
साथ जीने और मरने की कसमें खाकर,
बीच राह में धोखा देकर छोड़ देते हैं।

उनकी कमी से दिल मेरा उदास है,
पर मुझे तो आज भी उनके मिलने की आस है,
ज़ख़्म नही पर दर्द का एहसास है,
ऐसा लगता है दिल का एक टुकड़ा आज भी उनके पास है।

जिंदगी में एक पल भी सूकून ना पाया,
दुनिया की इस भीड़ में खुद को तनहा पाया,
तेरे दिये जख्मों को प्यार समझते रहे,
तेरे धोखे में आके किसी से दिल ना लगाया।

तेरे बिन टूट कर बिखर जाएंगे,
तुम मिल जाओ तो गुलशन की तरह खिल जाएंगे,
तुम ना मिली तो जीते जी मर जाएंगे,
तुम्हे जो पा लिया तो मर कर भी जी जाएंगे।
साथ जीने मरने का वादा करते थे जो वो आज हमसे नजरें तक नहीं मिलाते,
पहले ही बता दिया था उन्हें कि बड़ा नाजुक है दिल मेरा,
जिसे तोड़कर वो अब समेटने तक नहीं आते।
बड़े किस्मत वाले होते है वो लोग,
जिनको प्यार और दोस्ती में,
धोखेबाज़ी का शिकार नहीं बनना पड़ता है।
जब से प्यार में धोका खाया है,
हर हुस्न वालों से डर लगता है,
पहले अंधेरे की आदत नहीं थी मुझे,
अभी उजालों से डर लगता है।
साथ जीने मरने का वादा था,
मर के भी साथ न छोड़ने का वादा था,
सारी बातों से तू मुखर क्यूँ गयी,
ए सनम तू मुझे “धोका” दे कर चली गयी,
लोग सब बहुत अच्छे होते है बशर्ते,
हमारा वक्त अच्छा होना चाहिए।
Dhoka Quotes in Hindi
उसकी हर चाल समझता था मैं फिर भी धोखा खा गया,
इस कदर हुनर था उन्हें लूटने का कि,
मेरी आंखों का एक कतरा आंसू भी न छोड़ा उसने।
दिवारों” के पीछे क्या किरदार हूँ मै?
यह राज़ मेरे आंगन तक को नहीं पता है,
तुम बस इतना समझ लो इश्क मे “बरबाद” हो गया,
उसका नाम क्या था यह किसी और दिन बताएंगे,
तेरी बेवफाई का किस्सा जब जब याद आएगा,
मेरे तन बदन में एक आग सी भड़काएगा,
जो तूने किया कोई दुश्मन भी नहीं करता,
देख लेना एक दिन तू भी बोहत पछताएगा।
बड़ी हसीन थी जिंदगी,
जब ना किसी से मोहब्बत ना किसी से नफ़रत थी,
जिंदगी में एक मोड़ ऐसा आया मोहब्बत उससे हुई,
और नफ़रत सारी दुनिया से हो गयी।
आँखें तो देख सकती है फिर भी,
अक्सर धोखा खा जाती है,
अगर दिल ने धोखा खाया तो हैरानी कैसी,
दिल की आँखें थोड़ी होती है।
Relationship Dhoka Quotes
आंखों से आंसू नहीं रुक रहे,
और एक तू है के हस के बात कर रही है,
लहजे में माफी और आंखों में शरम तक नहीं,
ये एक्टिंग का कोर्स तू ला जवाब कर रही है।
अपनी आदत लगा कर तुम हमे तन्हा छोड़ गए,
हमसे हर रिश्ते नाते तोड़ गए,
शायद किसी और से दिल जोड़ गए,
गलती का एहसास हो तो आना उस मोड़ पर,
जिस मोड़ पर हमें उस रोज़ छोड़ गए।
Emotional Dhoka Quotes in Hindi
पल पल उसका साथ निभाते हम,
एक इशारे पे दुनिया छोड़ जाते हम,
समुन्द्र के बीच में पहुच कर फरेब किया उसने,
वो कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम।
माना धोखा तुम्हारा यह प्यार मेरे लिए,
हम इस धोखे में भी खुश थे,
तुम्हारे झूठ में बसी थी दुनिया मेरी,
अब सच्चाई सामने है फिर भी उससे नजरे नहीं मिला पाते।
उन्होंने हमे आजमाकर देख लिया,
एक धोका हमने भी खाकर देख लिया,
क्या हुआ हम हुए जो उदास,
उन्होंने तो अपना दिल बेहलाके देख लिया।
टुटा हो दिल तो दुःख होता है,
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है,
दर्द का अहसास तो तब हो,
और उसके दिल में कोई और होता है।
तेरे आसुओं को गिरने से मेने रोका,
सब सुलझाना चाहा तो तूने टोका,
कुछ दिनों के लिए में दूर क्या हुआ,
मुखौटे के पीछे के सांप ने दे दिया धोखा।
लम्हा लम्हा सांसे ख़तम हो रही है,
जिंदगी मौत के पहलू में सो रही है,
उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह,
वो तो जमाने को दिखाने के लिए रो रही है।
Love Dhoka Quotes in Hindi
धोखा दिया था जब तूने मुझे,
जिंदगी से मैं नाराज था,
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं,
मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था।
हम वाकिफ थे उसकी हर आदतों से,
मगर मासूमियत ने उसकी कत्ल हर बार किया,
गैरो की शिकायत क्या करते, जब अपनो ने ये हाल किया,
मशरूफ रहे हम इश्क में जिनके, कत्ल मेरा उसने हर बार किया।
मोहब्बत की दुनिया में आकर तो देखो,
किसी से दिल लगा कर तो देखो,
समझ जाओगे की दर्द क्या होता है,
कभी इश्क में ठोकर खाकर तो देखो।
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं।
धोखेबाज तो थी वो झूठी भी थी,
अक्सर कहती थी मेरा दिल पत्थर का है,
मैंने निकालकर फैंका तो टूट कर बिखर गया।
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही।
इस अदा से नजरंदाज किया,
उन्होंने सब कुछ फिर तबाह किया,
फूल डाली पर बस खिलने को थे,
उसने गजरे में उसको सजा लिया,
वैसे तो वो मेरे बगीचे की शान थी,
उसने जमींदारों से रिश्ता बना लिया।
वो तो एक बार धोखा देकर चले गए,
वो आएँगे एक दिन कह कह कर,
ना जाने हमने कब से इस दिल को धोखे में रखा है।
Friendship Dhoka Quotes
धोखा देकर ऐसे चले गए,
जैसे कभी जानते ही नहीं थे,
अब ऐसे नफरत जताते हो,
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे।
कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला,
शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला।
धोखा देती है शरीफ चेहरों की चमक अक्सर,
हर कांच का टूकड़ा हीरा नहीं होता।
मेरा दिल धोखा खा कर भी नहीं समझा,
अनजान पायलों की छम छम सुनते ही,
कहता है वो आ गई।
मुँह पर “कड़वा” बोलने वाले लोग कभी ‘धोखा’ नहीं देते,
डरना तो मीठा बोलने वालों से चाहिए,
जो दिल में नफरत पालते हैं और वक़्त के साथ बदल जाते हैं,
शीशा ‘कमज़ोर’ बहुत होता है मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है।
मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गये,
ना सोचा ना समझा खफा हो गये,
दुनिया में किसको हम अपना कहें,
अगर तुम ही बेवफा हो गये।
ख़ामोशी से दिल जला करते है,
नफरतों में हम पला करते है,
उसको क्या ही फ़र्क पड़ेगा,
जो किसी गैर की पीठ मला करते हैं।
धोखा ठंडे पानी की बौछार की तरह होता है,
जैसे भी बंद आँखों पर पड़ता है,
आँखें खुली की खुली रह जाती है।
लोग कहते है प्यार मे धोखा मिलता है,
पर जो कहते है वो मेरे सनम को नही देखा।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा धोखा पर सुविचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।
dhoka quotes
dhoka quotes in hindi
relationship dhoka quotes
emotional dhoka quotes in hindi
dhoka quotes hindi
quotes on dhoka
quotes on dhoka in hindi
love dhoka quotes in hindi
relationship dhoka quotes in hindi
relationship dhoka quotes in urdu
dhoka dena quotes
pyar me dhoka quotes
friendship dhoka quotes
quotes on dhoka in love
dosti me dhoka quotes
broken heart dhoka quotes in english
fake friendship dhoka quotes