Depression Quotes in Hindi : आज के इस लेख में आपके लिए तनाव पर अनमोल विचार लेके आए है। इस तरह की तनाव पर अनमोल विचार आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Depression Quotes in Hindi

चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।

चिंताएं, परेशानियां, दुख और तकलीफें,
परिस्थितियों से लड़ने से दूर नहीं हो सकती,
वे दूर होंगी अपनी अंदरूनी कमजोरी दूर करने से,
जिसके कारण वे सचमुच में पैदा हुई हैं।

किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम,
एक तुम्ही को चाहा है और तुमसे ही दूर है हम।

हम क्या उम्मीद करते अंजान लोगो से,
जब मुसीबत के समय हमारे अपनों ने ही हमारा साथ छोड़ दिया।

बहुत तकलीफ होती है,
जब समझने वाला भी,
आपकी तकलीफ ना समझे।

बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में,
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं,
अगर याद करना फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं।

सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा,
अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो,
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा।

वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उम्र आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उम्र ना हो।

अगर आप बार-बार Depression के शिकार हो जाते हैं,
तो आपको जिंदगी में बड़े बदलाव लाने चाहिए,
क्योंकि ऐसा किये बिना Depression की,
परेशानी आपका पीछा नहीं छोड़ने वाली।

सब एक दरवाजा बंद होता है,
तो दूसरा खुल जाता है,
लेकिन अक्सर हम उस बंद दरवाजे को,
इतने अफसोस के साथ देखते हैं,
कि खुले दरवाजे को नहीं देख पाते।

भीड़ में अकेला रहा तू शोर में खामोश रहा तू,
खुशियों में गम छुपाता रहा तू यूं जिंदगी से कैसे हार गया तू।

वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उम्र आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उम्र ना हो।

अब ना किसी का दिल दुखायेंगे,
अब ना किसी पर हक़ जताएंगे,
अब यूही खामीश रहकर,
ये दी पल की जिंदगी बिताएंगे।

अभी की पीढी की सबसे बड़ी खोज य़ह हैं,
कि अगर इंसान अपना एटिट्यूड बदल दे तो,
वह अपनी लाइफ बदल सकता है।

न जाने कौन टूटकर रोया,
यादें, ख्वाहिशें, ख्वाब या अरमान,
कल रात धड़कनों में,
सिसकियों का शोर बहुत था।

आरजू नहीं के ग़म का TOOFAN टल जाये,
फ़िक्र तो ये है तेरा DIL न बदल जाये,
भुलाना हो अगर मुझको तो एक EHSAAN करना,
दर्द इतना देना कि मेरी JAAN निकल जाये।

जब अकेले हो तो आंसुओं का बोझ उतार दो,
आंसुओं के समंदर को कंधे का भार दो,
मत रोको अंदर के सूनेपन को,
कभी समझो कुछ और कभी समझाओ अपने मन को।

चील की ऊंची उड़ान देखकर चिड़िया कभी भी डिप्रेशन में नहीं आती,
वह अपने अस्तित्व में मस्त रहती है,
मगर इंसान, इंसान की ऊंची उड़ान देखकर बहुत जल्दी डिप्रेशन में आ जाते हैं,
तुलना से बचें और आनंदित रहें।
Sadness Depression Quotes in Hindi
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे,
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा,
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पागल ना होगा।
आप अगर सालों से खुद की निंदा कर रहे हैं,
और इसमें काम नहीं किया,
एक बार खुद की सराहना करने की कोशिश कीजिए,
हो सकता है काम बन जाए।
यदि आपको एक घंटे के लिए ख़ुशी चाहिए,
नींद लीजिये यदि आपको एक दिन के लिए ख़ुशी चाहिए,
फिशिंग पे जाइए. यदि आपको एक साल के लिए ख़ुशी चाहिए,
विरासत में सम्पत्ति पाइए यदि आप जीवन भर के लिए,
ख़ुशी चाहते हैं तो, किसी की मदद करिए।
Depression Cry Quotes in Hindi
मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं,
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं,
मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में,
ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं।
हँसते हुए चेहरों का यह मतलब नहीं है,
कि उन्हें कोई दुःख नहीं है,
बल्कि इसका मतलब यह है,
कि वे उस दुःख से लड़ना जानते हैं।
क्या PYAR में सोचा था क्या प्यार में पाया हैं,
तुझको मिलाने की CHAHAT में खुद को मिटाया हैं,
इस पर भी KOI इलज़ाम ना तुझ पर लगाया हैं,
मेरी ही ख्वाईशो ने आज MUJHE अर्थी पर सुलाया हैं।
डिप्रेशन में मैदान छोड़ने से बेहतर है,
एक कोशिश और करने की,
क्या पता आपकी यह कोशिश जिंदगी का,
सबसे बेहतर परिणाम लेकर आए।
जब कोई नहीं था ख़ुद ने ही ख़ुद को सहलाया,
बस यूं समझ लो अंधेरों ने ही उजियारा फैलाया।
Depression Frustration Quotes in Hindi
ज़िन्दगी को खुद को मायूस नहीं करने दें,
हर कोई जहाँ वो आज पहुंचा है उसे वहां से शुरू करना पड़ा था जहाँ वो था।
कुछ लोग जिंदगी से तो चले जाते है,
मगर दिल से कभी नहीं जा पाते है।
माना कि TUJHKO मै हासिल ना कर सका,
MOHABBAT थी तुझसे बयां ना कर सका,
लेकिन किसी को पा लेना ही MOHABBAT नहीं होता,
चाहे मै तेरे KAABIL ना बन सका।
दिल तेरी याद में आहें भरता है,
मिलने को पल-पल तड़पता है,
मेरा यह सपना टूट न जाएँ कहीं,
बस इसी बात से दिल डरता है।
दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।
कोई भी हार आखिरी नहीं होती है,
हर हार हमें बताती है कि क्या कमी रह गयी थी,
ताकि इस बार उस गलती को सुधारकर आप जीतने में पूरी ताकत लगा दो।
मत कर कोशिशे मेरे अजीज,
मेरे दर्द को समझने की,
तू इश्क़ कर, फिर चोट खा,
फिर लिख दवा मेरे दर्द की।
यदि आप जानबूझ कर जितना आप हो सकते हैं,
उससे कम होने का प्लान करते हैं,
तो मैं आपको चेतावनी देता हूँ,
कि आप अपनी बाकी की ज़िन्दगी नाखुश रहेंगे।
Love Depression Quotes in Hindi
हम खुश हैं कम से कम कोई हमारी बात तो करता है,
वो बुरा कहता है तो क्या, कम से कम कोई याद तो करता है।
लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि,
आप खुश है या उदास, लोग तो बस ये देखते हैं,
कि आप उन्हें कितना खुश रख सकते हैं।
दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है,
रह रह कर इसमें चुभता कौन है,
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना,
देखते है इस बार पहले टूटता कौन है।
यदि आप जानबूझ कर जितना आप हो सकते हैं,
उससे कम होने का प्लान करते हैं,
तो मैं आपको चेतावनी देता हूँ,
कि आप अपनी बाकी की ज़िन्दगी नाखुश रहेंगे।
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा,
अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो,
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा।
जब जिम्मेदारियों का भार कंधे पर आने लगता हैं,
तो एक गलती होने पर ही इंसान डिप्रेशन में पड़ने लगता हैं।
खुदा तुझसे एक FARIYAAD करता हूं,
उसे खुश रखना जिसे मैं PYAR करता हू,
वही मेरी ZINDAGI की हर खुशी है,
जिसके कदमों में SAZDA दिन में सौ बार करता हूं।
वो करने के साथ शुरुआत करिए जो ज़रूरी है,
फिर वो करिए जो संभव है,
और अचानक ही आप असम्भव करने लगेंगे।
Depression Silence Quotes in Hindi
दिन भर भटकते रहते है अरमान तुझसे मिलने के,
ना दिल ठहरता है ना इंतज़ार रुकता है।
आप अगर सालों से खुद की निंदा कर रहे हैं,
और इसमें काम नहीं किया,
एक बार खुद की सराहना करने की कोशिश कीजिए,
हो सकता है काम बन जाए।
जिसे तुम्हारी परवाह नहीं, उसके बारे में,
सोचकर अपनी जिंदगी क्यों तबाह कर रहे हो,
उठो, और अपनी जिंदगी के लक्ष्य को पाने के लिए दोगुनी मेहनत करो।
इतना आसान नहीं है, अपने ढंग से जिंदगी जी पाना,
अपनों को भी खटकने लगते है जब अपने लिए जीने लगते हैं।
आईने के सामने खड़े होकर मैंने खुद से माफी मांग ली,
सबसे ज्यादा अपना ही दिल दुखाया है मैंने दूसरों को खुश करते करते।
जिंदगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
दर्द मे अकेले है और ख़ुशी मे सारा जमाना है।
जीतने वाले के लिए हार शब्द के कोई मायने नहीं होते,
वह या तो जीतता है या फिर सीखता है,
फिर उस सीख से दोबारा जीतने के लिए कड़ी मेहनत करता है।
चिंता ऐसी डाकिनी काट कलेजा खाय,
वैद बेचारा क्या करे कहा तक दवा लाये।
मत खोल मेरी किस्मत की किताब को,
हर उस शख्श ने दिल को दुखाया है जिस पर मुझे नाज़ था।
जब आप किसी बात को जरूरत से ज्यादा महत्व देने लगते हैं,
तब हीं Depression आप पर आक्रमण करता है।
मैने आज तक हर रिश्ते दिल,
से और सच्चाई से निभाये हैं,
लेकिन मिला कुछ भी नहीं,
आंसुओ के सिवा।
जब इंसान बार-बार हार का सामना करने लगता हैं,
तो वह अक्सर तनाव में रहने लगता हैं।
जब कोई आपसे पूछता है कि क्या आप ठीक हैं,
और अपने जीवन की हर छोटी-बड़ी बात पर रोना चाहते हैं,
तो ऐसा महसूस होता है,
क्योंकि आप जो कुछ भी कहते हैं,
वह सिर्फ “मैं ठीक हूं।
Depression से बचे रहने का सबसे अच्छा तरीका है,
खुद को व्यस्त रखना और लोगों के साथ समय बिताना।
समस्याओं का हल तभी निकलेगा जब आपका मन शांत होगा,
अशांत मन से आप कोई भी समस्या नहीं सुलझा सकते।
जिनको आपकी कद्र ना हो,
उनके साथ जबरदस्त रहने से अच्छा है,
उन्हें इज्ज़त के साथ छोड दिया जाए।
जिन रिश्तों को आपकी मौजूदगी से परहेज़ होने लगे तो,
वह से मुस्करा कर चले जाना ही बेहतर होता है।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Romantic Love Quotes in Hindi
- Best Friend Quotes in Hindi
- God Quotes in Hindi
- Waqt Quotes
- Breakup Quotes in Hindi
- Sorry Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा तनाव पर अनमोल विचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।