120+ Death Quotes in Hindi — मृत्यु कोट्स हिंदी में

Death Quotes in Hindi : आज के इस लेख में आपके लिए मृत्यु कोट्स हिंदी में लेके आए है। इस तरह की मृत्यु कोट्स हिंदी में आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।

Death Quotes in Hindi

death quotes in hindi 

मौत को तो मैंने कभी देखा नहीं,
पर वो यकीनन बहुत खूबसूरत होगी,
कमबख्त जो भी उससे मिलता है,
जिंदगी जीना ही छोड़ देता है।

sad death quotes in hindi

मौत एक चुनौती है जो हमें बताती है,
कि समय बर्बाद करने की बजाए,
आप एक दूसरे को बताओ कि,
आप उनसे कितना प्यार करते हो।

rip quotes in hindi

यदि इंसान के शरीर और उसके विचारों के,
बीच की तुलना की जाए तो विचार,
मानव शरीर से अधिक समय,
तक जीवित रह सकता है।

quotes on death in hindi

मृत्यु के कुछ समय पहले स्मृति साफ हो जाती है,
जन्मभर की घटनाएँ एक – एक कर सामने आती हैं,
समय की धुंध बिल्कुल उन पर से हट जाती है।

friend death quotes in hindi

धन इंसान को जानलेवा बीमारी से ज़रूर बचा सकता है,
परन्तु मौत से तो आपको धन भी नहीं बचा सकता।

मृत्यु का दूत अंधा और बहरा है,
यदि उसके नेत्र और कान होते तो,
जगत में बहुत से विनाश के हृदयवेधक दृश्य न दिख पड़ते।

मौत इंसान में भेदभाव नहीं करती फिर चाहे,
वो इंसान अमीर हो या फिर गरीब एक दिन सभी को आती है।

rip quotes hindi

हर इंसान का अंत एक जैसा ही होता है,
फर्क सिर्फ होता है कि कैसे वो जिंदगी जिआ और कैसे मरा।

death sad quotes in hindi

सबसे आसान रास्ता है कि,
अपनी अंतरात्मा के ख़िलाफ़ कुछ न करें,
इस रहस्य से हम जीवन का आनंद ले सकते हैं,
और मृत्यु से भय नहीं रहेगा।

sister death quotes in hindi

मंजिल तो तेरी यही थी बस,
ज़िन्दगी गुज़र गई तेरी यहां आते आते,
क्या मिला तुझे इन दुनिया वालों से ?
अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते।

death thought in hindi

कितना अकेला सा वह शख्स था,
मां को खोकर और अकेला हो गया है,
एक वही सहारा थी उसके जीने का,
रब ने उससे उन्हें भी छीन लिया है।

bhai death quotes in hindi

सभी व्यक्तियों को सजा से डर लगता है,
सभी मौत से डरते हैं,
बाकी लोगों को भी अपने जैसा ही समझिए,
खुद किसी जीव को ना मारें और दूसरों को भी ऐसा करने से मना करें।

death motivational quotes in hindi

बना लो चाहे कितने भी महल संग मर्मर के,
पत्थरों से आखिर में मिलना,
तो सब को मिटटी में ही है।

die quotes hindi

जब भी मैं मरूं मैं चाहता हूँ कि मुझे,
अच्छी तरह जानने वाले मेरे बारे में कहें,
कि मैंने हमेशा काँटे को उखाड़कर जहाँ,
फूल उग सकता है वहाँ फूल रोपा है।

death status in hindi

ईश्वर ने इंसान को अमर नहीं बनाया क्यूंकि,
अमर इंसान राक्षश से भी हानिकारक बन जाता।

rip status in hindi

एक बार आके सीने से लगा लो ना पापा,
नहीं लगता कुछ आपके बिना अच्छा,
बस एक बार तो वापस आ जाओ ना पापा।

sad death quotes hindi

मौत उसकी मुक्तिदाता है जिसे स्वतंत्रता मुक्त नहीं कर सकती,
उसकी चिकित्सक है जिसे दवाएँ ठीक नहीं कर सकती,
और उसे सुकून देने वाली हैं जिसे वक्त दिलासा नहीं दे सकता।

death caption in hindi

मृत्यु तो प्रभु का आमंत्रण है,
जब वह आए तो द्वार खोलकर उसका स्वागत करो,
और चरणों में हृदय-धन सौंप अभिवादन करो।

जिन्दगी जख्मो से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो।

हाथ पकड़कर दादा ने मुझे चलना,
सिखाया हर कठिनाइयों में मुझे संभलना,
सिखाया शायद मुझे अकेला छोड़कर,
जाना ही था उनको इसीलिए तूफ़ानों से,
अकेले टकराना सिखाया।

आपके पिता आपके एक उल्लेखनीय मित्र थे,
उनका निधन हम सभी के लिए दुखद समाचार है,
हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे।

Sad Death Quotes in Hindi

जो किसी को अपने सामने खड़ा नहीं होने देते,
उन्हें याद रखना चाहिए,
कि अगर मौत आएगी तो वह लेट हो जाएगा।

उनके निधन का सुनकर बहुत दुःख हुआ,
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और,
उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।

जो अपने आगे किसी को खड़ा तक नहीं,
होने देते याद रखना मौत,
आएगी तो लेटा कर जाएगी।

Rip Quotes in Hindi

आपकी माताजी के निधन पर हमें बहुत अधिक पीड़ा हुई,
हम हमेशा आपकी माँ को अपने परिवार का हिस्सा मानते है,
उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से निवेदन करते है।

मेरे पास शब्द नहीं हैं, दुःखद दिन यह वास्तव में उन सभी को सिखाता है,
जो सोचते हैं कि हमारे पास बहुत समय है और उन चीजों में देरी कर रहे है,
जो वे करना चाहते हैं, जीवन बहुत अप्रत्याशित और नाजुक है।

Quotes On Death in Hindi

आपकी दादी माँ उन सभी के लिए एक आशीर्वाद थी,
जो कभी उनसे मिले और उनके जीवन का हिस्सा थे,
आपकी दादी माँ के निधन का मुझे बहुत दुःख है।

बहुत याद आ रही हैं आज आपकी,
आ कर मुझे भी साथ ले जाओ ना पापा,
बहुत वक्त हुआ आपसे बात किये हुए।

भारी मन के साथ कहना पड़ रहा है श्रीमान आज हमारे बीच नहीं रहे,
ईश्वर उनके परिवार को यह दुःख को सहने की शक्ति दे,
भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

पहले ज़िन्दगी छीन ली मुझसे,
अब मेरी मौत का फायदा उठती है,
मेरी कब्र पे फूल चढ़ाने के बहाने,
वो किसी और से मिलने आती है।

चले गए दादा दूर कौन कम दूरी करेगा,
मेरी अधूरी ख़्वाहिश को कौन पूरी करेगा,
मेरे लिए भगवान से भी लड़ जाते थे,
कौन मेरे दादा की कमी पूरी करेगा।

Friend Death Quotes in Hindi

आप बारिश से बच सकते हैं बरसात से नहीं,
उसी तरह आप बीमारी से बच सकते मौत से नहीं।

कृपया मेरी गहरी संवेदना स्वीकार करें,
और जानें कि हम सब आपसे प्यार करते हैं,
कृपया अपनी दादी माँ को ख़ुशी ख़ुशी विदा करे।

अपने आप को मारने के झंझट में न पड़ें,
क्योंकि आदमी जब तक अपने आप को मारता है,
तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।

अपमानित होके जीने से अच्छा मरना है,
मृत्यु तो बस एक क्षण का दुःख देती है,
लेकिन अपमान हर दिन जीवन में दुःख लाता है चाणक्य।

मेरे‍ लिए दादाजीदादागिरी पर उतर आते थे,
गलती पर भी मेरी तरफदारी पर उतर आते थे,
दादा के साथ गुज़रा वक्त याद बहुत आता है,
वो मेरी ज़िद के लिए ख़रीदारी पर उतर आते थे।

श्रीमान का आकस्मिक निधन बहुत ही दुःखद घटना है,
ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें व,
परिजनों को यह कष्ट सहन करने की ताक़त दे,
भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

Brother Death Quotes in Hindi

गुजरे हुए कल को जाने दीजिये भविष्य को जाने दीजिये,
वर्तमान को भी जाने दीजिये और अपने अस्तित्व की,
सीमाओं से बाहर झाँक कर देखिये जब आपका मन पूरी तरह आजाद होता है,
तो आप जीवन मृत्यु को उसके सही स्वरूप।

जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है,
जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना,
इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो।

दादा जी क्यों तुम इतने दूर चले गए,
पोते का अपने क्यों हाथ छोड़ चले गए,
आप कहते थे आपकी आंखों का नूर हूँ,
क्यों आँखों का फिर छोड़ नूर चले गए।

हम उम्र बढ़ने बीमारी और मृत्यु के शिकार नहीं हैं,
ये सीनरी का हिस्सा हैं सिद्ध पुरुष नहीं हैं,
जिनमे कोई बदलाव नहीं आता,
यह सिद्ध पुरुष आत्मा है सनातन अस्तित्व की अभिव्यक्ति।

तुम उसके लिए शोक करते हो जो शोक करने के योग्य नहीं हैं,
और फिर भी ज्ञान की बाते करते हो,
बुद्धिमान व्यक्ति ना जीवित,
और ना ही मृत व्यक्ति के लिए शोक करते हैं।

अचानक हुई इस आकस्मिक,
घटना के लिए हमें खेद है,
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं,
भगवान दिवंगत आत्मा को,
शांति प्रदान करें।

इस बात को याद रखना की मैं बहत जल्द मर जाऊँगा,
मुझे अपनी ज़िन्दगी के बड़े निर्णय लेने में सबसे ज्यादा मददगार होता है,
क्योंकि जब एक बार मौत के बारे में सोचता हूँ,
तब सारी उम्मीद सारा गर्व।

जिस दिन आप ने सोच लिया कि आपने ज्ञान पा लिया है,
आपकी मृत्यु हो जाती है क्योंकि अब ना कोई आश्चर्य होगा,
ना कोई आनंद और ना कोई अचरज अब आप एक मृत जीवन जियेंगे ओशो।

Miss You Brother Quotes After Death in Hindi

सभी व्यक्तियों को सजा से डर लगता है,
सभी मौत से डरते हैं बाकी लोगों को,
भी अपने जैसा ही समझिए खुद किसी जीव को,
ना मारें और दूसरों को भी ऐसा करने से मना करें।

आपके इस कष्टमय और कठिन समय में,
मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं,
अपने हौसले को बनाए रखें,
ईश्वर जो भी करता है,
मृत आत्मा को शांति प्रदान करें।

आपके भाई के चले जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है,
वह वास्तव में बहुत अच्छे इंसान थे,
मैं उन्हें अपनी दैनिक प्रार्थनाओं में शामिल करूंगा।

जब तक आपका शरीर स्वस्थ्य और नियंत्रण में है,
और मृत्यु दूर है अपनी आत्मा को बचाने कि कोशिश कीजिये,
जब मृत्यु सर पर आजायेगी तब आप क्या कर पाएंगे चाणक्य।

ज़िंदगी तेरे पहलू में गुज़रने को यूँ बेताब थी,
कमबख़्त नादानी में मौत को गले लगा बैठी।

तुम जब पैदा हुए थे तब तुम रोए थे,
जब कि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था,
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए,
और तुम जश्न मनाओ।

जन्म और मृत्यु का कोई ऐसा इलाज नहीं है,
जिससे मध्यांतर का आनंद उठाने को बचा जा सके,
वह अँधेरी पृष्ठभूमि जिसकी आपूर्ति मौत करती है,
अपनी परिपूर्ण शुद्धता में जिंदगी के नाजुक रंगों को बाहर लाती है।

कोई भी मरना नहीं चाहता यहाँ तक कि वे लोग भी जो स्वर्ग में जाते हैं,
वे भी वहाँ जाने के लिये मरना नहीं चाहते,
और फिर भी मौत वह मंजिल है जिसे हम सभी को तय करना है,
आज तक कोई इससे नहीं बच सका,
और यह ऐसी ही है जैसा इसे होना चहिये,
क्योंकि मौत बहुत हद तक जिंदगी की एकमात्र सबसे अच्छी खोज है,
यह जिंदगी को बदलने वाली चीज़ है यह पुराने को हटाकर नये के लिये रास्ता बनाती है।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा मृत्यु कोट्स हिंदी में आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।