Daughter Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए लेके आए है बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों लेके आए है। इस तरह के बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों

बिन बिटिया के कैसे बसेगा घर-परिवार,
कैसे आएगी खुशियाँ कैसे बढेगा संसार,
गर्भ से लेकर यौवन तक बस उस पर,
लटक रही है हरदम तलवार।

घर के आंगन को महकाती है बेटियाँ,
माँ बाप को दुःख हो तो सह नही पाती है बेटियाँ,
धन दौलत नही सिर्फ घर का सुख ही चाहती है बेटियाँ।

निश्चित रूप से, एक पिता का अपनी बेटी के लिए,
प्यार फरिश्तों की तरह पवित्र और सर्वोत्तम होता है,
ऐसा कुछ जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।

उस घर की पहचान बनान वाली,
जिस घर से कौन कहता है कि बेटियां,
पराई है रसोई की महक,
और मां की चहक से,
पड़ोसी भी जान जाते हैं,
कि घर बेटी आयी हुई है।

एक पिता ने क्या खूब कहा,
की मुझे इतनी फुर्सत कहाँ मैं तक़दीर का लिखा बदल सकू,
बस मेरी बेटी की मुस्कुराहट देखकर समझ जाता हूँ,
कि मेरी तकदीर बुलंद है।

मेरे घर की है यह नन्ही कली,
मेरी तमन्नाओं के फूलों से है यह खिली,
किस्मत वाला हूं जो यह मुझको मिली,
मेरे जीवन में बंध गई खुशी की लड़ी।

खिलखिलाती कलियों सी हैं बेटियां,
परिवार के दर्द को समझती हैं बेटियां,
घर का सूना आंगन रोशन करती हैं बेटियां,
आज हैं लड़के तो, आने वाले कल का सूरज हैं बेटियां।

बेटी कुछ भी मांगे तो बिना सोचे लाकर दे देना,
क्योंकि शादी के बाद आप कुछ भी दोगे,
तो उसके शब्द यहीं होंगे इसकी क्या जरूरत थी पापा।
Beti Quotes In Hindi

बेटियाँ खुदा की दी हुई बरकत होती है,
बहुतो के लिए बेटियाँ जहमत होती है,
खुशनसीब है वो जिनके पास बेटियाँ है,
माँ-बाप के लिए बेटियाँ रहमत होती है।

सदा मुस्कुराती रहो तुम,
आज़ाद चिड़िया की तरह चह चहाती रहो तुम,
मेरे घर की रौनक बेटियों से है,
मेरी बेटियों सदा मुस्कुराती रहो तुम।

जब जब बेटी का चेहरा देखते हैं,
सुकून का भाव महसूस करते हैं,
मेरे घर भी देवी का जन्म हुआ,
हम सदा गर्व से कहते हैं।

प्यारी सी मुस्कान,
अलग सी पहचान,
हर रिश्ते में डाल देती है ये जान,
तभी तो पिता से होता नही,
आसानी से इनका कन्यादान।

बेटी की मुस्कान के बिना ना महकता घरौंदा,
बेटी बनती है सदा संस्कारों का परिंदा,
दोगे आगे बेटी को भी यह खुला आसमान,
बेटों संग फिर बेटियां भी बढ़ाएंगी परिवार का नाम।

कौन कहता है बेटियाँ पराई होती है,
बेटियाँ घर की रौनक होती है,
अरे जरा जाकर पूछो उनसे,
जिनकी कलाई आज भी सुनी है।

ये ससुराल है बिटिया यहाँ गलती की सजा दी जाती है,
मायका नहीं जहां पर गलती करने पर भी बाप गले से लगा लेता है।
बेटी के लिए दो शब्द

घर के आंगन को महकाती है बेटियां,
माँ बाप को दुःख हो तो सह नही पाती है बेटियॉं,
धन दौलत नही सिर्फ,
घर का सुख ही चाहती है बेटियाँ।

पिता से ज्यादा प्यार करने वाला,
इंसान दुनिया में कोई नहीं होता,
लाख गलती करने पर भी,
लड़की ‘पिता की शहजादी’ ही रहती है।
दहेज की प्रथा रोकने में पहली आवाज़ खुद की होना जरुरी है,
न दहेज देंगे, न कोई ले पायेगा,
न ही किसी बेटी को दहेज़ की आग में जलना पड़ेगा।
बिना बताए अपनी बेटी के मन की बात को जान जाता है,
एक पिता ही होता है जो अपनी बेटी के सारे गम ले लेता है।
बेटा तब तक अपना है जब तक उसे पत्नी नही मिल जाती,
बेटी तब तक अपनी है जब तक जिंदगी खत्म नही हो जाती।
बेटा मेरा जब तक है,
जब तक उसके पास पत्नी नहीं आ जाती,
पर मेरी बेटी तब तक मेरी बेटी है,
जब तक मेरे जीवन की रेलगाड़ी,
पटरी से नहीं उतर जाती।
एक बेटा तब तक एक बेटा है,
जब तक अविवाहित है,
पर एक बेटी जीवन भर एक बेटी होती है।
जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाॅं भी घर में उजाला करती है।
Daughter Quotes In Hindi
ख्वाबों के पंख के सहारे उड़ने को तैयार हूं,
मैं हूँ एक बेटी,
आसमान की बुलंदियों को छूने के लिए तैयार हूँ।
सौभाग्य से मिलती हैं बेटियां,
प्रेम से संवरती हैं बेटियां,
अधरों पर मुस्कान लाती हैं बेटियां,
माता-पिता का आत्म सम्मान हैं बेटियां।
एक पिता तब तक अधूरा है,
जब तक वह अपनी सबसे महत्वपूर्ण रचना,
यानि अपनी बेटी को सफल होते न देख ले।
रीत ये बड़ी कठोर है,
ज़माने की जिस बेटी को पिता ने पलकों पर,
बैठा कर पाला होता है,
उसी को शादी के बाद नज़रों से दूर करना पड़ता है।
एक लड़की भगवान की शक्तिशाली रचना है,
अगर वह दुनिया बना सकती है,
तो नष्ट करने भी ताकत रखती है।
अपने की घर की शाखाओं पर,
परिंदों की तरह आती है,
उड़कर एक दिन ये कहीं,
दूर चली जाती हैं।
जब मैं घर जाता हूं,
तो मेरी बेटी दौड़कर दरवाज़े पर आ जाती है,
और मुझे गले से लगा लेती है,
उस दिन जो भी कुछ हुआ होता है,
सब पिघल जाता है।
जिस घर मे बेटियां पैदा होती है,
उस घर का पिता राजा होता है,
क्योंकि पारियां पालने की औकात,
हर किसी की नही होती है।
मेरा पुत्र तभी तक मेरा है,
जब तक उसका विवाह नहीं होता,
किन्तु मेरी पुत्री आजीवन मेरी हैं।
बिटिया के लिए दो शब्द
मैं अपनी बेटी के लिए जो सबसे ज्यादा चाहता था,
वह यह कि वह जो भी करे,
अपने आत्मविश्वास के साथ करे।
उसकी मुस्कान मुझे मुस्कान देती है,
उसकी हंसी मुझे हंसी देती है,
उसका दिल शुद्ध और सच्चा है,
इन सबसे ऊपर मुझे गर्व है कि वह मेरी बेटी है।
एक नहीं दो दो घरों की शान होती हैं बेटियां,
स्नेही, प्रेम, श्रद्धा से परिपूर्ण होती हैं बेटियां,
अपनों में मेल जोल बढ़ाती हैं बेटियां,
परिवार के सम्मान को बढ़ाती हैं बेटियां।
जिस घर मे होती है बेटियां,
रौशनी हरपल रहती है वहां,
हरदम सुख ही बरसे उस घर,
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ।
बेटियों के पास भी पंख होते है,
कभी उनके अरमान देखों,
एक मौका और थोड़ा सा हौसला दो,
फिर उसकी ऊँची उड़ान देखो।
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से अनजान हैं बेटी।
बेटियां जहाँ जाती है वही खुशियां ले आती है,
बेटियां नसीब भी उनको होती है,
जो बेटियों की अहमियत जानते है।
अपने सपनों को अधूरा छोड़,
बेटी का हर ख़्वाब पूरा लरता है,
कोई लड़का नहीं कर सकता उस लड़की के लिए,
ऐसा जो उसका बाप करता है।
हर चेहरे की मुस्कान है बेटी,
हां, सच तो है कि मेहमान है बेटी,
चली जाती है बनने उस घर की पहचान,
जिस घर से सदा अनजान रहती है बेटी।
एक बेटी अतीत की सुखद यादें,
वर्तमान के हर्षित क्षण और,
भविष्य की आशा और वादा है।
बिन पंख होते हुए भी प्यारी बिटिया,
अपने पापा की बगिया से एक दिन उड़ ही जाएगी।
Betiya Quotes In Hindi
जिंदगी में खास होती हैं बेटियां,
कुछ अलग ही इनका एहसास होता है,
दूर होकर भी रहें हरदम दिल के करीब,
इसलिए मां-बाप को इनपर नाज होता है।
मेरे पास अभी किसी और काम के लिए वक्त नहीं है,
सिवाय मेरे काम और मेरी बेटी के,
वह मेरी पहली प्राथमिकता है।
बेटों की अपेक्षा बेटियों में एक गुण ज्यादा होता हैं,
इसे तो विज्ञान भी मानता हैं।
एक बेटी को जन्म देने से,
अचानक एक औरत की गोद में केवल एक मासूम ही नहीं,
बल्कि एक छोटी लड़की, आने वाले कल की औरत,
उसके अपने अतीत के द्वन्द,
भविष्य के सपने और उम्मीदें भी आ जाती हैं।
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
कि सारी महेफ़िल सज जाये हसीं नजारों से।
एक बेटी को जन्म देने से,
अचानक एक औरत की गोद में केवल एक मासूम ही,
नहीं बल्कि एक छोटी लड़की,
आने वाले कल की औरत,
उसके अपने अतीत के द्वन्द,
भविष्य के सपने और उम्मीदें भी आ जाती हैं।
अपनी बेटी को चाँद की तरह मत बनाओ,
की हर कोई उसे घूर सके,
बल्कि बेटी को सूरज की तरह बनाओ,
ताकि घूरने से पहले सबकी नजरें झुक जाए।
माँ, बहन, बहु की करते है सब आस,
पर बेटी पैदा होते ही,
क्यों हो जाते है कुछ लोग उदास।
पिता को चाहे कितनी भी थकान क्यों ना हो,
अपनी बेटी का हस्ता हुआ चेहरा देख,
उसकी सारी थकान दूर हो जाती हैं।
बढ़ जाती है आँखों की चमक,
मेरी इनकी मुस्कराहट देखकर,
ये बेटियाँ ही तो हैं जो जीती हैं,
दूसरों के दुखों को समेटकर।
बेटी तुम्हारी खूबसूरत मुस्कान,
मेरी सभी चिंताओं को गायब कर देती है,
मुझे तुम्हे अपनी बेटी कहने में गर्व है।
माँ की परछाई और पिता का ख्वाब हो तुम,
काँटों के बिच खिलता हुआ गुलाब हो तुम,
तुम सिर्फ बेटी नहीं अपने माता पिता की जान हो तुम।
ओ बहनों, माओं, बेटियों तुम दुनिया की खूबसूरती हो,
तुम राष्ट्रों की जिंदगी हो, तुम मानव सभ्यता का गोरव हो।
एक बेटी को जन्म देने से एक औरत की गोद में,
अचानक केवल एक मासूम ही नहीं आती,
बल्कि एक छोटी लड़की, आने वाले कल की,
औरत और अपने अतीत के द्वंद्व और,
भविष्य के सपने और उम्मीदें भी लाती हैं।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।