Daughter Birthday Wishes in Hindi: एक माता पिता के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक उसकी बेटी का जन्मदिन होता है। माता पिता के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी बेटियों के लिए इस दिन को खास बनाएं। ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका है कि उन्हें उनके जन्मदिन पर एक विशेष संदेश के साथ बधाई दी जाए।
यहां कुछ प्यारे संदेश दिए गए हैं जिन्हें आप अपनी बेटी के जन्मदिन पर हिंदी में लिख सकते हैं:
Birthday Wishes For Daughter In Hindi

तुमने हमारे जीवन में कदम बढ़ाया,
घर-आंगन को खुशियों से महकाया,
गूंजी फूल से बचपन की किलकारी,
खुश रहे सदा बिटिया हमारी।
Happy Birthday Dear Daughter

तेरे चेहरे पे यूँ ही
ये मुस्कुराहट खिलती रहे,
तु कदम रखे जहाँ
साथ तेरे खुशीयाँ चलती रहे।
हैप्पी बर्थडे प्यारी बेटी

बेटी आई, लक्ष्मी आ गई,
घर में नई रोशनी आ गई,
छा गई जैसे हर तरफ रोनक,
बेटी के कदमों से परिवार में बरकत आ गई।
Happy Birthday Daughter

तेरी खुशियों को थोड़ा विस्तार दे सकूं,
सबसे ज़्यादा तुझे प्यार दे सकूं,
है ख्वाहिश मेरी तेरे जन्मदिन पर बिटिया,
जैसा तू चाहे तुझे वैसा संसार दे सकूं।
जन्मदिन की शुभकामनायें मेरी बेटी

जीवन में हम तुम्हारे लिए सफलता,
स्वास्थ्य और भाग्य चाहते हैं, लेकिन
उससे भी ज्यादा चाहते हैं कि तुम खुश रहो।
Happy Birthday Dear Daughter

बेटी तुम हमेशा ऐसे ही मुस्कुराना,
आसमां के पंछियों की तरह चहचहाना,
इस खास दिन तुम्हारी ख्वाहिश पूरी हो जाए,
ईश्वर करे तुम्हें बिन मांगे ही खुशियाँ मिल जाए।
हैप्पी बर्थडे प्यारी बेटी
Birthday Wishes For Father From Daughter In Hindi

दुनिया की हर ख़ुशी तुम्हारे दामन में हो,
ख्वाबों की हर मंजिल तुम्हारे कदमों में हो,
मेरी नन्ही परी जिस दिन इस जमीन पर आई,
उस खूबसूरत दिन बस यही दुआ है मेरी।
Happy Birthday Daughter

राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता हैं,
जिसने रातों से है जंग जीती,
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।
मेरे बहादुर बेटी को
जन्मदिन की शुभकामनायें मेरी बेटी

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
कि सारी महेफ़िल सज जाये हसीं नजारों से।
जन्मदिन कि ढेर सारी शुभकामनाये प्यारी गुड़ियां

चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी परी बेटी।
Happy Birthday Dear Daughter

तेरे होने से ही जिंदगी मे खुशियाँ है,
तू साथ है तो हर दिन नया सबेरा है,
आज के दिन तुम जो चाहो,
वो खुदा तुम्हे बिन मांगे ही दे दे।
हैप्पी बर्थडे प्यारी बेटी
Birthday Wishes For Daughter From Mom In Hindi

आशाओं के दीए जलें,
खुशियों के गीत बजें,
मिले तुम्हें जीवन की हर खुशी,
हर एक आशीर्वाद तुम पर फले।
Happy Birthday Daughter

अपनी बेटी के सबसे खास दिन पर,
कहना चाहते हैं हम उसे हैप्पी बर्थडे,
करना चाहते है उससे ये वादा,
करेंगे प्यार तुम्हें सबसे ज्यादा।
जन्मदिन की शुभकामनायें मेरी बेटी

तुम हो पापा की सबसे लाडली,
नटखट सी गुड़िया और राजदुलारी,
इस खास दिन पर पापा की है दुआ,
पूरे हो तुम्हारे सपने और सारी आरजू।
Happy Birthday Dear Daughter

जहाँ की हर ख़ुशी मेरी बेटी के दामन में हो,
सपनो की हर मंजिल मेरी बेटी के कदमों में हो,
मेरी लाडली जिस दिन हमारी जिंदगी मे
लाखो खुशियाँ हमारे आंगन में आई।
Happy Birthday Daughter
Special Birthday Wishes For Daughter In Hindi

जन्मदिन पर बेटी तुम्हारी जिंदगी में मुस्कान आए,
जीवन में यह खास दिन बार-बार आए,
हम आपका जन्मदिन हर साल ऐसे ही मनाएं,
भगवान आप पर खुशियाँ और आशीर्वाद बरसाए।
जन्मदिन की शुभकामनायें मेरी बेटी

दर्द और गम से तुम अंजान रहो,
खुशियों से तुम्हारी पहचान रहे,
हमारे तो दिल की सिर्फ इतनी सी दुआ है,
तुम्हारे चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान रहे।
Happy Birthday Dear Daughter

पूरी उम्र तुम्हें बेपनाह प्यार दूं,
मेरी राजकुमारी को इतना दुलार दूं,
सारी खुशियों तुम्हारे कदमों में डाल दूं,
तुम्हारा हर जन्मदिन ऐसे संवार दूं।
हैप्पी बर्थडे प्यारी बेटी
मुस्कुराएँ, आसमान के पंछियों की तरह हमेशा चहचाये,
आज के दिन तुम जो भी दिल से मांगो,
भगवान करे वो तुम्हे बिना मांगे मिल जाये।
Happy Birthday Daughter
इस शुभ अवसर पर यह दुआ है हमारी,
चेहरे पर बनी रहे सदा मुस्कान तुम्हारी।
बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
Beti Birthday Wishes
घर की रोशनी तुम,
दिलों की धड़कन तुम,
हमारा सुकून तुम,
परिवार की जान तुम।
Happy Birthday Dear Daughter
तुम हो हमारी प्यारी सी गुड़िया,
करो चाहे जितनी बदमाशियां,
माँ-पापा को करो जितना भी परेशान,
तुम सदा रहोगी हमारी मुस्कान और जान।
हैप्पी बर्थडे प्यारी बेटी
अरमानों के फूल सी तू है,
सपनों की तामीर तू है,
तू है हमारे दिल का टुकड़ा,
हम सभी की जान तू है।
Happy Birthday Daughter
फूलों की कली मेरी लाडली,
नन्ही सी परी मेरी लाडली,
तू हमेशा जुग-जुग जिए,
यही कामना है मेरी।
जन्मदिन की शुभकामनायें मेरी बेटी
सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलो ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो बेटी का जन्मदिन आया।
Happy Birthday Dear Daughter
आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो,
खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो।
हैप्पी बर्थडे प्यारी बेटी
पलकों को आंसुओं की भनक न कभी लगने देंगें,
ग़मों को तेरी खबर न कभी लगने देंगें,
इसी तरह मुस्कुराये मेरी बच्ची हमेशा,
तेरी खुशियों को किसी की नज़र न कभी लगने देंगें।
Happy Birthday Daughter
ऊपर वाले का शुक्रिया बार-बार करता हूं,
रहे सलामत मेरी बेटी यही अरदास करता हूं,
इन चांद-सितारों की तरह ही खुदा तू,
रखना मेरी बेटी को संभाल कर,
बस यही दुआ मैं हर बार करता हूं।
जन्मदिन की शुभकामनायें मेरी बेटी
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
Happy Birthday Dear Daughter
पापा की परी तुम हो,
सबसे सजीली तुम हो,
टुकड़ा मेरे दिल का तुम हो,
मेरे अरमानों की तस्वीर तुम हो।
हैप्पी बर्थडे प्यारी बेटी
तुम मेरे बगिया की कली हो,
तुम मेरे आंगन में खिली हो,
फूलों की खुशबू सा खिल उठा,
जीवन मेरा जबसे तुम मिली हो।
Happy Birthday Daughter
तुम जीवन में हमेशा मुस्कुराती रहो,
जीवन तुम्हारा सदा महकता रहे,
जीवन में हो आपके इतनी खुशियाँ कि,
ख़ुशी भी सदा आपकी दीवानी रहे।
जन्मदिन की शुभकामनायें मेरी बेटी
अपनी अच्छाइयों से तुमने सदा हमारा मान बढ़ाया,
हमारी दुआएँ हर पल तुम्हारे साथ हैं,
जीवन के सफर में तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो,
इस खास दिन बस यही दुआ है मेरी।
Happy Birthday Dear Daughter
परिवार की कमी पूरी हो गई,
बेटी तेरे आने से मेरी झोली भर गई,
कुछ और नहीं ईश्वर की दुआ तू है,
तेरे होने से हमारी किस्मत रोशन है।
हैप्पी बर्थडे प्यारी बेटी
दुवाओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने,
तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है।
मेरी राजकुमारी आज का दिन तुम्हारे लिए
खुशियों की सौगात लाए।
Happy Birthday Daughter
बेटी दुनिया में खूब नाम कमाओ,
अच्छे कर्म करके बन जाओ महान,
भगवान का भी करते रहना गणगान,
पढ़ लिखकर तुम्हें बनना है विद्वान।
जन्मदिन की शुभकामनायें मेरी बेटी
मेरी प्यारी बेटी, जन्मदिन मुबारक हो,
हर गुजरते साल के साथ,
आप और भी अधिक खिलते रहें।
मुझे आशा है कि आपका विशेष दिन
आपके लिए जीवन में खुशियाँ लेकर आएगा।
Happy Birthday Dear Daughter
भगवान बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
ग़म क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
भगवान ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको।
हैप्पी बर्थडे प्यारी बेटी
लाडो घर आई है,
खुशियाँ ही खुशियाँ लाई है,
मिलकर बैठा है परिवार एक साथ,
ऐसी संगत वो विरासत में लाई है।
Happy Birthday Daughter
तुम आई तो लौट आया जैसे मेरा बचपन,
तुम्हारी माँ को भी मिल गया अपना बचपन,
तुम वैसे तो हो अपनी माँ की ही परछाई,
तुम्हें पाकर जैसे मैंने पाया है नया जीवन।
जन्मदिन की शुभकामनायें मेरी बेटी
तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत
यादों को भी साथ लेकर आता है,
जिंदगी में हमेशा यूँही मुस्कुराते रहना,
सफलता हर पल तुम्हारे कदमों में हो।
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है मेरी
Happy Birthday Dear Daughter
हर खुशी तुम्हारे कदमों को चूमे,
किस्मत तुम्हारे हाथों में गूंजे,
इतनी प्रबल बनो तुम जीवन में,
हर कोई तुम्हें तुम्हारे काम को जाने।
हैप्पी बर्थडे प्यारी बेटी
बेटी तुम हमेशा ऐसे ही मुस्कुराना,
आसमां के पंछियों की तरह चहचहाना,
इस खास दिन तुम्हारी ख्वाहिश पूरी हो जाए,
ईश्वर करे तुम्हें बिन मांगे ही खुशियां मिल जाए।
Happy Birthday Daughter
ऐ-खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करता हूँ,
अपनी बिटिया से मैं बहुत प्यार प्यार करता हूँ,
रखना तू उसे सलामत,
जब तक ये चाँद तारे हैं,
बस यही दुआ मैं तुझसे हज़ार बार करता हूँ।
जन्मदिन की शुभकामनायें मेरी बेटी
बेटी मेरा गौरव है,
बेटी मेरी शान,
बेटी से बढ़कर कुछ भी नहीं,
बेटी है तो हर कोने में भगवान।
Happy Birthday Dear Daughter
तुम्हारी चमक बिखरे चांद-तारों तक,
पूरी धरती पर छा जाए नाम तुम्हारा,
हम सिमट कर रह गए छोटी सी दुनिया में,
ईश्वर करे सारे जहां पर हो मुकाम तुम्हारा।
हैप्पी बर्थडे प्यारी बेटी
यूं तो हर दिन खास है,
जो मेरा परिवार मेरे साथ है,
पर आज मुझे कुछ कहना है,
मेरी बेटी मुझे गर्व है आप पर
और बेशुमार प्यार है।
पापा की परी और घर में सबसे प्यारी
बिटिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
मेरी नन्ही सी परी को हजार खुशियां मिलें,
बड़े होकर वो माँ-बाप का नाम रोशन करे,
पढ़े-लिखे बने काबिल, ये दुआ खुदा कबूल करे।
Happy Birthday Dear Daughter
चांद की रोशनी ने बताया है,
चिड़िया ने गुनगुनाकर सुनाया है,
फूलों ने भी प्यारी आवाज में बताया है
हैप्पी बर्थडे, तुम्हारा जन्मदिन आया है।
हैप्पी बर्थडे प्यारी बेटी
तुम्हारा जन्मदिन यादगार बन जाए,
कामयाबी की नई मिसाल बन जाए,
हर जन्मदिन पर मिले खुशियां इतनी,
गम की न बात हो न कभी पास आ पाए।
Happy Birthday Daughter
आप के जन्मदिन पर आज
तुमको खूब प्यार मिले,
तुम खूब मस्ती करो, तुम खूब खुश रहो,
बस यहीं दुआ है मेरी।
हैप्पी बर्थडे प्यारी बेटी