आचार्य चाणक्य एक महान विद्वान् आचार्य थे। वे कौटिल्य या विष्णुगुप्त नाम से भी जाने जाते थे। उनकी बुद्धिमानी और समझदारी आज भी लोग चर्चा करते है और मिसाल देते है। इस लेख के माध्यम से आप चाणक्य के अनमोल विचारों (Chanakya Quotes in Hindi) को जानेंगे।
आचार्य चाणक्य: उन्होंने कई ग्रंथ लिखे है उनमे से है अर्थशास्त्र, राजनीति, अर्थनीति, कृषि, समाजनीति, आदि। आचार्य चाणक्य के महान विचारो और नीतियों से भी जाने जाते है, उनके विचार और नीतिया प्रेरणादायक होते है। हम आचार्य चाणक्य के महान विचारों और नीतिया आपके लिए लाये है।

Chanakya Quotes in Hindi For students – 1 से 10
Quote 1: जीवन में तीन मंत्र
आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya)
आनंद में वचन मत दीजिए,
क्रोध में उत्तर मत दीजिए,
दुख में निर्णय मत लीजिए।
Quote 2: दुख भोगने वाला आगे चलकर सुखी हो सकता है,
आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya Quotes in Hindi)
लेकिन दुख देने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता।
Quote 3: जरूरत से ज्यादा वक्त और इज्जत देने से
आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya)
लोग आप को गिरा हुआ समझने लगते हैं।
Quote 4: झुको केवल उतना ही जितना सही हो,
आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya Quotes in Hindi)
बेवजह झुकना केवल दूसरों के अहम को बढ़ावा देता है।
Quote 5: मैदान में हारा हुआ फिर से जीत सकता है,
आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya)
परंतु मन से हारा हुआ कभी जीत नहीं सकता,
आपका आत्म विश्वास ही सर्वश्रेष्ठ पूंजी है।
Quote 6: संतुलित दिमाग जैसी कोई सादगी नहीं है,
आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya Quotes in Hindi)
संतोष जैसा कोई सुख नहीं है,
लोभ जैसी कोई बीमारी नहीं है,
और दया जैसा कोई पुण्य नहीं है।
Quote 7: जो ज्ञानी होता है उसे समझाया जा सकता है,
आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya)
जो अज्ञानी होता है उसे भी समझाया जा सकता है,
परंतु जो अभिमानी होता है उसे कोई नहीं समझा सकता,
उसे वक्त ही समझाता है।
Quote 8: वो रहिए जो आप हैं
और वो कहिए जो आप महसूस करते हैं,
क्योंकि जो लोग बुरा मानते हैं मायने नहीं रखते,
जो लोग मायने रखते हैं वो बुरा नहीं मानते।
Quote 9: व्यक्ति अपने गुणों से ऊपर उठता है,
आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya)
ऊचे स्थान पर बैठ जाने से ही
उच्च नहीं हो सकता।
Quote 10: स्वाभिमान इतना भी मत बढ़ाना की अभिमान बन जाए
आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya Quotes in Hindi)
और अभिमान इतना भी मत करना की स्वाभिमान मिट जाए।
Chanakya Niti for Motivation in Hindi – 10 से 20
चाणक्य सुविचार हिंदी में
Quote11: जिसकी आंखों में नींद है उसके पास अच्छा बिस्तर नहीं,
जिसके पास अच्छा बिस्तर है उसकी आंखों में नींद नहीं,
जिसके पास दया है उसके पास किसी को देने के लिए धन नहीं
और जिसके पास धन है उसके मन में दया जैसी कोई चीज नहीं।
Quote 12: तुलसी को कभी वृक्ष न समझे,
गाय को कभी पशु न समझे,
और माता पिता को कभी मनुष्य न समझे ,
क्योंकि ये तीनों तो साक्षात भगवान का रूप है।
Quote 13: पत्थर तब तक सुरक्षित है जब तक वो पर्वत से जुड़ा है,
पत्ता तब तक सुरक्षित है जब तक वो पेड़ से जुड़ा है
और इंसान तब तक सुरक्षित है जब तक परिवार से जुड़ा है,
क्योंकि परिवार से अलग होकर आजादी तो मिल जाती है,
लेकिन संस्कार चले जाते हैं।
Quote 14: जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए अपने आप से लड़ता है,
उसको कोई नहीं हरा सकता।
ACHARYA CHANAKYA INSPIRATIONAL QUOTES
Quote 15: किसी के बुरे वक्त पर हंसने की गलती मत करना,
ये वक्त है चेहरे याद रखता है ।
Quote 16: जब मेहनत करने के बाद भी सपने पूरे नहीं होते,
दो रास्ते बदलिए सिद्धांत नहीं,
क्योंकि पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नहीं,
गीता में साफ शब्दों ने लिखा है,
निराश मत होना कमजोर तेरा वक्त है,
तू नहीं।
आचार्य चाणक्य के कोट्स:
Quote 17: नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,
इतिहास गवाह है कि आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पडे।
Quote 18: कौन कहता है जैसा संग वैसा रंग,
इंसान लोमड़ी के साथ नहीं रहता फिर भी शातिर है,
इंसान शेर के साथ नहीं रहता फिर भी क्रूर है,
और तो इंसान वो फितरत है जो कुत्ते के साथ रहता है,
फिर भी वफादार नहीं है।
Quote 19: एक व्यक्ति को बहुत इमानदार नहीं होना चाहिए,
सीधे पेड़ों को पहले काटा जाता है,और ईमानदार लोगों को पहले खराब कर दिया जाता है।
Quote 20: शुक्र है कि मौत सबको आती है,
वरना अमीर लोग तो इस बात का मजाक उड़ाते,
कि गरीब था इसलिए मर गया।
Chanakya Niti For Success in Life in Hindi 21 से 30
Acharya Chanakya Quotes in Hindi
Quote 21: आप किसी के लिए चाहे अपना वजूद दाव पर लगा दो,
वह तब तक आपका है जब तक आप उसके काम के हो,
जिस दिन आप उसके काम के नहीं रहोगे,
या कोई गलती कर दोगे,
उस दिन वह आपकी सारी अच्छाई भूल कर अपनी औकात दिखा देगा।
Quote 22: जिंदगी की रेस में जो लोग आपको दौड़कर नहीं हरा पाते हैं,
वही आपको तोड़कर हराने की कोशिश करते हैं।
Quote 23: सबसे बड़ा गुरु ठोकर है,
खाते जाओगे, सीखते जाओगे।
Quote 24: संबंध इसलिए नहीं सुलझ पाते,
क्योंकि लोग दूसरों की बातों में आकर
अपनों से उलझ जाते हैं।
Quote 25: जो सामान से कभी गर्वित नहीं होते,
अपमान से कभी क्रोधित नहीं होते
और क्रोधित होकर ही कठोर नहीं बोलते,
वास्तव में वही श्रेष्ठ होते हैं।
Quote 26: दुनिया में सबसे आसान काम है विश्वास खोना,
कठिन काम है विश्वास पाना,
और उससे भी कठिन है विश्वास को बनाए रखना।
Acharya Chanakya Thoughts in Hindi
Quote 27: हर एक की सुनो और हर एक से सीखो,
क्योंकि हर कोई सब कुछ नहीं जानता,
लेकिन हर एक कुछ न कुछ अवश्य जानता है।
Quote 28: सादगी परम सौंदर्य है,
क्षमा उत्कृष्ट बल है,
विनम्रता सबसे अच्छा तर्क है
और मित्रता सर्वश्रेष्ठ संबंध है।
Quote 29: प्रसन्नता सबसे अच्छी दवा है,
बुद्धि सबसे बड़ी संपत्ति है,
धैर्य सबसे बड़ा हथियार है
और विश्वास सबसे मजबूत सुरक्षा है।
Quote 30: मंदिरों में क्यों ढूंढते हो उसे,
वो तो वहाँ भी हैं,
जहाँ तुम गुनाह और अपराध करते हो।
Quote 31: जीवन की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है,
और जीवन की हर शाम कुछ अनुभव देकर जाती है।
Quote 32: नीम की जड़ में मीठा दूध डालने से नीम मीठा नहीं हो सकता,
उसी प्रकार कितना भी समझाओ,
दुर्जन व्यक्ति का साधु बनना मुश्किल है।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Safar Quotes
- Sukoon Quotes
- Barish Quotes
- Sadhguru Quotes in Hindi
- Netaji Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi
- Waheguru Quotes in Hindi
निष्कर्ष: आचार्य चाणक्य के इन अनमोल विचारों को अन्य लोगों तक भी पहुचाएं। आचार्य चाणक्य भारत के महान समाज सेवक थे।