Chai Quotes in Hindi | चाय कोट्स हिंदी में

Chai Quotes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे बेहतरीन चाय पर अनमोल विचार। इस तरह के चाय से जुड़े हुए अनमोल विचार आपको और कही मिलना मुश्किल हैं।

Chai Quotes

chai quotes

इस ज़िन्दगी का सबसे हसीन पल,
जी कर आया हु जनाब,
आज में उनके हाथों की चाय,
पि कर आया हु।

deep chai quotes

चाय के कप से उठते हुए धुँए में,
मुझे तेरी शक्ल नजर आती है,
तेरे इन्ही खयालो में खो कर,
अक्सर ,मेरी चाय ठंडी हो जाती है।

chai quotes in hindi

इक हाथ में मेरे चाय का कप इक हाथ में मेरे हाथ तिरा,
हाथों को तलब है हाथों की और दिल को तलब है साथ तिरा।

chai lover quotes

महफ़िल में रंग बिखेर जाती है,
वो चाय ही है जनाब,
जो लोगो को एक साथ बेठाती है।

romantic chai lover quotes

जिंदगी अजीब मोड़ से गुजर रही हे,
जिंदगी में पैसे बहोत हे मगर,
साथ बैठकर चाय पिने वाले,
दोस्त नहीं हे।

emotional chai quotes in hindi

लोटी है दिल में धड़कन ख्वाबो मे उनके आने से,
जिंदगी कुछ दूर और चलेगी चाय के बहाने से।

Deep Chai Quotes

chai lover chai quotes in hindi

उन्होंने कहा चाय नुकसानदायक हैं शरीर के लिए,
मैंने भी कहा वो मोहब्बत ही क्या जो तकलीफ ना दे।

quotes on chai

केतली से तुम चाय उन्डेलो,
बिना शकर और बिना दूध की चाय सुनहरी।

instagram deep chai quotes

दुबारा गर्म की हुई चाय,
और समझौता किया हुआ रिश्ता,
दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नही आती।

chai lover funny quotes

अदाएं तो देखिए बदमाश चायपत्ती की,
थोड़ी दूध में क्या डाली शर्म से लाल हो गयी।

chai quotes hindi

सांवला है रंग थोड़ा कड़क मिजाज है,
सुनो तुम पसंद हो मुझे,
तुम्हारा चाय जैसा स्वाद है।

quotes on chai in hindi

चाय पीते वक्त चर्चा,
और गर्लफ्रेंड बनाते वक्त खर्चा,
हम बिल्कुल नहीं करते है,
इसलिए खुश रहते है।

Chai Quotes in Hindi

funny chai quotes in hindi

बिना शृंगार,भोली सी सूरत,
हर बात पर सच्ची लगती हो,
हाँ तुम हो बिलकुल मेरी चाय के जैसी,
मुझे सांवली ही अच्छी लगती हो।

life chai quotes in hindi

उन्हें बहाने की तलाश थी हम से मिलने की,
मौका देख हमने भी बता दिया हम चाय अच्छी बना लेते हैं।

chai lover quotes in hindi

महंगी गाड़ी में भी,
सस्ती ‘चाय’ पीया करते है,
अपनी ख्वाबो की दुनिया में,
हम इस तरह जीया करते है।

kulhad chai quotes

ज़िंदगी के सफर में मेरी हर वक्त की फरमाइश हों तुम चाय,
मेरी पहली और आखिरी ख्वाहिश हो तुम चाय।

chai with friends quotes

तेरे चेहरे की वो हलकी सी मुस्कान,
शाम की उस चाय की तरह है,
जिससे दिन भर की थकान दूर सी,
हो जाती है।

छोड़ आया था मेज़ पर चाय,
ये जुदाई का इस्तिआरा था।

जिंदगी में दोबारा गर्म की गई चाय और समजोता,
किया हुआ रिस्ता दोनों में पहले जैसे,
मिठास नहीं आती।

हालात-ए दुनिया देख कभी-कभी लगता है,
कि ये दुनिया ही छोड़ कर चला जाऊं,
फिर इस कमबख्त चाय की याद आ जाती है।

एक तरफ़ा ही सही हम इश्क निभाएंगे कभी,
आना हमारे शहर माँ की हाथ की चाय पिलायेंगे।

लहज़ा ज़रा ठंडा रखे जनाब,
गरम तो हमें सिर्फ चाय पसंद है,
मेरे हाथ की चाय।

अकसर में तेरे प्यार के नगमे गुनगुनाता हूँ,
होठ मुस्कुराते है जब चाय का कप उठता हूँ।

जिंदगी में तुम्हारी हाथ की चाय के शिवा,
कोई सवेरा न हो मेरा,
और तुम्हारी आँखों के सिवा कई और,
बसेरा न हो मेरा।

ज़रा सी चाय गिरी और दाग़ दाग़ वरक़,
ये ज़िंदगी है कि अख़बार का तराशा है।

चाय की तलब मुझे तब से हैं दिल में तू जब,
से हैं तुझे याद करना अच्छा लगता हैं चाय ना,
मिलने पर बवाल करना अच्छा लगता हैं।

Chai Lover Quotes

क्या किसी का मन कर रहा हैं चाय पीने का,
अगर कर रहा हैं तो जा के बना ले,
साथ में मेरे लिए भी एक कप बना ले।

चाय का नशा कुछ यूँ है ग़ालिब,
लोग चाय भी राय भी पूछें तो,
अदरक वाली बोल देते हैं।

ऐ ज़िन्दगी आ बैठ कहीं चाय पीते हैं,
आखिरकार तू भी तो थक गयी होगी,
मुझे भगाते-भगाते।

सर्दी की धुप घरका आँगन,
थोड़ी फुर्सत और गर्म चाय,
थोड़ा ठहरा दे वक्त यही पर कुछ देर।

चाय पर मिलों जरा फिर किस्से बुनेंगे हम,
ख़ामोशी से कह देना तुम चुपके से सुनेंगे हम।

चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूं,
मिठास कम है ज़िंदगी में, मगर ज़िंदादिली से जीता हूं।

क्या बताऊं उसकी बातें कितनी मीठी है,
सामने बैठ के फीकी चाय पीता रहा।

मेरी सर्दियां तो कट रहीं हैंं तेरी याद में,
पर तेरे हांथो की चाय की खुशबू को महसूस,
किए जैसे अरसा बीत गया हो।

आऊंगा में कुल्हड़ में मोहब्बत डाल कर,
तुम रखना ज़रा अपनी सर्दियां संभाल कर।

आज फिर चाय बनाते हुए वो याद आया,
आज फिर चाय में पत्ती नहीं डाली मैं ने।

वो मोहब्बत अपने अंदाज में बताता है,
जब खुश होता है मेरे लिए चाय बनाता है।

Romantic Chai Lover Quotes

यादों में आप और हाथ में चाय हो,
फिर उस सुबह की क्या बात हो।

किसको बोलूं हेलो, किसको बोलूं हाय,
हर टेंशन की एक ही दवा है अदरक वाली चाय।

वो पैग पिलाती थी इसलिए सब नशे में थे साहब,
यह चाय वाला है इसलिए सबकी नींद उड़ा रखी है।

क़ुमक़ुमों की तरह क़हक़हे जल बुझे,
मेज़ पर चाय की प्यालियाँ रह गईं।

रखती हूँ रोज़ एक प्याला तेरे नाम का भी,
मुझे आदत है चाय संग. तुमसे बात करने की।

चाय की मेज पर आज फिर से,
हसरत बिछी रह गई,
प्यालियों ने तो लब छू लिए,
और कितली देखती रह गई।

बिखरता जाता है कमरे में सिगरटों का धुआँ,
पड़ा है ख़्वाब कोई चाय की प्याली में।

जिंदगी में इश्क और चाय दोनों एक ही समान होती हे,
हर बार वही नयापन हर बार वही ताजगी।

जागने की इज़ाजत नहीं देते तेरे ख़्वाब मुझे,
वो तो हम चाय के बहाने से उठ जाया करते हैं।

खुद के लिए कुछ दिन अकेले ही जी लेना,
किसी और के हाथ की नहीं,
अपने हाथ की चाय बनाकर पी लेना।

वो मोहब्बत अपने अंदाज मे जताता है,
जब खुश होता है मेरे लिए चाय बनाता हैं।

कॉफ़ी बहुत पसंद थी उसे पर चाय पिने लगी थी,
मेरे इश्क के लिए वो कुछ इस तरह जीने कगी थी।

हम ज़िन्दगी को बड़े ही ज़िंदादिली से जीते हैं,
मज़ा तब आता है जब चाय दोस्तों के संग पीते हैं।

किचिन से चक्कर लगा कर आराम से सोफे,
पर, बैठ कर चाय और पानी मांगने वाले को,
भाई कहते हैं।

उनके हाथ की एक कप चाय,
मानो सांवले रंग से दोबारा प्रेम हो गया हो।

Emotional Chai Quotes in Hindi

जीभ जलने पर जब चाय छोड़़ी नही जाती,
तो दिल जलने पर इश्क क्या खाक छोड़ेंगे।

ख्यालों का कोहरा कुछ यादों की धुंध,
चाय की चुस्की और थोडी सी तुम।

चलो इस बेफिक्र दुनिया को,
खुल कर जी लेते हैं सब,
काम छोडो,
पहले चाय पी लेते हैं सब।

जो वक़्त के साथ बदल जाए, वो राय होती है,
जब ज़िंदगी में कुछ नहीं होता, तब बस चाय होती है।

अजीब मोड़ से गुजर रही हैं जिंदगी जनाब,
समय और पैसा दोनों साथ हैं पर साथ बैठकर,
चाय पिने वाले दोस्त नहीं हैं।

चाय पे बुलाओं तो कुछ घर जैसा माहौल बने,
ये तेरा कॉफ़ी पर बुलाना ऑफिस जैसा लगता हैं।

चाय की प्याली में नीली टेबलेट घोली,
सहमे सहमे हाथों ने इक किताब फिर खोली।

जिंदगी में चाय न हो, तो जीने का क्या मजा,
तुमसे ज्यादा मोहब्बत चाय से है,
नहीं जमती मेरी बात तो हो जाओ खफा,
मुझे चाय से ज्यादा नहीं किसी की परवाह।

खुद के लिए कुछ दिन,
अकेले ही जी लेना,
किसी ओर के हाथ की नहीं,
अपने हाथ की चाय बनाकर पी लेना।

चाय में सिर्फ दूध, चाय, पत्ती और,
शक़्कर नहीं होती,
मासूम दिल भी चाहिए चाय को,
बनाने के लिए।

जिसका हक है उसी का रहेगा,
मोहब्बत कोई चाय नहीं,
जो सब को पिला दें।

बारिशों का मौसम और उसपर तुम्हारी याद,
चलो फिर मिल लेते हैं शाम को उसी चाय की टपरी पर।

अलग ही इज़्ज़त है चाय में इलाइची की भी,
हर किसी के लिए नहीं डाली जाती।

एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है,
एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है।

मेरा इश्क़ उससे इस तरह मिल गया,
जैसे चाय में चरस घुल गया,
नशा एक तरफ़ मधहोशी एक तरफ़।

उसने पूछा मोहब्बत करके छोड़ तो ना दोगे,
मैंने गर्मी के मौसम में भी चाय पीना नहीं छोड़ा,
मेरी वफ़ादारी का और सबूत क्या दूँ।

आज फिर चाय बनाते हुए वो याद आया,
आज फिर चाय में पत्ती नहीं डाली मैं ने।

इश्क़ में दर्द का होना लाज़मी है,
क्योंकि बिना चीनी की चाय फ़ीकी लगती है।

जिंदगी में कभी दिल टूटने पर हर कोई,
शराब नहीं पिता जनाब,
कई लोग हे जो चाय के अड़े पर भी,
बिखरे हुए मिल जाते हे।

दूध से ज्यादा शौकीन देखे हैं मैंने चाय के,
जमाना कद्रदान है अभी भी रूहानियत का।

आज फिर चाय की मेज़ पर,
एक हसरत बिछी रह गयी,
प्यालियों ने तो लब छू लिए,
केतली देखती रह गयी।

फिर तन्हाई रही तो लिखेंगे शोक क साथ,
काश, वो कल, वो आज, वो पल, वो साथ, वो याद पर,
फिर अगर याद आयी तो तो करेंगे खूब बात वही नुक्कड़,
वही चाय और बस बात और बात।