Are you looking for a relationship broken heart Shayari in Hindi? See here, we have brought to you emotional broken heart, true love broken heart shayari, dard broken shayari for girlfriend, dil tootne ki shayari, painful broken friendship shayari in hindi.
Broken Heart Shayari In Hindi

यादों में तेरी आहे भरता है कोई,
हर साँस के साथ तुझे याद करता है कोई,
मरना तो सभी को है वो एक हकीकत है,
लेकिन तेरी यादों में हर दिन मरता है कोई।

जब कोई आपसे मजबूरी में जुदा होता है,
जरूरी नही वो इंसान बेवफा होता है,
जब कोई देता आपको जुदाई के आँसू,
तन्हाइयों में वो आपसे ज्यादा रोता है।

ज़ख्म लगा के मेरे दिल पे बड़ी सादगी के साथ,
टूटे हुए मेरे दिल का क्या पूछते हो?
ठुकरा दिया जो तुमने मोहब्बत को इस तरह,
पलट-पलट के प्यार से क्या देखते हो?

तेरे वादों ने हमें घर से निकलने न दिया,
लोग मौसम का मज़ा ले गए बरसातों में,
अब न सूरज, न सितारे, न शमा, न चांद,
अपने ज़ख्मों का उजाला है घनी रातों में।

इरादों में अभी भी क्यों इतनी जान बाकी है,
तेरे किये वादों का इम्तिहान अभी बाकी है,
अधूरी क्यों रह गयी तुम्हारी यह बेरुखी,
अभी दिल के हर टुकड़े में तेरा नाम बाकी है।
Broken Heart Shayari 2 Line

ज़िंदगी से क्यूँ रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यूँ हो गए हो तुम,
जरूर तुम्हारा किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने बेपरवाह हो गए हो तुम।

लगे हैं इलज़ाम दिल पे जो मुझको रुलाते हैं,
किसी की बेरुखी और किसी और को सताते हैं,
दिल तोड़ के मेरा वो बड़ी आसानी से कह गए अलविदा,
लेकिन हालात मुझे बेवफा ठहराते है।

पता है मेरी क़िस्मत कैसी है,अगर में थोड़ा सा भी
हंस लू तो बदले में उस से भी ज़्यादा रोना पड़ता है।

आखिर दिल अपना तोड़ना ही पड़ा हमें,
रुख उनसे मोड़ना पड़ा हमें,
इतनी मोहब्बत की उनसे क्या बताये,
यारों उनकी ख़ुशी के लिये उन्हें ही छोड़ना पड़ा हमें।
Relationship Broken Shayari

कोई एहसान करदे
मुझे बस इतना बता कर,
भुलाया कैसे जाता है
दिल तोड़ने वालों को।

फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता।

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।

जिंदगी में हमने जिसको चाहा था वह हमें ना मिला,
पत्थर से दिल लगाया था हमने दर्द के सिवा कुछ भी हमें ना मिला।

कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुख की पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला है इस जिंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोइ भरोसा कर के रोया।
Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend

तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा,
तुम मिल जाओ तो जिंदगी पूरी है यारा,
तेरे साथ जिंदगी की सारी खुशियाँ,
दूसरों के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा।

सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उनमें और हममें,
सारी महफिल भुल गये बस वह याद रहा।

बेखबर हो गए है कुछ दोस्त हमसे,
जो हमारी ज़रूरत को महसूस नहीं करते.
कभी बहुत बातें किया करते थे हमसे,
अब खेरियत तक नहीं पूछते।
दर्द जितना है मेरी निगाहों में,
पाओगे ना उतना किसी की राहों में,
बितानी चाहते थे ज़िंदगी जिसकी बाहों में,
मौत भी ना मिल पाई उनकी पनाहो में।
जरा सा बात करने का तरीका सीख लो तुम भी,
उधर तुम बात करते हो इधर दिल टूट जाता है।
मुझे दर्द ए दिल का पता न था,
मुझे आप किस लिए मिल गए,
मैं अकेले यूँ ही मजे में था,
मुझे आप किस लिए मिल गए,
वो अक्सर मुझे कहती थी,
तुम्हें तो अपना बनाकर छोडूंगी,
आज उसने अपनी बात सच कर दी,
उसने मुझे अपना बनाकर ही छोड़ दिया।
Dil Tootne Ki Shayari
कसूर तेरा नहीं के तूने साथ ना दिया,
कसूर हमारा है जो हमने भरोसा किया।
एक बार दिल से मेरे पूछो के कितना प्यार बाकी है,
बयां किया है सारी उम्र अब भी इज़हार बाकी है।
बीच सफर में तुम हमसे अलविदा कह गये,
पहले अपना बनाया फिर पराया कर गये,
जब जिंदगी की जरूरत सी बन गये,
तभी वो हमसे किनारा कर गये।
ख्वाइशें तमाम पिघलने लगी है,
फिर से एक और शाम ढलने लगी है,
उनसे मुलाकात के इंतज़ार में बैठे है,
अब ये जिद भी तो हद से गुजर ने लगी है।
वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कोन चाहता अपनी मोहब्बत से दूर रहना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है।
खुवाईश थी कि कोई टूट कर चाहे मुझे भी,
लेकिन अफ़सोस हम खुद ही टूट कर भिखर गए,
किसी को चाहते – चाहते।
तुम्हे देखे बिना सकूँन नही आता,
मुझे पता है तुम मेरे ना रहे,
लेकिन मेरे दिल को अब यकीन नही होता।
अजीब था उनका अलविदा कहना,
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
बर्बाद हुवे उनकी मोहब्बत में,
की लुटा कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीँ।
अपने हर पल में बसाया है तुम्हे,
अपने हर लम्हे में सजाया है तुम्हे,
ज़िन्दगी में तुम्हारे सिवा मेरा कोई नहीं,
ज़िन्दगी से बढ़कर हमने चाहा है तुम्हे।
दिल के बाजार में दौलत नहीं देखी जाती,
प्यार हो जाए तो सूरत नहीं देखी जाती,
एक ही साथी पर लूटा देना अपना सब कुछ,
क्योंकि पसंद हो चीज तो कीमत नहीं देखी जाती।
शाहजहाँ से बढ़कर हूँ आशिक़,
पर दौलत के तराजू में इश्क़ तोला न करे,
तू बेवफाई कर रहा है पर दुआ करना,
कि में तुजसा हो जाऊ खुदा न करे।
साझ-ए-दिल उठाया और गुनगुनाने लग गए,
तुजे भुलाने बेठे थे फिर तुजे ही बुलाने लग गए,
छेड़ दिया ज़िक्र जब तेरी बेवफाईओ का मेने,
तेरे अपने ही लोग वाह वाह! चिल्लाने लग गए।
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिए अपनी जिंदगी गवा बैठे।
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने,
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने।
Emotional Broken Heart Shayari
घायल करके मुझे उसने पुछा,
करोगे क्या फिर मुहब्बत मुझसे,
लहू लहू था दिल मगर,
होंठों ने कहाँ बेइंतहा बेइंतहा।
सारे फासले मिटा कर तू हमसे प्यार रखना,
हमारा रिश्ता तू हमेसा बरकरार रखना,
अगर कभी इत्तेफाक से हम आपसे जुदा हो जाए,
तो कुछ पलो के लिए मेरा अपनी आँखों में इंतजार रखना।
रह न पाओगे भुला कर देख लो,
यकीं न आये तो आजमा कर देख लो,
हर जगह महसूस होगी मेरी कमी,
अपनी महफ़िल को कितना भी सजा कर देख लो।
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।
जब भी कुछ लिखता हूँ तेरे बारे में,
ना जाने क्यूँ मैं रुक सा जाता हूँ,
बहुत बुरे हो तुम ये ना सोचा तुमने,
कि टूटे हुए दिल कभी जुड़ते नहीं।
दिल तोड़ के मेरा तुम्हें कहीं राहत ना मिलेगी,
हमारी जैसी तुम्हें कहीं चाहत भी ना मिलेगी,
इतनी बेरुखी ना दिखाइए हमें ऐ सनम,
हमने दिखाई बेरुखी तुम्हें आहट ना मिलेगी।
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,
हम अकेले थे अकेले ही रह जाते हैं,
दिल का दर्द किसे दिखाएं,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं।
दर्द कितना है बता नहीं सकते
ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते,
आँखों से समझ सको तो समझ लो,
आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते।
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेंगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
चाहते थे जिसको हम,उसके दिल बदल गए,
समुन्दर तो वही था लेकिन साहिल बदल गए,
कतल ऐसा हुआ हर बार किस्तों में मेरा,
कभी खंज़र तो कभी कातिल बदल गए।
True Love Broken Heart Shayari
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।
ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से,
इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा,
टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों,
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह न पायेगा।
काश कोई हम पर भी इतना प्यार जताती,
पीछे से आकर वो हमारी आँखों को छुपाती,
हम पूछते की कौन हो तुम…?
और वो हँसकर खुदको हमारी जान बताती।
हम में तू अभी भी थोड़ा बाकि है,
आँखों में नजर आते आँसु है,
होठों पे तेरी हसि की झांकी है
तू छोड़ गया दिल तोड़ गया,
हम जी रहे हैं की…
हम में थोड़ी मोहब्बत अभी बाकि है।
Broken Heart Sad Shayari
कभी कोई अपना अनजान हो जाता है,
कभी किसी अनजान से प्यार हो जाता है,
ये जरुरी नहीं कि जो ख़ुशी दे उसी से प्यार हो,
दिल तोड़ने वालो पे भी दिल निसार हो जाता है।
वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए।
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए।
दिल के हर कोने में दिक्कत होती है,
कुछ पा कर खाने में दिक्कत होती है,
तुम तो रोज़ ही ख़्वाबों में आ जाती हो,
मुझको फिर सोने में दिक्कत होती है।
जाने लगी छोड़ के जब वो दामन मेरा,
तो टूटे हुए दिल ने हिमाक़त कर दी,
सोचा था कि छुपा लूँगा हम ग़म अपना,
मगर नम आँखों ने बगावत कर दी l
नया दर्द एक और दिल में जगा कर चला गया;,
कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया,
जिसे ढूंढ़ता रहा मैं लोगों की भीड़ में,
मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया।
Dard Broken Heart Shayari
तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,
वरना हमको कहाँ तुम से शिकायत होगी,
ये तो वही बेवफ़ा लोगों की दुनिया है,
तुम अगर भूल भी जाओ जो कौन सी नई बात होगी।
काश यह जालिम जुदाई न होती,
ऐ खुदा तूने यह चीज़ बनायीं न होती,
न हम उनसे मिलते न प्यार होता,
ज़िन्दगी जो अपनी थी वो परायी न होती।
आज क्यों अजीब सा लगने लगी है,
दिल की धड़कने बढ़ने लगी है,
पास तो नहीं है वो मेरे,
फिर क्यों ऐसा लगता है की,
वो हमसे दूर जाने लगी है।
जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया।
मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे,
तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे,
यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई,
आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे।
चलो अब हम चलते हैं बंदया कि गली,
फिर वापस कभी मुलाक़ात होगी,
कितना सुहाना वो पल होगा,
जब फिर आपसे बात होगी।
सच कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
और शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
हम कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते है,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।
दिल टूटने पर भी जो शख्स,
आपसे शिकायत तक न कर सके,
तो उकीन मानिये उस शख्स से,
ज्यादा मोहबत्त आपको कोई नही कर सकता।
- कुछ अन्य शायरी