Breakup Shayari (ब्रेकअप शायरी): Are you looking for the best heart-touching breakup Shayari? See here, We have brought to you emotional breakup Shayari, sad breakup Shayari, true love breakup Shayari in 2 line
Heart Touching Breakup Shayari

वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है,
ज़ख़्म दिल का ज़ुबाँ पर आया है,
न रोते थे कभी काँटों की चुभन से
आज न जाने क्यों फूलों की खुशबू से रोना आया है।

मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ,
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ,
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से,
जो सहारा देते हैं वो कंधे हमेशा याद रखता हूँ।

तू था तो सुकून था जिंदगी को,
तू नहीं तो जिंदगी से बेजार हुआ हूँ।

कसर कोई मत छोडना तुम दिल से खेलकर मुझे सताने की,
लेकिन एक बात जरूर याद रखना,
जान से भी खेलकर कोशिशे करोगे, एक दिन मुझे मनाने की।
Best Breakup Shayari In Hindi

सब मालूम था सब खबर थी,
फिर भी सब बिन कहे सह गए,
तेरे प्यार में इस कदर पड़े कि,
तैरना आता था, फिर भी इश्क़ की दरिया में बह गए।

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं,
तुम किस मंजिल की बात करते हो,
लोग तो अक्सर राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।

मोहब्बत सूरत से नहीं होती,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी अच्छी लगने लगती हैं,
जिनकी कद्र दिल में होती है।
Breakup Emotional Sad Shayari

कितनी आसानी से कह दिया तुमने
की बस अब तुम मुझे भूल जाओ,
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता,
की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ।

कोई खबर नही उनकों, की क्या हम पर गुज़री है,
अकेले तन्हा-तन्हा रातें, दर्द बन कर सीने से उतरी है।

पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैं तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था।

एक खता हुई है हमसें, जो तेरा दीदार कर लिया,
दुसरा तो हमसे गुनाह ही हो गया,
जो हमने तुमसें ही प्यार कर लिया।
Emotional Breakup Shayari In Hindi

इश्क़ ही नहीं समझे हम, और सब कुछ गवाह बैठे,
उसे ज़रूरत थी यार एक अनमोल खिलोने की,
और हम पागल उन्हें अपना दिल ही थमा बैठे।

फिर कहीं दूर से एक बार सजा दो मुझको,
मेरी तन्हाई का एहसास दिला दो मुझको,
तुम तो चाँद हो तुम्हें मेरी ज़रुरत क्या है,
मैं तो दिया हूँ, किसी चौखट पे जला दो मुझको।

वो मेरी कभी थी ही नहीं और
मैं बेवजह उसे खोने से डरता रहा,
उम्र भर बस यही खता की मैंने,
की उसे बेपनाह प्यार करता रहा।

जिंदगी हसीन है पर जीना नहीं आता,
हर चीज में नशा है पर पीना नहीं आता,
सब मेरे बगैर जी सकते हैं
बस मुझे ही किसी के बिना जीना नहीं आता!!
True Love Breakup Shayari

प्यार वो नहीं जिसमे जीत या हार हो,
प्यार वो नहीं जिसमें इनकार हो,
असली प्यार तो वो है जिसमे,
मिलने की उम्मीद ना हो फिर भी इंतजार हो।

वो बिछड़ के हमसे ये दुरिया कर गई,
ना जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमें तन्हाईयाँ भी चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्ना तो पूरी हो गई।
Breakup Shayari Attitude

तक़दीर को अपनी कुछ इस तरह अपनाया हैं मैंने,
जो नहीं था नसीब में उसे भी बेपनाह चाहा हैं मैंने।
हम नादान थे जो उन्हें हमसफर समझ बैठे थे,
जो चलते थे हमारे साथ पर किसी और की तलाश में थे।
हर धड़कन में एक राज़ होता है,
बात को बताने का भी एक अंदाज़ होता है,
जब तक ना लगे ठोकर बेवाफ़ाई की,
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।
अक्सर मोहब्बत में ऐसा होता है,
एक बात करने के लिए तड़पता है,
और दुसरा सुकून की नींद सोता है।
ये बात तो सच है, जब किसी की लाइफ में
नए लोग आ जाते हैं, तो पुराने लोगो की
कीमत कम खुद बी खुद हो जाती है।
तेरे ख्यालों से धड़कन को छुपा के देखा है,
दिल और नजर को बहुत रुला के देखा है,
तेरी कसम तो नहीं तो कुछ नहीं,
क्यूंकि मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
Online Breakup Shayari
ज़िंदगी में प्यार का पौधा लगाने से पहले,
ज़मीन परख लेना, ऐ दोस्त
हर मिटटी की फितरत में वफ़ा नहीं होती।
बेवफा तो वो खुद थी पहले पर,
अब इलज़ाम किसी और को देती है।
आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की
लम्हे तो अपने आप ही मिल जाते हैं।
Sad Breakup Shayari
तुझे भुलाना अब मेरे बस में नहीं,
चाहो तो कोई और सजा दे दो,
अगर फिर भी नहीं मानता हो तुम्हारा दिल,
तो मुझे मरने की दुआ दे दो।
तेरी यादों में जो गुजरे हैं उस पल का मैं हिसाब क्या लिखूं,
तुम सब जानकर भी पूछते हो क्या है ये,
अब तू ही बता इस सवाल का मैं जवाब क्या लिखूं।
यहाँ गया मैं वहाँ गया, जहाँ गया मुझे कोई न भाया,
हर जगह बस उनको पाया, बस उनकी यादों का साया।
यूही किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है,
इतने अनमोल आंसूं खोना फ़िज़ूल है,
रोना है तो उनके लिये रो, जो हम पे निसार है,
उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार है।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझे ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
पहेले नाम था मेरा उसके होटों पर,
अब नाम किसी और का लेती है।
कभी लेती थी वादा मुझसे साथ छोड़ने का
अब यही वादा किसी और से लेती है।
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
मत हो उदास कभी तो उससे बात होगी,
ये प्यार है ही इतना प्यारा की,
ज़िंदगी रही तो फिर मुलाकात होगी।
Breakup Shayari 2 Line
अब जो मेरे न हो सको, तो कुछ ऐसा कर देना,
मैं जैसा पहले था, मुझे फिर से वैसा कर देना।
जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो,
प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वालों से होता है।
तेरे जाने का दर्द ऐसा हुआ की,
उसके बाद कोई दर्द मुझे दर्द न लगा।
बात ये नहीं कि तूने बेवफाई की,
बात ये है कि तेरे वादें कच्चे निकले
दुःख ये नहीं कि तुम झूठे निकले,
दुःख ये है कि लोग सच्चे निकले।
सुना है तेरी आँखों मैं सितारे जगमगाते हैं,
इजाज़त हो तो मैं भी अपने दिल मै रोशनी कर लूँ।
हम को नहीं आता करना ज़ख्मों की नुमाइश,
खुद ही रोते है, तडपते है,
और सो जाते है किये बिना फरमाइश।
अगर सब कुछ मिल जाए जिंदगी में,
तो तमन्ना किसकी करोगे,
कुछ अधूरी ख्वाहिशें ही तो,
जिंदगी जीने का मजा देती है।
एक बार किसी को दिल दिया था,
बदले में धोखा मिला मुझे,
यह घाटे का व्यापार अब नहीं हो सकता,
ये इश्क का अपराध हमसे अब दोबारा नहीं हो सकता।
तुझे भूल कर भी भूल ना पाएंगे,
हम बस यही एक वादा निभा पायेंगे,
हम मिटा देंगे खुद को भी इस जहां से,
लेकिन दिल से तेरा नाम मिटा ना पाएंगे।
अक्सर वो लोग टूट कर तिनके की तरह बिखर जाते है,
जो अपनी जिंदगी से भी ज्यादा किसी और को चाहते है।
बहुत दूर मगर बहुत पास रहते हो तुम,
आँखों से दूर मगर दिल के पास रहते हो तुम,
मुझे बस इतना बता दो… ए जान,
क्या मेरे बिना भी उदास रहते हो तुम।
मेरी बर्बादी पर तो कोई मलाल न करना,
भूल जाना मुझे, मेरा ख्याल न करना,
हम तेरी ख़ुशी के लिए कफ़न आढ़ लेंगे,
पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल न करना।
प्यार तो उन्हें मिलता है जो दिखावा करते हैं,
दिल से प्यार करने वालों को ठोकरें ही मिलती हैं।
याद करते है हम तुम्हे तन्हाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे में तुम्हे तुम्हारी परछाई में।
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर।
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ,
मुझे तो बस बेवजह टूटने की आदत है।
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों की खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।
एक तेरा नाम लेते ही मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती है,
मै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना रहूं,
तुम्हारा नाम सुनते ही मेरी जान में जान आ जाती है।
हंसते हुए जख्मों को बुलाने लगे हैं,
हर दर्द के निशान को मिटाने लगे हैं।
यारों, जो कभी हमारी आंखों में एक आंसू भी नही देखा करती थी,
अफसोस इस बात का है के आज वही हमारी आंसुओं की वजह है।
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हम तो खुद को आंसुओं में भिगोये बैठे है।
तेरे वादें भी बड़े अजीब थे,
रखे भी दिल के करीब थे,
क्यों ले बैठे भगवान् का दर्जा
अगर नहीं हमारे नसीब में थे।
इतना ऐतबार न कर, ऐ दिल किसी पर,
समय आने पर सब बदल जाते हैं।
मोहब्बत ने बगावत की इजाजत ही नहीं दी, वरना
हम धोके से लेकर बेवफ़ाई तक का मतलब समझाते तुम्हें।
खफा नहीं हूंँ मैं तुमसे,
बस कुछ उदास हूंँ जिंदगी,
तुमने लम्हे तो दिए मुझे,
मगर सब उलझे हुए।
कांच के दिल थे जिनके, उनके दिल टूट गए,
हमारा दिल था मोम का, पिघलता ही चला गया।
उठाकर फूल की पत्ती,
बङी नजाकत से मसल दी उसने ,
इशारो-इशारो में कह दिया उसने की,
हम दिल का ये हाल करते है।
मुझे मालूम था कि वो रास्ते,
कभी मेरी मंजिल तक नहीं जाते थे,
फिर भी मैं चलता रहा क्यूँकि,
उस राह में कुछ अपनों के घर भी आते थे।
लोग आईना ज़िंदगी में कभी नहीं देखते,
अगर आईना चित्र की जगह चरित्र दिखाता।
मोहब्बत कितनी भी सच्ची हो,
लेकिन एक बात तो तय है,
बिना दर्द के मोहब्बत की नहीं जा सकती।
- कुछ अन्य शायरी