Heart Touching Breakup Quotes in Hindi for Boys | Painful Breakup Quotes in Hindi for Girlfriend
Table of Contents
Heart Touching Breakup Quotes in Hindi

जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं,
“सांस और साथ”
सांस टूटने से तो इंसान एक ही बार मरता है,
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।
बताओ क्या मिला तुमको हमसे “खफा” होकर,
सुना है तुम भी तन्हा हो हमसे “जुदा” होकर।

किसी की याद में बार बार रोने से
दिल का दर्द कम नहीं होता,
प्यार तो तकदीर में लिखा होता है,
तड़पने से कोई अपना नहीं होता।
ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,|
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था।

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो।
तुम याद नहीं करते हम भुला नहीं सकते,
तुम्हारा और हमारा रिश्ता इतना खूबसूरत है दोस्त,
तुम सोच नहीं सकते और हम बता नहीं सकते।

किस्मत और दिल की आपस में
कभी नहीं बनती,
जो लोग दिल में होते है,
वह लोग किस्मत में नहीं होते।
किसी को चाह कर छोड़ देना बहुत आसान है,
किसी को छोड़कर भी चाहो तो पता चलेगा,
मोहब्बत किसे कहते है।
Breakup Quotes in Hindi for Boys

मिलना इत्तिफाक था, बिछड़ना नसीब था,
वो उतना ही दूर चला गया जितना वो करीब था,
हम उसको देखने के लिए तरसते रहे,
जिस शख्स की हथेली पे हमारा नसीब था।
बात करने से हर मुश्किल आसान होती है,
पर तुम्हें गलतफहमियों में रहना पसंद है,
इसलिए दूरियां बरक़रार रखी है।

दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,
मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया,
दिल के सौदागरों से दिल्लगी कर बैठे,
शायद इसलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया।
दिल किसी से तब ही लगाना
जब दिलों को पढ़ना सीख लो,
वरना हर एक चेहरे की फितरत में
ईमानदारी नहीं होती।
Painful Breakup Quotes in Hindi

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी,
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी।
तुम्हारे ना होने से मुझे फर्क पड़ता है,
अगर इस बात से तुम्हे फर्क पड़ता,
तो हम साथ होते।

कोई था हमारी जिंदगी में,
जिसे हमारे चुप रहने से भी
कभी फर्क पड़ता था,
फिर न जाने अचानक क्या हुआ
आज रोने से भी फर्क नही पड़ता।
ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने,
है बेवफा गम-ऐ मोहब्बत क्या जाने,
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर,
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने।

बहुत से रिश्ते खत्म होने एक वजह ये भी होती है,
की एक सही बोल नहीं पाता
और दूसरा सही समझ नहीं पाता।
कुछ कह गए कुछ सह गए और कुछ कहते कहते रह गए,
मैं सही तुम गलत हो के चक्कर में,
ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए।

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो,
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।
एक उम्र बीत जाती है किसी को अपना बनाने में,
और एक पल काफी होता है किसी अपने को गवाने में।

झूठ बोलकर भरोसा तोड़ने से अच्छा हैं की
सच बोल कर रिश्ता तोड़ लिया जाये,
रिश्ता फिर से जुड़ जायेगा
पर भरोसा कभी नहीं जुड़ता।
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ ही खत्म हो गया,
हम दोस्ती निभाते गए और उसे मोहब्बत हो गया।

इतना रुलाया किसी ने मुस्कुराना भूल गये,
दिल तोड़ा कि दिल लगाना भूल गये,
दुनिया ने इतने फरेब दिये रिश्तों के नाम पर,
अब किसी को अपना बनाना भूल गये।
Breakup Quotes in Hindi for Girlfriend

न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता,
न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता,
क्यूँ सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
ज़रूरी नहीं कि हर रिश्ता बेवफाई के साथ ही खत्म हो,
कुछ रिश्ता किसी के खुशी के लिए भी तोड़नी पड़ती है।

जिंदगी हसीन है पर जीना नहीं आता,
हर चीज में नशा है पर पीना नहीं आता,
सब मेरे बगैर जी सकते हैं,
बस मुझे ही किसी के बिना जीना नहीं आता।
टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है,
क्योंकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है।

शीशा और रिश्ता दोनों ही बड़े नाजुक होते हैं,
दोनों में केवल एक ही फर्क होता है,
शीशा गलती से टूटता है
और रिश्ते गलतफहमी से।
जरूरी नहीं हर टूटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले,
कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखों दर्द छुपाये रखते हैं।

लोग अपना बना कर छोड़ देते हैं,
वक्त आने पर रिश्ता तोड़ देते हैं,
हम तो एक फूल भी ना तोड़ सके,
ना जाने लोग दिल कैसे तोड़ देते हैं।
कुछ अन्य शायरियां: