Birthday Wishes for Son in Hindi: जन्मदिन की शुभकामनाएं! मुझे उम्मीद है कि यह साल पिछले से भी बेहतर है। आपको बड़े होते हुए देखना अद्भुत रहा है, और मैं यह देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता कि भविष्य में आपके लिए क्या है। आप इतने अद्भुत व्यक्ति हैं, और मुझे आपकी सभी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है। स्वयं बने रहें और हमेशा सच्चे रहें कि आप कौन हैं। मेरे जीवन को इतना सार्थक बनाने के लिए धन्यवाद!
Birthday Wishes For Son In Hindi

खुशियों की तमन्नाओं से भरी हो ज़िंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे मेरे बेटे को आने वाला कल।
Happy Birthday My Son

खुश रहो तुम्हारा जन्मदिन आया,
चंदा नई रौशनी लेकर आया,
कलियों ने हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बेटे

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ मेरे बेटे को,
जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
मेरे बेटे को जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएँ।

अपनी अच्छाइयों से तुमने सदा हमारा मान बढ़ाया,
हमारी दुआएँ हर पल तुम्हारे साथ हैं
जीवन के सफर में तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो,
इस खास दिन बस यही दुआ है मेरी।
हैप्पी बर्थ डे बेटा

दुनिया की हर खुशी तुम्हारे दामन में हो,
ख्वाबों की हर मंज़िल तुम्हारे कदमों में हो।
मेरे बेटे को जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएँ।
Happy Birthday My Son
बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं

खुशियों से भरी रहे तुम्हारी जिंदगी,
यही है तुम्हारी माँ की बेटे के
जन्मदिन की प्यार भरी शुभकामनाये।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बेटे

सुबह की किरणे तेज दे,
खिलते हुए गुलाब खुशबू दे,
हम जितना भी दे कम है,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे।
मेरे बेटे को जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएँ।

बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएंऐ खुदा,
मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करता हूँ,
अपने बेटे से मैं बहुत प्यार करता हूँ।
रखना तू उसे सलामत,
जब तक ये चाँद तारे हैं,
बस यही दुआ मैं तुझसे हज़ार बार करता हूँ।
Happy Birthday My Son

जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूँ,
किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे,
बस यही दुआ है।
Happy Birthday My Son

बेटा, तुम कितने भी बड़े हो जाओ किंतु
हमारे लिये तो तुम हमेशा प्रिय एवं छोटे बच्चे ही रहोगे ।
भगवान तुम्हारी सारी इच्छाये पुरी करें।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बेटे
बच्चे को जन्मदिन की बधाई

तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत
यादों को भी साथ लेकर आता है,
जिंदगी में हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहना,
सफलता हर पल तुम्हारे कदमों में हो,
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है मेरी।
मेरे बेटे को जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएँ।

तुम उम्मीद हो नए जीवन की,
हमारी खुशियों और उम्मीदों की,
तुमको मिले ईश्वर का आशीर्वाद,
बस खुश रहो तुम यही है दुआ हर बार।
हैप्पी बर्थ डे बेटा

बेटा तो मेरा है सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन यारा,
मेरी भी नज़र ना लगे तुझे कभी,
उदास ना हो तेरा ये चेहरा,
जो बड़ा है प्यारा।
Happy Birthday My Son

दुआओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने,
तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है,
मेरे नन्हे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिए,
खुशियों की सौगात लाए ये जन्मदिन।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बेटे

चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारा मेरा बेटा।
हैप्पी बर्थ डे बेटा
Son Birthday Wishes In Hindi

दुआ है मेरी तुम्हारे लिए,
सदा रहे तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान,
हर ऊचाई को छुओ और
पुरे करो अपने हर अरमान।
Happy Birthday My Son

जिंदगी की राह हमेशा गुलज़ार रहें,
होठों पर सदा मुस्कान रहे,
दिल देता है यह दुआ,
जिंदगी में हर पल खुशियों की बहार रहे।
हैप्पी बर्थ डे बेटा

हम दुनिया के सबसे खुशनसीब माँ-बाप है,
जो हमें तुम्हारा जैसा बेटा मिला।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बेटे
तुम उम्मीद हो नए जीवन की,
हमारी खुशियों और उम्मीदों की,
तुमको मिले ईश्वर का आशीर्वाद,
बस खुश रहो तुम यही है दुआ हर बार।
Happy Birthday My Son
आनंद से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
हर सपना पूरा होता रहे तुम्हारा,
मेरे बेटे तुम्हारे होने से हम खुश हैं इतना
क्या कहें, बस दे सकते हैं आशीर्वाद अपना ढेर सारा।
Happy Birthday My Son
Happy Birthday Wishes For Son In Hindi
आशाओं के नए दीये जलें,
खुशियों के नए गीत सजे,
तुमको मिले जीवन की हर खुशी,
ऐसा आशीर्वाद तुम पर फले।
Happy Birthday My Son
खुदा बुरी नज़र से बचाए तुम्हे,
चाँद सितारों से सजाए तुम्हे,
गम क्या होता है ये तुम भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए मरे बेटे को।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बेटे
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है,
तूम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है।
हैप्पी बर्थ डे बेटा
जीवन के ये ख़ास पल मुबारक हो,
आँखों में सजे ये ख्वाब मुबारक हो,
जन्मदिन जो लेकर आई है ,
आज वो तमाम खुशियों की बहार मुबारक हो।
Happy Birthday My Son
खुश रहो तुम्हारा जन्मदिन आया,
चंदा नई रौशनी लेकर आया
कलियों ने हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया !
Happy Birthday My Son
Child Birthday Wishes For Son In Hindi
खुशियाँ कभी कम न हों ऐसा जीवन बना दे,
ऐ-खुदा अपनी खुदाई का असर दिखा दे,
जन्मदिन है मेरे बेटे का तू छुपाले
अपने चांद को, कहीं ऐसा ना हो कि,
तेरा चांद मेरे चांद को नज़र लगा दे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बेटे
तुम्हारा जन्मदिन आया है,
खुश है पूरा परिवार,
दुआ है हमारी रब से,
तुम जिओ हजारो साल।
हैप्पी बर्थ डे बेटा
जीवन के हर फैसले में हम तुम्हारे साथ हैं,
तुम दूर हुए तो क्या, ये पिता तुम्हारे दिल के पास है,
बस तुम आगे बढ़ो और सपनों की डोर थाम लो,
बिना डरे, बिना रुके हमेशा यूं ही मंजिल की ओर बढ़ते चलो।
Happy Birthday My Son
हमारी हर दुआएँ तुम्हारे साथ हो,
जिंदगी के सफर में तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो,
हर कदम पर तुम्हारे सफलता ही सफलता हो।
Happy Birthday My Son
मेरी है मेरी भगवान से,
की तुम जैसा बेटा हर परिवार में हो,
खुशियाँ मिले सबको,
ढेर सारे मजे और प्यार हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बेटे
Happy Birthday My Son In Hindi
सूरज की रौशनी की तरह हो तेरा प्रकाश,
आसमान की ऊंचाई तक हो तेरा मुकाम,
खुशियों और उत्साह के साथ मनाते रहे तू अपना हर साल।
हैप्पी बर्थ डे बेटा
तमन्नाओ से भरी हो जिंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल।
Happy Birthday My Son
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए,
आज वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
Happy Birthday My Son
दुआओं में तुम्हें रब से मांगा था हमने,
तुम्हारी एक मुस्कान हमारे सारे ग़म भुला देती है,
हमारे लाडले आज का दिन हम सबके लिए
खुशियों कि सौगात ले कर आया है।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बेटे
मैं हर दिन आभारी हूं कि तुम मेरी दुनिया में आए,
तुम्हारी मुस्कुराहट और हँसी हमारे दिल के लिए एक सुकून है,
तुम हमारे जीवन में केवल खुशियाँ लेकर आए हो।
हैप्पी बर्थ डे बेटा
जीवन में मिले अपार सफलता,
अपनों का प्यार और दोस्तों का विश्वास,
तुम रहो हमेशा इस पिता के पास।
जन्मदिन की बधाई बेटे