Birthday Wishes for Sister in Hindi: बहन हमारे परिवार की बहुत ही खास सदस्य होती हैं, जो सबकी चाहती और दुलारी होती हैं। उस प्यारी बहन के लिए हमने जन्मदिन मुबारक heart touching birthday wishes for sister in Hindi लेके आए हैं।
दोस्तों इस तरह के happy birthday status Hindi, happy birthday Shayari, birthday message / SMS in Hindi, happy birthday quotes in Hindi, आपको और कही नहीं मिलेंगे।
मेरे प्यारे भइओ happy birthday wishes in Hindi to my lovely sister हमने एकत्रित किये हैं। आप इसे अपने short birthday wishes for sister in law in Hindi। उदाहरण के रूप में आप कुछ जन्मदिन की बधाईया निचे देख सकते हैं।
Birthday Wishes for Sister in Hindi

सबसे अलग हैं बहन मेरी,
सबसे प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी।जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
जब कभी आप माँगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान देदे सारा आसमान आपको।
Happy Birthday My Sweet Sister

ज़िंदगी में बहन का जब साथ हो जाता है,
रिश्ता खुशियों से भी अनमोल हो जाता है,
जमाने की सारी खुशियाँ मिले मेरी बहन को,
उसके मुस्कुराने से मेरा हर ख़्वाब पूरा हो जाता है।
जन्मदिन मुबारक़ मेरी बहना

ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिये मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेंशा तेरे साथ है भाई।
Happy Birthday My Lovely Sister
Birthday Status for Sister in Hindi

बहन मेरी हजारों में एक है,
मुस्कुराहटें उसकी लाखों में एक है,
किस्मत वाले होते हैं जिन्हें मिले आप जैसी बहन,
क्योंकि आप जैसी पैदा होती करोड़ों में एक है।
Happy Birthday My Lovely Sister

चाँद से प्यारी चांदनी,
चांदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी जिंदगी,
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना।
जन्मदिन की बधाई प्यारी बहना

खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करें,
वो उसी वक़्त पूरी हो जाए।
जन्मदिन की बधाई प्यारी बहना

तुम मुस्कुराती रहो जिन्दगी सारी,
ऐसी दिल से दुआ है हमारी,
जिन्दगी सदा महकती रहे तुम्हारी,
रहे हर सुबह और हर शाम तुम्हारी।
Happy Birthday My Dear Sister

सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको।
जन्मदिन की बधाई प्यारी बहना
Birthday Wishes for Little Sister in Hindi

खुशियों से आपका सदा दामन भरा रहे,
महकते फूलों से आपका आँगन भरा रहे,
मेरी दुआओं में इतना असर तो जरूर हो,
मेरी बहन का हमेशा मुस्कुराता हुआ चेहरा रहे।
Happy Birthday Sister

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
तेरे जन्मदिन पर केक कटेगे बड़ा सा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

बहन भाई का रिश्ता सबसे खास होता है,
चाहे दूर भी हों तो पास होने का एहसास होता है,
अक्सर दूरियों से रिश्तों में प्यार कम हो जाता है,
मगर बहन भाई का रिश्ता हमेशा दिल के पास होता है।
Happy Birthday My Sweet Sister

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ आपको,
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
Happy birthday dear sister

नन्हीं गुड़िया तुझ से घर में रौनक बसती है,
खुशियाँ छा जाती है घर में जब तू हँसती है,
कभी ना रूठे तुझसे ये मुस्कुराहटें ये हँसी,
तेरे मुस्कुराने से हमारे दिल की धड़कन चलती है।
जन्मदिन मुबारक छोटी बहन
Birthday Message / SMS for Sister in Hindi

आसमान पर सितारे हैं जितने,
उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे.,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी।
Happy birthday dear sister

दुआ मिले बन्दों से, खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से, रेहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे।
Happy Birthday My Sweet Sister

गुलाब की तरह खुशियाँ खिले जीवन में,
आपके खुशबू की तरह हँसी बनी रहे होटों पे आपके,
मुस्कुराते रहो आप हमेशा यूँ ही,
और हम बने रहे दिल में आपके।
जन्मदिन की बधाई प्यारी बहना

रब से बस इतनी दुआ है,
तेरे लिए बहन,
की तेरी प्यारी सी मुस्कान कभी खत्म ना हो।
Happy Birthday Cute Sister

Life का हर Goal रहे आपका Clear,
तुम Success पाओ Without any Fear,
हर पल जियो Without any Tear,
Enjoy your day my Dear,
HAPPY BIRTHDAY To you dear sister.
Funny Birthday Wishes for Sister in Hindi

क्या तुम्हें याद है माँ ने बताया था,
कि तुम एक सड़क पर रोती हुई मिली थी,
और फिर हमने तुम्हें घर ले के आए थे
यह कहानी सच थी।
Happy birthday dear sister