Birthday Wishes for Mother in Hindi: माँ को जन्मदिन की शुभकामना देने के कई तरीके हैं। आप उसे एक कार्ड भेज सकते हैं, या आप उसे फोन पर कॉल कर सकते हैं। आप उसके लिए केक बेक करके उसके घर भी ला सकते हैं। लेकिन अगर आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उसे सही जन्मदिन मिले, तो आपको उसके लिए एक कविता लिखनी चाहिए।
माताओं के बारे में कविताएँ अक्सर बहुत भावुक होती हैं, और वे व्यक्त करती हैं कि बच्चे अपनी माँ की कितनी परवाह करते हैं। वे यह भी दिखाते हैं कि उनकी माताओं का उनके जीवन पर कितना प्रभाव पड़ा है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि इन कविताओं को ध्यान और प्रेम से लिखा जाए।
Birthday Wishes For Mother In Hindi

अब सिर्फ एक ही दुआ मांगते है भगवान से,
आप हमेशा मुस्कुराती रहे पूरे दिलो जान से,
कभी ना छाये आपकी जिन्दगी में दुखो के बादल,
बस हमारी यही दुआ है दिलो जान से।
Happy Birthday Maa

सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये।
हैप्पी बर्थडे प्यारी माँ

एक हस्ती है जान मेरी,
जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी,
रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे,
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।
Happy Birthday Mom

आपको माँ के रूप में पाना
भी एक आशीर्वाद है,
आपको माँ कहना एक गर्व और
सम्मान की बात है।
जन्मदिन मुबारक हो माँ
मुझे आप पर गर्व है।
जन्मदिन की शुभकामनायें माँ

जिन्दगी के रास्ते आपके लिए आसान रहे,
प्यारे से चेहरे पर सदा मुस्कान रहे,
देते है वचन आपके साथ हमेशा रहने का,
आपके जीवन में हमेशा
खुशियों की बहार रहे।
Happy Birthday Maa
Birthday Quotes For Mother In Hindi

आपका आज व आने वाला हर एक दिन
अनगिनत खुशियों से भरा हुआ हो,
दुख तकलीफ आपसे कोसों दूर रहें।
हैप्पी बर्थडे प्यारी माँ

जन्नत लगती है दुनिया माँ,
जब आपकी गोद में सोता हूं,
प्यार आपसे इतना है करता हूँ माँ,
नाप नहीं मैं सकता हूं माँ,
आप ही मेरा सब कुछ है माँ।
Happy Birthday Mom
माँ बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में माँ का होना जरूरी है,
दुआओं से माँ की
सभी मुश्किल आसान होती हैं।
जन्मदिन की शुभकामनायें माँ

लिखूँ तो क्या लिखूँ उस माँ के लिए,
जिसने खुद मुझे लिखा है।
Happy Birthday Maa

इस पावन दिन पर मैं यही दुआ करता हूँ,
कि आपके जीवन में
खुशियों की मिठास भरी रहे,
आपको सारी उम्र खुशियाँ ही खुशियाँ मिलें,
दुख से कभी सामना न हो।
Happy Birthday Maa
Heart Touching Birthday Wishes For Mother In Hindi

काला रंग कोयले का,
तो नीला रंग आसमान का,
लाखों रंग हैं माँ के,
कोई प्यार का,
तो कोई विश्वास का।
हैप्पी बर्थडे प्यारी माँ

हँसते रहो आप हज़ारों के बीच में,
जैसे खिलता है फूल बहारों के बीच में,
रोशन हों आप दुनिया में इस तरह,
जैसे होता है चाँद सितारों के बीच में।
Happy Birthday Mom

आपका प्यार ही मेरी उम्मीद है,
आपका प्यार ही मेरा विश्वास है,
और आपका प्यार ही मेरा संसार है।
Happy Birthday Maa.

मेरे होने की वजह मेरी माँ है,
मेरी खुशी मेरी माँ है,
सबका अपना-अपना खुदा होता है,
मेरे लिए तो खुदा मेरी माँ है।
जन्मदिन की शुभकामनायें माँ

खुशियों की महफ़िल से ऐसे
ज़िन्दगी का हर पल आपका खुशहाल हो जाये,
कभी आये ना कोई आंसू आपकी आँखों में,
बस इतना सा मेरा सपना स्वीकार हो जाये।
Happy Birthday Maa.
Shayari for Mom Birthday

मैं सारी दुनिया को भूल सकता हूँ,
माँ मगर उस ममता को नहीं भूल सकता,
जो आपने मुझ पर बरसाई है,
मैं आपको बहुत प्यार करता हूँ,
और जन्मदिन पर आपको
ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ।
हैप्पी बर्थडे प्यारी माँ
माँ तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,
माँ की हर दुआ कबूल है,
माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के कदमों की मिट्टी जन्नत की धूल है।
Happy Birthday Mom

आज इस ख़ूबसूरत दिन पर मैं यही दुआ करता हूं,
कि आपका आने वााला हर कल खुशियों से भरा हो,
कोई भी मुश्किल आपको छू भी न पाए।
Happy Birthday Maa

तुम सा सुंदर मेरी दुनिया में और कोई नहीं,
तुम सा प्यारी इस जहां में और कोई नहीं,
तुम सदा मुस्कुराते रहना,
तुम्हें मुस्कुराते देखने से बड़ी खुशी और कोई नहीं।
हैप्पी बर्थडे प्यारी माँ

खुशियाँ सारे जहाँ की
आपके जीवन में भर जाये,
माँ जो जो चाहो आप
वो सब आपको मिल जाये।
Happy Birthday Mom
Birthday Wishes For Mom From Daughter
मुझे मेरी माँ की हर बात अच्छी लगती है,
सलामत रख भगवान मेरी माँ को,
जिनकी दुआओं से मेरी जिंदगी चलती है।
जन्मदिन की शुभकामनायें माँ
मिलें आपको खुशियाँ ही खुशिया जिंदगी भर,
कभी ना मिले कोई गम जिंदगी में,
आप मनाओ जन्मदिन ढेर सारे,
मिठाइयों से अपने परिजनों संग।
जन्मदिन की शुभकामनायें माँ
मेरी जिंदगी में इतनी जो शोहरत है,
वह मेरी माँ की बदौलत है,
जिंदगी से और क्या मांगू मैं,
मेरे लिए तो मेरी
मां ही सबसे बड़ी दौलत है।
Happy Birthday Maa
Deep Birthday Wishes For Mom
नया सवेरा ख़ुशियों का घेरा,
सूरज की किरणें चिड़ियों का बसेरा,
आपका यह खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको यह जन्मदिन का सवेरा।
हैप्पी बर्थडे प्यारी माँ
दुनिया की सारी रौनक
देख ली मगर जो सकून
तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है।
Happy Birthday Mom
इस पावन दिन पर मैं यही दुआ करता हूं,
कि आपके जीवन में
खुशियों की मिठास भरी रहे,
आपको सारी उम्र खुशियां ही खुशियां मिलें,
दुख से कभी सामना न हो।
Happy Birthday Maa
जन्मदिन पर आपके लिए यह दिल से दुआ है,
आप खिलते रहो फूलों की तरह,
आप हंसते रहो गुलाबों की तरह,
आपके जिंदगी में खुशियां हो उजालों की तरह।
जन्मदिन की शुभकामनायें माँ
माँ आप ही हो जिसकी बदौलत आज मैं हूं,
तुम मेरे लिए रब से कम नहीं हो,
इस प्यारे जन्मदिन पर मैं ऊपरवाले से,
दुआ करता हूँ कि वह आप पर,
खुशियां ही खुशियां बरसाए।
Happy Birthday Maa
Short Birthday Wishes for Mom
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है,
मुझको उस तरह मेरी माँ अच्छी लगती है,
भगवान सलामत और खुश रखे मेरी माँ को,
दुआओं में सारी मुझे यह दुआ अच्छी लगती है।
हैप्पी बर्थडे प्यारी माँ
फूलो ने बोला खुसबू से,
खुसबू ने बोला बादल से,
बादल ने बोला लहरो से,
लहरो ने बोला साहिल से,
वोही हम कहते हें दिल से,
जन्मदिन कि शुभ कामना।
Happy Birthday Maa