Birthday Wishes for Husband in Hindi: मेरे जीवन के प्यार, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे साथी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मुझे आशा है कि आपके पास एक अद्भुत दिन है और आप जानते हैं कि मैं आपसे कितना प्यार करती हूं।
मैं आपके साथ हर दिन बिताने के अवसर के लिए बहुत आभारी हूं, और मैं बहुत खुश हूं कि हम एक और साल एक साथ बिताने जा रहे हैं। मुझे आशा है कि यह जन्मदिन उन सभी चीजों से भरा है जो आपको सबसे ज्यादा खुश करती हैं!
मुझे आपके साथ समय बिताना अच्छा लगता है और आपका जन्मदिन मनाना मेरी पसंदीदा चीजों में से एक है। आप इतने अच्छे इंसान हैं और मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे आप जैसा कोई मिला।
जन्मदिन जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं क्योंकि वे नई शुरुआत का प्रतीक हैं – एक नई शुरुआत जैसे कि यह थी। यह सिर्फ एक और साल पुराना होने के बारे में नहीं है; इसके बारे में
Birthday Wishes For Husband In Hindi

चाँद को प्यारी है उसकी चांदनी,
चांदनी को प्यारी है रात,
रात को प्यारी है अनमोल जिंदगी,
और हमें जिंदगी से प्यारे हैं आप।
Happy Birthday My Lovely Husband

बस यू ही मेरे “मुस्कराने” की आप वजह बने रहना,
‘जिंदगी’ में न सही मगर मेरी ‘जिंदगी’ बने रहना।
Happy Birthday My Love

इस Birthday पर आपको इतना प्यार, सम्मान,
और स्नेह मिले के आपका जीवन ख़ुशियों से भर जायें
और आप सदा मुस्कारते रहे।
Happy Birthday My Amazing Husband

Birthday की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की
Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन,
इसलिये God से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं।
हैप्पी बर्थडे डिअर हस्बैंड

मैं हर पल दुआ करती हूँ
कि हमारा प्यार कभी कम न हो,
तुम्हें मिलें हजारों खुशियाँ और
हमारा साथ जनम जनम का हो।
Happy Birthday Hubby

सभी दिनों से न्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,
बिताना नहीं चाहते इसे हम अकेले आप बिन,
वैसे ये दिल देता है सदा दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो आपको यह जन्मदिन।
Happy Birthday My Lovely Husband
Romance Romantic Birthday Wishes For Husband In Hindi

मेरी ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है,
क्योंकि मेरी ज़िन्दगी आपसे ही है।
Happy Birthday My Love

तुमसे ही मेरी शाम है,
तुम से ही है दुनिया मेरी,
तुमसे ही मेरी पहचान है।
Happy Birthday My Amazing Husband

आपकी ख़ुशी से मेरी पहचान और
आपकी मुस्कान से ही मेरी शान है,
क्या रखा है आपके बिना इस दुनिया में,
आपमें ही मेरी जान है।
हैप्पी बर्थडे डिअर हस्बैंड

चेहरा हमेशा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
हमेशा नाम रोशन रहे आफ़ताब की तरह,
दुख में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
और रात में चमकते रहे मेहताब की तरह।
Happy Birthday Hubby

हमेशा सजती रहे यूँ ही प्यार की महफ़िल,
हर पल खुशियों से भरी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुशकिस्मत रहें कि,
हर ख़ुशी आपकी बस दिवानी रहे।
Happy Birthday My Lovely Husband

आज का दिन बहुत खास है,
प्यार पर मुझे विश्वास है,
हमारा रिश्ता बस यूं ही बना रहे,
आप मेरी धड़कन में और सांस हैं।
Happy Birthday My Love
Romantic Birthday Wishes For Husband In Hindi

चाहे रहो दूर चाहे रहो आप पास,
मेरी दुआयें रहेंगी हमेशा आपके साथ,
हो खुशियों का बसेरा आपके लिए,
मेरे दिल की बस यही दुआ है आपके लिए।
Happy Birthday My Amazing Husband

यूं ही मुस्कुराते रहो हमेशा,
खुशियाँ मिलें, हम चलें एक-दूजे संग,
जिंदगी यूं ही बढ़ती रहे।
जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy Birthday My Lovely Husband

जन्मदिन मुबारक हो उनको जिनसे जीवन है प्यारा ,
सात जन्मों तक बना रहे यह साथ मेरा और तुम्हारा।
Happy Birthday My Lovely Husband

हस्ते रहो आप करोड़ों के बीच,
महकते रहो आप लाखों के बीच,
जगमगाते रहो आप हज़ारों के बीच,
जिस तरह रहता है सूरज आसमान के बिच।
जन्म दिन की ढेर सारी शुभ कामनाये..
Happy Birthday My Amazing Husband

काश में लिख पाती उमर चाँद सितारों से,
जनमदिन मनाऊं मैं आपकी फूलो की बहारो से,
हर एक खूबसूरती चुनकर मैं लेकर आऊं,
महफ़िल ये सजाऊँ मैं बेहतरीन हसीन नज़ारो से।
हैप्पी बर्थडे डिअर हस्बैंड

ऐसी क्या दुआ दूं आपको
जो आपके लबों पर
खुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी
सितारों सी रौशनी दे
खुदा आपकी तकदीर बना दे।
Happy Birthday Hubby
Birthday Quotes For Husband In Hindi
भुला देना आप बीता हुआ ये पल,
दिल में बसाना आप आने वाला कल,
खुशी से झूमो उठो आप हर दिन,
ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका ये जन्मदिन।
Happy Birthday My Love
सर झुका के दुआ करते है हम,
आप अपनी मंजिल को पाएं,
अगर आपकी राहों में आए कभी अंधेरा,
तो खुदा रोशनी के लिए हमको जलाए।
Happy Birthday My Lovely Husband
निकलता सूरज दुआ देता है,
खिलता फूल खुशबू देता है,
हम क्या खास दें अब आपको,
खुदा हजार खुशियाँ दे आपको।
Happy Birthday My Love
हमेशा दूर रहो तुम ग़मो के परछाइयों से,
ना हो सामना कभी तुम्हारा तन्हाईयों से,
हर ख्वाब और हर सपना पूरा हो आपका,
है दुआ यही दिल की गहराई से।
Happy Birthday My Amazing Husband
हर राह आपकी आसान हो,
हर राह पे आपके खुशिया हो,
हर दिन पहले से ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरे दिल की दुआ हो,
ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो.
हैप्पी बर्थडे डिअर हस्बैंड
फूलों ने खुशबू भेजी है,
सूरज ने आपको सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये जन्मदिन,
हमने प्यार से भरकर ये पैगाम भेजा है।
Happy Birthday Hubby
Happy Birthday Husband Wishes In Hindi
मेरी जिंदगी में खुशियों की बहार आपसे है,
जीवन में उमंग का संचार आपसे है,
आपने ही दिया है मेरी जिंदगी को मुकाम,
मेरे सपनों का संसार आपसे है।
Happy Birthday My Lovely Husband
तुम से ही है सुबह मेरी,
बेहद खूबसूरत है चेहरा तुम्हारा,
यह दिल तो बस दिवाना है तुम्हारा,
कहते है लोग तुम्हें चांद का टुकड़ा
मैं कहती हूँ कि चांद टुकड़ा है तुम्हारा।
Happy Birthday My Love
जन्मदिन के इस मौके पे,
दूं क्या तोहफा तुम्हें,
मेरा प्यार स्वीकार कर लो,
बहुत सारा प्यार तुम्हें।
Happy Birthday My Amazing Husband
फूलों ने शबनम का जाम भेजा है,
सूरज ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने आपको ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी बर्थडे डिअर हस्बैंड
आपके आने से जिंदगी में मेरी रौनक आ गई,
आपके मुस्कुराने से कलियों में भी बहार आ गई,
जिस प्यार के लिए ज़िन्दगी भर भटकते हैं लोग,
वो प्यार में मेरे दामन में खुशनसीबी से आ गई।
Happy Birthday Hubby
फूल खिलते रहें जिंदगी की राह,
में हँसी चमकती रहे आपकी निगाह,
में कदम कदम पर मिले खुशी की बाहर,
आपको दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
Happy Birthday My Lovely Husband
दुनिया कि सारी खुशियाँ मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
उम्र के साथ साथ बढ़ते रहे आपका मान सम्मान।
Happy Birthday My Love
दिल मेरा आपका साथ चाहता है,
दुनिया की हर खुशी का एहसास चाहता है,
बस यूं ही बना रहे हमारा प्यार,
हर पल दिल यही रब से दुआ चाहता है।
Happy Birthday My Amazing Husband
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आपके बिन,
वैसे तो ‘दिल’ देता है सदा ही दुआएं आपको,
फिर भी आज कहते है ढेर सारी “खुशियां” मुबारक हो आपको।
हैप्पी बर्थडे डिअर हस्बैंड
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं
आज के दिन के लिए मैं
शुक्रगुजार हूं उस खुदा का
जो मेरे लिए तुम्हें
इस जमीन पर लाया था।
Happy Birthday My Lovely Husband
जीवन का हर लम्हा प्यार से भरा हो,
एक दूजे की हमेशा फ़िक्र करें हम आप
ढेर सारी दुआओं के साथ जन्मदिन मुबारक हो।
Happy Birthday My Love
हर दिन से प्यारा है आज का दिन,
नहीं रहना हमें एक भी दिन आपके बिन
दिल देता है हर पल दुआ आपको,
फिर भी मुबारक जन्मदिन आपको।
Happy Birthday My Amazing Husband
हर पल मैं दुआ मांगती हूं,
हमारा प्यार परवान चढ़ता रहे,
आज ये मौका है खास,
जन्मदिन पर खुशी की सौगात मांगती हूं।
हैप्पी बर्थ डे डियर हस्बैंड
यूं ही मुस्कुराते रहो हमेशा, खुशियाँ मिलें,
हम चलें एक-दूजे संग, जिंदगी यूं ही बढ़ती रहे।
जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy Birthday Hubby
आज आपसे ये कहना है,
मुझे पूरी जिंदगी आपके संग रहना है,
अब करते हैं बर्थडे की बात,
बाहर चलते हैं कुछ तो खिला दो यार।
Happy Birthday My Lovely Husband
मुस्कान कभी जाए नहीं,
आंसू पलकों पर आएं नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
जो न हो सके वो आए नहीं।
Happy Birthday My Love
मेरी जिंदगी के इंद्रधनुष हो तुम,
जो हमेशा संग रहे वो प्यार हो तुम,
जन्मदिन की लाखों बधाई तुम्हें,
भगवान का दिया तोहफा हो तुम।
Happy Birthday My Amazing Husband
भगवान ने दिया है तोहफा मुझे,
मन्नतों से मिले आप मुझे,
गलतियों को भुला देना हमेशा,
साथ रहे हमारा जन्मों जन्मों का।
हैप्पी बर्थडे डिअर हस्बैंड
आपका जन्मदिन हमारे लिए खास है
इसलिए रब से मांगी है ये दुआ,
कि हम दोनों कभी भी ना हो जुदा,
आपके आंसू हमें मिल जाए,
पर आप यूं ही मुस्कुराती रहें सदा।
Happy Birthday Hubby
इस खास दिन पर मैं आपको मुबारक भेजती हूं,
सबसे ज़्यादा मैं ही आपसे प्यार करती हूं,
आपके जन्मदिन पर क्या तोहफा दूं?
अच्छा चलिए,
तोहफा में मैं अपना दिल आपके नाम करती हूं।
Happy Birthday My Lovely Husband
खुदा से है यह दुआ हमारी,
उम्र लग जाए आपको हमारी,
खुश रहो आप हमेशा ही,
आपको उम्र भी लग जाए हमारी।
Happy Birthday My Love