Birthday Wishes for Friend in Hindi: हर किसी के जिंदगी में एक ऐसा इंसान होता है कि जिसान सारी बात बताते हैं वह हमारा बेस्ट फ्रेंड होता है उसी के ऊपर आज हम लेकर आए हैं hart touching happy birthday wishes for best friend in Hindi.
आप यहाँ पर देखेंगे funny birthday wishes, shayari, status, quotes for best friend in hindi font. आप सबको इस तरह के बर्थडे विशेस फॉर बेस्ट फ्रेंड इन हिंदी 2 line और कही नहीं मिलेंगे।
- Birthday Wishes for Friend in Hindi
- Birthday Wishes for Best Friend in Hindi
- Funny Birthday Wishes for Friend in Hindi
- Birthday Status for Friend in Hindi
Table of Contents
Birthday Wishes for Friend in Hindi

तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने दोस्त को क्या उपहार दू,
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त
See Also: Birthday Wishes in Marathi

फूलों ने खिलखिलाती मुस्कान भेजी है,
सूरज ने सुबह का सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
दिल से मैंने अपने दोस्त को ये पैगाम भेजा है।
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
See Also: Birthday Wishes in Hindi

ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना टूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी ज़िन्दगी देंगे खुशियाँ आपको
और वो खुशियाँ होंगी प्यारी प्यारी।
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,
खुशियाँ तेरे साथ और तू मेरे साथ रहे,
तु सलामात रहे मेरे दोस्त बस यही दुआ करता हूँ।
Happy Birthday to dear Friend.

तुझ से ही जिंदगी का ये तराना है,
तुझ से ही जिंदगी का ये हँसाना है,
ऐ दोस्त यही तेरी दोस्ती का फसाना है।
हैप्पी बर्थडे मेरे जिगरी दोस्त

आपके पास दोस्तों का खज़ाना है,
पर ये दोस्त आपका पुराना है,
इस दोस्त को भुला न देना कभी,
क्योंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है।
हैप्पी बर्थडे मेरे जिगरी दोस्त
Birthday Wishes for Best Friend in Hindi

दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है।
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
कि सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से।
जन्मदिन की बधाई दोस्त

वो शरारत, वो मस्तियाँ याद आती है,
एक मीठा सा सुकून दे जाती है,
पहले भी क्या दिन थे मेरे दोस्त,
हर जन्मदिन पर तेरी याद आती है।
हैप्पी बर्थडे दोस्त

तेरी-मेरी दोस्ती का रिश्ता कुछ खास है,
तू मेरे दिल के सबसे पास है,
जन्मदिन पर तुझे भेज रहा हूं एक खास तोहफा,
क्योंकि मेरे लिए तेरा यह दिन बहुत खास है।
जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त

इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
और जो तुम चाहो रब से वो पल भर में मंज़ूर हो जाये।
जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त
Funny Birthday Wishes for Friend in Hindi
हर साल तुम्हारा bday आता है
और मैं सबसे पहले इस उम्मीद मे wish करता हूँ
की शायद इस बार पार्टी देगा
पर तुम आम का अचार,
कंजूस मेरे यार बस पकोड़े खिलाता है चार।

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
Happy Birthday to dear Friend

खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सजाए आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को।
जन्मदिन की बधाई दोस्त

हाथ से हाथ मिला है,
मुझे तेरा साथ मिला है,
सुक्रिया उस रब का,
मुझे तेरे जैसा यार मिला है।
HAPPY BIRTHDAY

फूलो की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों की दुनिया में खूबसूरत सवेरा हो आपका,
हमारी दुआ है आपके जन्मदिन पर,
ऐ मेरे अजीज दोस्त,
हमसे भी प्यारा जीवन हो आपका।
ऐ मेरे अजीज आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Birthday Status for Friend in Hindi

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाहिशो से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल।
जन्मदिन की बधाई दोस्त

हस्ते दिलो मेें ग़म भी है,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है,
दुआ करते हैं आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी है।
जन्मदिन मुबारक दोस्त

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में,
पर ईश्वर करे सारा जहान हो आपका।
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनाएं दोस्त

हँसते रहें आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है चाँद सितारों के बीच।
जन्मदिन मुबारक दोस्त

हमारी तो दुआ हैं कोई गिला नहीं,
वो फूल जो आज तक खिला नहीं,
खुदा करे आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नही।
जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त

हर मुश्किल आसान हो,
हर पल में खुशियाँ हो,
हर दिन आपका खुबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
हर दिन मेरी यही दुआ हो,
ऐसी ही आपका हर जन्मदिन हो।
जन्मदिन की बधाई मेरे यार