Birthday Wishes for Brother in Hindi: दोस्तों क्या आप भी ढूंढ रहे हो भाई के लिए जन्मदिन की बधाई संदेश फिर आप सही जगह पर हो हम ने यहाँ पर आपके लिए बधाई लेके आये है।
Happy Birthday Wishes for Brother in Hindi

भाई है तू मेरा सबसे न्यारा,
मुबारक हो तुझे जन्मदिन यह प्यारा,
नज़र न लगे खुशियों को कभी तेरी,
ना गम की कोई शिकन आये उस चेहरे पे,
जो है इस दुनिया में सबसे प्यारा।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई

रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनना,
आज हैं जन्मदिन भाई तुम्हारा,
तो लाना बड़ा सा केक,
एक साथ मनायेगे खुशियों का दिन ये हमारा।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

कामयाबी के उस शिखर पर आपका नाम हो,
जहाँ पर पूरी दुनिया का आपको सलाम हो,
मुश्किलें तो आती रहती है राहों में भाई,
दुआ करते है एक दिन ऐसा वक्त आये की
वक्त भी आपका गुलाम हो।
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

मेरे दोस्त भी हो तुम,
मेरा सहारा भी हो तुम,
जीवन के इस सफर के हमसफर भी हो तुम,
मेरे लिए हर पल रहते हो फिक्रमंद,
खुशनसीबी है मेरी कि तुम-सा भाई मिला मुझे।
हैप्पी बर्थ डे भाई

मेरे होठों की हँसी मेरे भाई की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे भाई की बदोलत है,
मेरा भाई किसी खुदा से कम नहीं,
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी भाई की बदोलत है।
हैप्पी बर्थ डे भाई

जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको,
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको,
आने वाला कल लाए,
आपके लिए ख़ुशियाँ हज़ार और
वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Birthday Status for Brother

मिला है ढेर सारा प्यार मुझे तुझसे भैया,
कैसे मै लफ्जो में बताऊ?
तू रहे खुश यही दुआ के साथ जन्मदिन मुबारक
आपको सबसे पहले मेरी तरफ से।
हैप्पी बर्थ डे भाई

हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है आसमान सूरज के बिच।जन्मदिन मुबारक हो भाई

सूरज अपनी रोशनी भर दे
जीवन में आपके,
फूल अपनी ख़ुशबू भर दे
जीवन में आपके,
आप रहो बस हमेशा ख़ुश
इतनी ख़ुशियाँ आयें
जीवन में आपके।
हैप्पी बर्थ डे भाई

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
एक बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
Happy Birthday Brother

आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
जन्मदिन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी।
हैप्पी बर्थ डे भाई
Happy Birthday Wishes for Brother

जिंदगी में आप ने मुझे जो भी समझाया,
वह सबक किताबों में भी न था,
माँ और पापा के बाद हर मुश्किल में,
पापा की तरह आप ही ने मेरा हाथ थामे रखा,
मेरी जिंदगी में आप जैसा दूसरा न कोई है और न होगा,
आपके जन्मदिन पर दुआ है मेरी कि सलामत रहो आप सारी जिंदगी।
Happy Birthday Brother

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
जन्मदिन मुबारक हो भाई

तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने भाई को क्या उपहार दू,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,
जो खुद गुलाब हो उसको क्या गुलाब दू।
जन्मदिन मुबारक हो भाई.

सबसे अलग है मेरा भैया,
सबसे प्यारा है मेरा भैया,
कौन कहता है खुशियाँ ही सब होती हैं,
जहाँ में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं मेरा भैया।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।

हर लम्हा आपके होंठो पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अनजान रहें,
जिसके साथ महके आपकी ज़िंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे।
Happy Birthday Brother
Birthday Wishes For Big Brother

फूलों ने बोला खुशबू से,
खुशबू ने बोला बादल से,
बादल ने बोला लहरों से,
लहरों ने बोला सूरज से,
ही हम कहते है आपको दिल से,
Happy Birthday Brother

जन्मदिन की बहार आई हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की
शुभकामनाएं लाई हैं,
आप मुस्कुराते रहो हर दिन,
इसलिए भगवान से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं।
जन्मदिन मुबारक हो भाई

सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,
जहा के सारे नज़रों की कसम,
आपसे प्यारा वहां भी कोई न होगा,
मेरे प्यारे भाई,
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।