Bharosa Quotes in Hindi : आज के इस लेख में आपके लिए भरोसा कोट्स लेके आए है। इस तरह की भरोसा कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Bharosa Quotes

वह घर की छत अपने आप उठ जाती है,
जहाँ के सदस्यों का एक दूसरे के,
ऊपर से विशवास उठ जाता है।

मोहब्बत पे भरोसा ना हो दोस्त,
तो ज़िंदगी खौफ़ से भर जाती हैं,
और रिश्ते में समझदारी ना हो,
तो क़िस्मत हमसे रूठ जाती हैं।

मैंने तुम पर भरोसा किया,
पर तुमने मुझे धोखा दिया,
अब किसी और पे ना भरोसा होगा,
और ना किसी से दोबारा प्यार होगा।

आज मैने अपने प्यार को हार ते देखा है,
प्यार पे भरोसा था वो आज टूटते देखा है,
उनको देखकर दिल कभी जो मुस्कुराया करता था,
आज उनसे दूर होकर दिल को मैने रोते देखा है।

भले दूसरो की बातों में आप किसी का भी भरोसा करें,
लेकिन राज की बात बताने के मामले में किसी का भी भरोसा न करें।

हम समझदार भी इतने हैं,
के उनका झूठ पकड़ लेते है,
और उनके दिवाने भी इतने हैं,
की फिर भी यकीन कर लेते हैं।
Bharosa Quotes in Hindi

जब कोई आपसे अपनी,
हर बात शेयर करने लगता है,
तोह समझ जाना की वो आप – पर,
खुद से ज़्यादा भरोसा करता है।

चाहता हूं मैं लम्हे, वापस वही,
भरोसा न करना, बातें जो गैरों ने कही,
शिकायत है उन्हे, हमारे न आने की,
बेकरार बैठे हैं, पहले बुलाए तो सही।

शक’ करने से ‘शक’ ही बढ़ता है,
और ‘विश्वास’ करने से ही ‘विश्वास’ बढ़ता है,
यह आपकी इच्छा है,
कि आप किस तरफ़ बढ़ना चाहते है।

मुश्किलों से बाहर निकलने का एक हीं तरीका होता है,
और वह तरीका होता है,
खुद पर अटूट भरोसा रखकर कोशिश करना।

अगर बिछड़ना नही चाहते हो तो,
खुद पर भरोसा करना सीखो,
क्युकि सहारे कितने भी मज़बूत हो,
कभी ना कभी साथ छोड़ जाते है।

बड़े नादान हैं वो लोग जो इस दौर,
मैं भी वफ़ा की उम्मीद करते हैं,
यहाँ तो दुआ क़बूल ना होने पर लोग,
भगवान बदल दिया करते हैं।
Trust Bharosa Quotes in Hindi

उम्मीदें तैरती रहती हैं, कश्तीयां डूब जाती हैं,
कुछ घर सलामत रहते हैं, आँधियाँ जब भी आती हैं,
बचा ले जो हर तूफां से उसे आस कहते हैं,
बड़ा मजबूत है ये धागा जिसे विश्वास कहते हैं।

झूठ बोलने के हर एक अच्छे कारण के,
बदले में सच कहने का उससे भी अच्छा कारण होता है।

हर रिश्तें में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज हैं जिन्दगी जीने का,
न ख़ुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।

तिरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूट जाना,
कि ख़ुशी से मर न जाते अगर ए’तिबार होता।

सीधे सीधे जहर दे दो,
लेकिन किसी को झूठी कसम, झूठा प्यार,
झूठा भरोसा,और झूठी तसल्ली मत देना।
जब आप किसी व्यक्ति पर पूरी तरह से भरोसा करते हैं,
तो आप निश्चिंत रहिये क्योंकि आपको दो परिणामों में से एक तो जरुर मिलेगा,
जीवन के लिए एक दोस्त या जीवन के लिए एक सबक,
दोनों, परिणाम आपके लिए मूल्यवान हैं।
Bharosa Vishwas Quotes in Hindi
आज मैने अपने प्यार को हारते देखा है,
प्यार पे भरोसा था वो आज टूटते देखा है,
उनको देखकर दिल कभी जो मुस्कुराया करता था,
आज उनसे दूर होकर दिल को मैने रोते देखा है।
दुनिया यह झूठ कहती है की भरोसेमंद,
व्यक्ति मिलना आज के इस दौर में नामुमकिन है,
सच बात तो यह है की यह दुनिया,
ईमानदार व्यक्ति पर भी यकीन करने से डरती है।
उसे भी धोका मिलेगा यक़ीन है मुझको,
भरोसा वो भी किसी पर तो कर रहा होगा।
विश्वास एक छोटा शब्द है,
उसको पढ़ने को तो एक सेकंड लगता है,
सोचो तो मिनट लगता है,
समझो तो दिन लगता है,
पर साबित करने में तो जिंदगी लगती है।
अच्छे रिश्ते को वादे, नियम और शर्तों की आवश्यकता नहीं होती है,
इसे बस एक विश्वास की जरूरत है,
जो भरोसा कर सके और एक ऐसा जो वफादार हो।
मज़हब का इस्तेमाल करते हैं,
अपने स्वार्थ में तुम्हें ढालने के लिए,
तुम्हारे मर्ज़ को भी हलाल करते हैं,
तुम्हें पिंजरे में पालने के लिए।
अपनी पूँजी कहाँ लगाएं यह,
कई किताबों में बताया गया है,
पर अपना भरोसा कहाँ लगाएं,
यह किसी किताब में नहीं पढ़ाया गया है।
रिश्ता और भरोसा दोनों ही दोस्त है,
रिश्ता रखो या ना रखो लेकिन भरोसा जरूर रखना,
क्योंकि जहां भरोसा होता है,
वहां रिश्ते अपने आप बन जाते हैं।
अगर आप एक बड़े लक्ष्य को छोड़,
कर एक आसान लक्ष्य को चुन रहे हैं,
तो इसका अर्थ है की आपको,
अपने आप पर ही भरोसा नहीं है।
विश्वासघात का डर सबसे ज्यादा,
दो तरह के लोगों को होता है,
एक जो पहले धोखा खा चुके है और,
दूसरे वो जो खुद धोखेबाज होते हैं।
हर इंसान दिल का बुरा नहीं होता,
हर कोई इंसान बेवफा नहीं होता,
बूझ जाता है दीपक आकर तेल की कमी से,
हर बार कूसूर हवा का नहीं होता।
Bharosa Quotes Hindi
कभी भी किसी का प्यार,
और भरोसा मत खोना,
क्योकि प्यार हर किसी से नहीं होता,
और भरोसा हर किसी पे नहीं होता।
दुनिया में सबसे आसान काम है “विश्वास खोना,
कठिन काम है “विश्वास पाना,
और उससे भी कठिन है,
विश्वास को बनाये रखना।
रिश्तों की चादर विशवास के,
धागों से सिली जाती हैं,
और जिस दिन यह सिलाई उधड़ जाती है,
उस दिन रिश्ते तार-तार हो जाती है।
स्वयं पर भरोसा करना आपको काबिल बनाता है,
यूं तो पूरी कायनात भरोसे पर कायम है परन्तु,
इंसान का स्वंय पर विश्वास ही,
उसे इस दुनिया में जीना सिखाता है।
कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं,
कीमत मौत की नही, साँस की होती हैं,
प्यार तो बहुत करते हैं दुनिया में,
कीमत प्यार की नही, विश्वास की होती हैं।
अगर किसी ने धोखा दिया है,
और माफी मांग रहा है,
तो उसे माफ तो कर देना,
पर दोबारा विश्वास कभी मत करना।
किसी को माफ करके अच्छे इंसान बन जाओ,
मगर दोबारा भरोसा करके बेवकूफ मत बनो।
भरोसा शब्द बोलने में सेकंड लगता हे,
सोचने में मिनिट सी लगती हे,
उसे समझने में दिन लगता हे लेकिन,
साबित करने में पूरी ज़िन्दगी लग जाती हे।
कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति पर विश्वास न करें जो,
आपसे झूठ बोलता है,
कभी भी उस व्यक्ति से झूठ मत बोलो,
जो आप पर भरोसा करता है।
भरोसा ऊपर वाले पर है अगर तो जो लिखा है,
तक़दीर में वही पाओगें,
और अगर भरोसा ख़ुद पर है तो वही लिखेगा,
ऊपर वाला जो आप चाहोगें।
किसी के मन में विश्वास बनाने,
के लिए उम्र बीत जाती है,
लेकिन विश्वास तोड़ने के लिए,
एक झूठ काफी होता है।
Sad Bharosa Quotes
न जाने कब हम तेरे हो गए,
जिंदगी में कब खुशी के पल जी गए,
अकेले तय ना होता ये सफर हमें,
इसलिए दगाबाज पर भरोसा कर गए।
विश्वास एक छोटा शब्द है,
बोलो तो एक सेकेंड लगता है,
सोचो तो एक मिनट लगता है,
समझो तो एक दिन लग जाता है,
पर साबित करने में पूरी जिंदगी लग जाती है।
आजकल न जाने कब बदल जाए इंसान भरोसा नहीं,
कहते हैं जो भरोसा करो हम पर,
अक्सर भरोसा तोड़ते हैं वहीं।
अगर आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति है,
जिसने कभी आपका भरोसा नहीं तोड़ा है,
तो आप बड़े खुशकिस्मत हैं।
कौन कहता है की पैसा सबकुछ खरीद सकता है,
दम है तो टूटे हुए विश्वास को खरीद कर बताओ।
वक्त के क्रूर छल का भरोसा नहीं,
आज जी लो की कल का भरोसा नहीं,
दे रहे है वो अगले जन्म की खबर,
जिनको अगले ही पल का भरोसा नहीं है।
आपने मुझसे झूठ बोला लेकिन मैं इस बात से परेशान नहीं हूं,
लेकिन इस तथ्य के बारे में कि मैं अब आप पर विश्वास नहीं कर सकता।
ज़िन्दगी बड़ी हसीन हे उसे प्यार करो,
अभी हे रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका इंतजार हे आपको,
बस खुदा पर भरोसा रखो और वक्त पर ऐतबार करो।
भरोसा कीजिये लेकिन एक सीमा में रहकर,
असीमित भरोसा करना बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है।
अपने यार पर अगर यकीन,
ना हो, तो तन्हाई मिलती है,
याद रखना दोस्तों, भरोसा ही,
मोहब्बत की नींव होती है।
औरत अपनी ज़िन्दगी की सभी बातें,
केवल उसी इंसान के साथ शेयर करती है,
जिस पर वो आँख बंद कर के भरोसा करती हो।
दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है,
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता।
खुद पर भरोसा है तो खुदा तेरे साथ हैं,
अपनों पर भरोसा हैं तो हर दुआ तेरे साथ हैं,
ज़िन्दगी से डरना न कभी मेरे हमदम,
तेरे लिए मेरा प्यार सदा तेरे साथ हैं।
भरोसा एक ऐसी चीज है,
जिसके टूटने पर कोई आवाज तो नहीं आती,
लेकिन उसकी गूंज जीवन भर सुनाई देती है।
मेरी हैसियत से ज्यादा,
तूने मेरी थाली में परोसा हे,
तू लाख मुश्किलें दे ए खुदा,
मुझे तुज पर भरोसा हे।
हाथों की लकीरों पर ऐतबार कर लेना,
भरोसा हो तो हदों को पार कर लेना,
खोना पाना तो नसीबों का खेल है,
दिल जिसे अपना ले उसी से प्यार कर लेना।
मित्र वह है जो आप के अतीत को समझता हो,
आप के भविष्य में विश्वास रखता हो,
और आप जैसे है वैसे ही आप को स्वीकार करता हो।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा भरोसा कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।