Bhai Dooj Wishes in Hindi | भाई दूज शुभकामनाएं संदेश

Bhai Dooj Wishes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए भाई दूज शुभकामनाएं संदेश लेके आए है। इस तरह की भाई दूज शुभकामनाएं संदेश आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।

Bhai Dooj Wishes in Hindi

bhai dooj wishes in hindi

बहन चाहे भाई का प्यार नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक मिले मेरे भाई को खुशियां अपार,
भाई दूज की शुभकामनाएं।
HAPPY BHAI DOOJ.

भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब,
भाई दूज की शुभ कामनायें।
HAPPY BHAI DOOJ.

भाईदूज के इस मौके पर बहन,
तुम्हारी हर मुराद हो पूरी,
हर वो चीज हो तुम्हारे पास,
जो तुम्हारे लिए है जरूरी,
हैप्पी भाईदूज।
HAPPY BHAI DOOJ.

याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना,
यही होता है भाई बहन का असल प्यार,
भाई दूज की शुभकामनाएं।
HAPPY BHAI DOOJ.

ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई,
मेरी मां का दुलारा है भाई,
न देना उसे कोई कष्ट,
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन,
हैप्पी भाई दूज।
HAPPY BHAI DOOJ.

अभी नहीं आये तो चली जाउंगी मैं,
दिर शायद न कभी लौट के आ पाऊँगी मैं,
माना के तू दूर है बॉर्डर पर कही,
मगर तेरे बिन न तेरा घर छोड़ पाउंगी मैं।
HAPPY BHAI DOOJ.

भाई बहन सदा रहे पास,
दोनों में अटूट प्यार रहे,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।

भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक पर्व भाई-दूज की अनंत बधाइयाँ,
प्रेम और सौहार्द का ये त्योहार देश में,
सामाजिक सद्भाव एवं एकता को सुदृढ़ करे,
मेरी शुभकामनाएँ।
Happy Bhai Dooj.

भैया दूज का त्योहार है,
भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है,
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया,
आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है,
हैप्पी भाई दूज।

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ भाई दूज के त्यौहार है,
भैया जल्दी आओ अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगाओ।
Happy Bhaiya Dooj.

धनतेरस में आप धनवान हो,
रूपचौदस में आप रूपवान हो,
दिवाली में आपका जीवन जगमग हो,
भाईदूज पर रिश्तो में मिठास आए,
आपको और आपके पूरे परिवार को भाई दूज की शुभकामनायें।
HAPPY BHAI DOOJ.

घर भी महक उठता है जब मुस्कुराती है बहिन,
होती है अजीब सी कैफियत चली जाती है बहिन,
भाई की शिकायत किया किसी से करू,
भाई इस दिल की दुनिया में रहता है,
मैं भी उसे भाई कहती हु,
वो भी मुझे बहिन कहता है।
HAPPY BHAI DOOJ.

मांगी थी दुआ मैंने रब से,
देना एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दी एक प्यारी सी बहना और कहा संभालो ये अनमोल है सबसे।
Happy Bhai Dooj.

दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की फुहार,
कहना चाहते हैं हम, फिर से एक बार,
मुबारक हो आपको, भाई दूज का त्यौहार।
HAPPY BHAI DOOJ.

बहन चाहे भाई का प्यार नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक मिले मेरे भाई को खुशियां अपार,
भाई दूज की शुभकामनाएं।

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारों मैं मेरी बहना हैं,
भाई दूज की ख़ूब शुभकामनायें।

आप कभी नहीं कहते हैं कि आप कभी भी असंभव नहीं कहते हैं,
और आप कभी नहीं कहते हैं कि आप नहीं कर सकते,
यह मेरा भाई है जो एक सुपरमैन है जो चीजों को संभव बनाता है,
और जो पथ को आसान बनाता है, भाई मैं आपको प्यार करता हूँ,
आप सभी को भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।

रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर,
हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर,
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा,
देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर।
HAPPY BHAI DOOJ.

भैया दूज का त्यौहार है,
भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है,
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया,
आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है,
भाई दूज की बधाई।
HAPPY BHAI DOOJ.

आप अपने दर्द को साझा कर सकते हैं,
आप अपने डर को साझा कर सकते हैं,
और आप अपनी खुशी साझा कर सकते हैं,
बहुत समझदार होने के लिए धन्यवाद भाई,
आप सभी को भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Bhaiya DoOJ.

आपके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए,
प्रार्थना करना इस होली भाई दूज पर और हमेशा,
आप सभी को भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Bhaiya Dooj.

किया खूब उसकी चाल ढाल है,
वो देखने में भी बेमिसाल है,
अपने भाई की किया तारीफ करू मैं,
वो लड़का तो सबसे कमाल है।
HAPPY BHAI DOOJ.

ये दिन ये त्यौहार ख़ुशी का,
पावन जैसे नीर नदी का,
भाई के उजले माथे पर,
बहिन लगाए मंगल टीका,
झूमे यव सावन सुहाना सुहाना।
HAPPY BHAI DOOJ.

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारों मैं मेरी बहना हैं,
भाईदूज की ख़ूब शुभकामनायें।
HAPPY BHAI DOOJ.

भैया दूज का त्यौहार है,
भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है,
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया,
आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है,
आप सभी को भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।

बहन मांगे भाई का प्यार,
नहीं मांगे कीमती उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार,
भाई दूज की शुभकामनाएं।

लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार,
हैप्पी भाई-दूज।

बहुत चंचल बहुत खुशनुमा है बहिन,
नाजुक सा दिल रखती है, मासूम सी होती है बहिन,
बात बात पर रोती है, झगड़ती है, लड़ती है, नादान सी होती है बहिन,
है रहमत से भरपूर अल्लाह की रहमत होती है बहिन।

आज मैं तेरे संग हूँ, कल तुझसे रुखसत हो जाऊंगी,
फिर पछताना मत, क्यूंकि मैं लौटकर न फिर आऊंगी,
वो रक्षाबंधन और भाई दूज की मस्तियाँ याद कर,
और बचपन की शरारतों का फिर से आगाज कर,
अब भी गर न बोला तू, तो तुमसे मैं भी रूठ जाऊंगी,
एक बार तू मुस्कुरा दे, वरना मैं रोने लग जाऊंगी।
HAPPY BHAI DOOJ.

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो,
भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ।
HAPPY BHAI DOOJ.

हे ईश्वर बहुत प्यारी है मेरी बहन,
मेरी मां की दुलारी है मेरी बहन,
न देना उसे कोई भी कष्ट भगवन,
जहां भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन।
Happy Bhai Dooj.

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ,
भाई दूज की शुभ कामनायें।

आग गया दिन जिसका था इंतज़ार,
कर लुंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन भाई दूज का,
मिल जाएगी अब मुझे खुशिया हज़ार,
हैप्पी भाई दूज।

चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार,
भाई दूज की शुभकामनाएं।

खामोशियो में एक अदा इतनी प्यारी लगी,
दुनिया में आपकी मोहब्बत सबसे न्यारी लगी,
दुआ करतें हे ये न टूटे ये रिश्ता कभी,
क्योकि इस दुनिया में यही हमको हमारी लगी।

प्रेम और विश्वास का बंधन दर्शाता यह त्योहार है,
खुश रहे भाई सदा यह भाई के दिल की मुराद है,
भाई दूज की शुभकामनाएं।
HAPPY BHAI DOOJ.

न सोना न चांदी,
न कोई हाथी की पालकी,
बस मेरे से मिलने आओ भाई,
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई।
HAPPY BHAI DOOJ.

आज मैं तेरे संग हूँ, कल तुझसे रुखसत हो जाऊंगी,
फिर पछताना मत, क्यूंकि मैं लौटकर न फिर आऊंगी,
वो रक्षाबंधन और भाई दूज की मस्तियाँ याद कर,
और बचपन की शरारतों का फिर से आगाज कर,
अब भी गर न बोला तू, तो तुमसे मैं भी रूठ जाऊंगी,
एक बार तू मुस्कुरा दे, वरना मैं रोने लग जाऊंगी।
HAPPY BHAI DOOJ.

बहनें होती हैं प्यारी,
बातें करती हैं न्यारी,
खुशियां देती हैं बहुत सारी,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।

सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको,
भैया दूज का त्यौहार।
HAPPY BHAI DOOJ.

खुशियों की शहनाई आंगन में बजे,
मेरे भाई के द्वार सदा दीपक से सजे,
न हो कोई दुःख उसके जीवन में,
कृपा रहे तेरी भगवन सदा उसके जीवन में,
हैप्पी भाई दूज।

थाल सजा कर बैठी हूं अंगना,
तू आजा अब इंतजार नहीं करना,
मत डर अब तू इस दुनियां से,
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे।
Happy Bhai Dooj.

खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
Happy Bhai Dooj.

जान’ कहने वाली गर्लफ्रेंड न हो तो कोई बात नहीं लेकिन,
ओए हीरो’ कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए,
हैप्पी भाई-दूज।

आये ये दिन जिसका थे इंतज़ार,
कर लुंगी अब में भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन रक्षाबंधन का,
मिल जाएगी आ मुझे खुशिया हज़ार।
HAPPY BHAI DOOJ.

कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये,
बड़ी हो तो माँ- बाप से बचाने वाली,
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली,
बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली,
छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली,
छोटी हो या बड़ी,
छोटी- छोटी बातों पे लड़ने वाली,
एक बहन होनी चाहिये,
बड़ी हो तो, गलती पे हमारे कान खींचने वाली,
छोटी हो तो अपनी गलती पर,
साँरी भईया कहने वाली,
खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिये,
भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY BHAI DOOJ.

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा भाई दूज शुभकामनाएं संदेश आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।