Beti Papa Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए पिता और बेटी के रिश्ते पर अनमोल वचन लेके आए है। इस तरह की पिता और बेटी के रिश्ते पर अनमोल वचन आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Beti Papa Quotes in Hindi
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है।

खुश रहने के लिए मुझे कभी भी,
किसी की जरुरत नहीं पड़ती थी,
बस मेरे पापा की चेहरे की ख़ुशी ही,
मुझे हमेशा खुश रखा रखती थी।

जिंदगी की हर राह लगती है आसान,
जब पापा आप मेरे साथ होते हो,
जिंदगी खुशियों से भर जाती है,
जब पापा आप मेरे साथ होते हो।

खुदा की खूबसूरत मूरत होती है बेटी,
बेटा हीरा तो अनमोल मोती हैं बेटियां,
बनाकर उन्हें बड़ा खुश होता है रब,
वो हर रिश्ते को बड़े प्यार से संजोती है।

मुसीबतों से लड़ना मुझे,
मेरे पापा ने भली भाती सिखाया है,
लेकिन उनके जाने के बाद मैंने,
एक पल भी चैन से नहीं बिताया है।

एक मीठी सी मुस्कान है बेटी,
यह सच है कि मेहमान है बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से, अनजान है बेटी।

खिलती हुई कलियां हैं बेटियां,
मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रोशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां।

ससुराल में जब भी पिता का जिक्र आता है,
बेटी का दिल भर आता है,
दूर रहकर भी एक-दूसरे की फिक्र,
कुछ ऐसा ही होता है बाप-बेटी का प्यार।
Papa Beti Quotes in Hindi

आप कितने भी छोटे क्यों न हों,
जब पिताजी आपसे कहते थे,
कि “आई लव यू,” तो आप आकाश से,
भी बड़े महसूस करने लगते थे।

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर याद,
रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा के जो गिर जाये एक बार डाली,
से ये ऐसे फुल है जो फिर नहीं खिलते।

एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है,
कि वह आपकी गोद में न समाए,
लेकिन वह इतनी बड़ी कभी नहीं हो सकती,
कि आपके दिल में न समा सके।

घर के आंगन को महकाती है बेटियां,
माँ बाप को दुःख हो तो सह नही पाती है बेटियॉं,
धन दौलत नही सिर्फ,
घर का सुख ही चाहती है बेटियाँ।

चाहे हो कितना भी कठिन रास्ता,
शहर हो कि कितना भी अनजान,
पापा तुमने कभी अपनी गुड़िया को,
अनजानों में तन्हा नहीं रहने दिया।

बेटे अक्सर चले जाते है माँ बाप का दिल तोड़कर,
बेटियां तो गुजारा कर लेती है टूटी पायल भी जोड़कर।

घर को जो स्वर्ग बनाये,
फिर उसी घर को छोड़ जाए,
इतनी हिम्मत वाली होती है बेटी,
कि उसके जैसा कलेजा कोई ना ला पाए।
Papa Aur Beti Quotes in Hindi

बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती,
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती,
जो झुक जाए माँ बाप के चरणों में,
उसकी झोली कभी खाली नही होती।

खुदा की खूबसूरत मूरत होती है बेटी,
बेटा हीरा तो अनमोल मोती है बेटी,
बनाकर उन्हें बड़ा खुश होता है रब,
हर रिश्ते को संजोती हैं बेटी।

मजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन “माँ” की दुआओं में असर बहुत है।

बेटी बोझ नहीं सम्मान है,
बेटी गीता और कुरान है,
घर की प्यारी सी मुस्कान है,
बेटी मां-बाप की जान है।
Papa Beti Love Quotes in Hindi
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।
जिसके पिता नहीं होते हैं,
उस बेटी को पापा की कमी हमेशा खलती है,
क्योंकि पिता बेटी पर आने वाली तकलीफ खुद सह लेते हैं।
हालात चाहे कैसे भी हो,
मुझे हमेशा खुश रखा करते थे,
पापा मेरे कभी भी मुझे,
दुखी देखना पसंद नहीं किया करते थे।
बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा,
बेटी ही है संस्कारों का परिंदा,
अगर दोगे उसे भी खुला आसमान,
तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम।
बेटी से ही होती है मां की खुशी,
बेटी ही होती है मां की जान,
आगे चलकर ये बेटी ही बढ़ाती है मां का अभिमान।
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।
बेटियां तो वो मन्नत हैं,
जिनसे घर जन्नत है,
खुशनसीब हैं वो लोग,
जिन पर बेटियों के रूप में उस खुदा की रहमत है।
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,
सरस्वती का मान हैं बेटियां,
देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां,
परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां।
माता-पिता वो लोग नहीं हैं जिनसे आपने,
जन्म लिया है, वे वो लोग हैं, जो आप,
बनना चाहते हैं जब आप बड़े हो जाते हैं।
बेटियां होती हैं जिंदगी में बहुत खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इन पर नाज,
क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
वो शाख है ना फूल,
अगर तितलियां ना हों,
वो घर भी कोई घर है
जहां बच्चियां ना हों।
जिस घर में होती हैं बेटियां,
रौशनी हर पल रहती है वहां,
हर दम सुख ही बरसे उस घर,
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहां।
बाप जैसे कोई कड़वा नहीं होता,
मगर वो जो भी कहें तुम्हारे भले के लिए ही कहता हैं।
किस्मत वाले हैं वो लोग जिन्हें बेटियां नसीब होती हैं,
ये सच है कि उन लोगों को रब की मोहब्बत नसीब होती है।
जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं,
हम उनकी तो पूजा करते हैं,
पर जिन्होंने हमें बनाया है हम
उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते।
पापा आपकी गुड़िया रानी,
दुनिया के सारे जख्म झेल लेती है,
मगर जब भी आपकी याद आती है,
आपकी तस्वीर देखकर रो लेती है।
पापा मेरे मेरी दुनिया हैं,
पापा से बढ़कर कोई और नहीं होगा,
साथी का साथ देंगे मरते दम तक,
लड़की होकर पापा का मान बढ़ाएंगे,
कभी झुकने न देंगे सर उनका,
साथी हम तेरे सातों वचन निभाएंगे।
Papa Beti Emotional Quotes in Hindi
न जाने कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए,
अपने घर में जगहा बना लेते है,
वो लोग जिनके घर में माँ-बाप,
के लिए कोई जगहा नहीं होती है।
बेटियां बाप की आंखों में छिपे ख्वाब को पहचानती हैं,
और कोई दूसरा इस ख्वाब को पढ़ ले तो बुरा मानती हैं।
बेटों से बिल्कुल कम नहीं होती है बेटियाँ,
ये बात, पापा हरदम बताते हैं,
इसलिए वो, बेटे-बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं।
करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी,
माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी खुलेगा,
जब तुम्हारे गुनाहों का खाता तो,
माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी।
खोजा जग सारा खोजा सब संग साथ,
नहीं पाया फिर कभी सर पे पिता का हाथ।
अपने माँ-बाप को कभी मत रुलाओ,
उनके सपनों को कभी मत सुलाओं,
जितना तुम अपने माता-पिता को खुश रखोगे,
उतना ही रब आपको खुश रखेगा।
पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम कर दूं,
आपनें ही तो इन सांसो को जिन्दगी दी है,
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है।
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ।
टी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती,
फिर भी बेटियां कभी भी अधूरी नहीं होतीं।
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,
सरस्वती का मान हैं बेटियां,
देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां,
परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां।
Miss U Beti Papa Quotes in Hindi
नींद अपनी भुला के सुलाया,
हमको आँसू अपने गिरा के हँसाया,
हमको दर्द कभी मत देना उन,
हस्तियों को ईश्वर ने माँ-बाप बनाया जिनको।
बेटियाँ सबके मुकदर में कहाँ होती है,
जिस घर में हो रब की रहमत,
ये नन्ही सी परियाँ तो वहां होती है।
देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटी,
देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटी,
खुशनसीब हैं वो जिनके आंगन में है बेटी,
जग की तमाम खुशियों की जननी है बेटी।
कुछ ना पा सके तो क्या गम है,
माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है,
जो थोड़ी सी जगह मिली इनके क़दमों,
में वो क्या किसी जन्नत से कम है।
मुश्किल होता है पापा और बेटी के रिश्तों को शब्दों में बयान करना,
क्योंकि यह रिश्ता भावनाओं से तरबतर होता है “
बेटी से ही आबाद हैं, सबके घर-परिवार,
अगर न होती बेटियाँ थम जाता संसार।
हर बेटी की पहचान होता है पिता,
हर बेटी का अरमान होता है पिता,
बेटियों के लिए पूरा आसमान होता है पिता।
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते है लोग हजारों पर हजारों,
गलितियाँ माफ करने वाले,
माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते।
पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता हैं,
लेकिन आपको ऊपर उठाने की बजाय आपके कपड़े झाड़ता हैं,
और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता हैं।
दुनिया में सबसे बड़ी उपाधियों में से,
एक माता-पिता है और दुनिया में,
सबसे बड़ा आशीर्वाद माँ और पिताजी,
पुकारने के लिए माता-पिता का होना है।
जब हम छोटे होते हैं, तो माता-पिता,
हमें भविष्य के लिए तैयार करते हैं,
वे हमें भविष्य की चुनौतियों के लिए,
तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
मैंने जाना है कि आपके अपने,
माता पिता से किसी प्रकार के संबंध हो,
उसकी परवाह किए बिना आप उन्हें याद करेंगे,
जब वे आपके जीवन से जा चुके होंगे।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Friendship Quotes in Hindi
- True Love Radha Krishna Quotes in Hindi
- Funny Quotes in Hindi
- Krishna Quotes in Hindi
- Emotional Quotes in Hindi
- Maa Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा पिता और बेटी के रिश्ते पर अनमोल वचन आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।