Beti Maa Baap Quotes In Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए बेटी और माँ-बाप कोट्स लेके आए है। इस तरह की बेटी और माँ-बाप कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Beti Maa Baap Quotes In Hindi

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी।

माँ के हाथों का खाना और पापा की लाई मिठाई किसे नहीं भाती है,
वो नखरे और अल्हड़पन की यादें, उम्र भर सबको याद आती है।

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।

कभी खिलोने देखकर खुश होते है,
अब खिलोने से दूर भागते है,
तब बचपन सवारते थे,
अब जवानी के बहाने है।

माँ-बाप दुनिया में सबसे बड़ी नियामत है,
माँ न हो तो दिल को दिलासा दिलाने वाला कोई नहीं होता,
और बाप न हो तो जिंदगी की दौड़ में,
मशवरा देने वाला कोई नहीं होता।
Sad Beti Maa Baap Quotes In Hindi

फूल में जिस तरह खुशबु अच्छी लगती है,
मुझको भी मेरी माँ अच्छी लगती है,
अल्लाह सलामत और खुश रखे मेरी माँ को,
सारी दुआओ में मुझे यह दुनिया सबसे अच्छी लगती है।

होठों पे उसके कभी बदुआं नहीं होती,
एक मां है जो हमसे कभी खफां नही होती।

आज के युग में लोग खुद,
की बनाई मूर्तियों को पूजते हैं,
और जिन माँ बाप ने उन्हें,
बनाया उनको लावारिस छोड़ देते हैं।

रुला कर अपने माँ बाप को,
खुश तुम भी रहे नहीं पाओगे,
करोगे जैसा व्यवहार उनसे कल,
तुम भी अपनी औलाद से वही पाओगे।

बिन बिटिया के कैसे बसेगा घर-परिवार,
कैसे आएगी खुशियाँ कैसे बढेगा संसार,
गर्भ से लेकर यौवन तक बस उस पर,
लटक रही है हरदम तलवार।

बेटा हो या बेटी माँ बाप की जान होती है,
कोई भी गुनाह हो जाये,
इस दरबार में सब गुनाह माफ़ होते है।
Maa Baap Beti Quotes In Hindi

हालातों के आगे जब साथ,
न जुबां होती है, पहचान लेती है,
ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ “माँ” होती है।

कुछ ना पा सके तो क्या गम है,
माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है,
जो थोड़ी सी जगह मिली इनके कदमों में,
वो क्या किसी जन्नत से कम हैं।

भगवान बोले मांग तुझे क्या चाहिए मैंने,
बोला ज्यादा कुछ नहीं बस जो ये पोस्ट,
पढ़ रहा है उसके माँ बाप की उम्र लंबी कर दे।

कोई कहता है अच्छे कर्म करोगे तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा,
मैं कहता हूँ, माँ बाप की सेवा करोगे तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा।

बेशुमार पैसा और दुनिया का कोई,
भी ब्रांड, आपको वो खुशी नहीं दे,
सकता जो, आपको आपका परिवार,
दे सकता है।
जब से मैंने अपनी बेटी की पहली चीख सुनी है,
और उसकी प्यारी आँखें देखी हैं, मेरा दिल चोरी हो गया,
और यह सबसे सुंदर चोर है।
Maa Baap Aur Beti Quotes In Hindi
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी,
माँ बाप के सेवा अमानत बनेगी,
खुलेगा जब तुम्हारी गुनाहो का खाता,
माँ बाप की सेवा जमानत बनेगी।
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।
चाँद ने रब से चाँदनी मांगी,
सूरज ने रब से रोशनी मांगी,
रब ने पूछा तुम्हें क्य चाहिए,
तो हमने रब से माँ- बाप,
की खुशी मांगी।
जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप की,
आँखों में आँसू आते हैं,
याद रखना उस दिन तुम्हारा किया,
सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं।
तूने जब धरती पर साँस ली,
तब तेरे माँ-बाप तेरे साथ थे,
माता पिता जब अंतिम साँस ले,
तब तू भी उनके साथ रहना।
जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना,
और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माता पिता के पैर जरूर दबा देना।
क्या फायदा उस घर में पत्थर की मूर्ती रखकर,
जिस घर में माता पिता के लिए जगह नहीं।
अजीज भी वो है और नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है जिंदगी क्योंकि,
खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है।
जैसे जैसे ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
यह एहसास होता जा रहा है की,
माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे।
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
सितम करने वालों की वर्दीया जला देना,
जुल्म करने वालों की तख्तीया जला देना,
बहु जलाने का हक तुम्हें अवश्य हैं,
पहले अपनी आंगन की बेटियाँ जला देना।
Baap Or Beti Quotes In Hindi
जहाँ माँ-बाप खुश रहते है,
वहां खुशहाली रहती है,
जहाँ बहने लगे उनकी आँखों से आंसू,
वहां काली घटा झा जाती हैं।
तेरा चेहरा देखकर ही मेरी आंख खुले,
तू मुस्कुराए तो मेरे सब गम छू हो चले,
मां बाबा का दुलार कुछ ऐसा है मुझ पर,
सौ बार भी जन्म लूं तो भी मुझको ये कम लगे।
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।
एक माँ बाप को ही पता होता है,
उनके लिए बेटी क्या होती,
है और एक बेटी को ही पता,
होता है उसके लिए उसके ममी,
पापा क्या है।
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।
मां बाप अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर,
काबिल बनाते हैं,
मगर बेठा इतना काबिल बन जाता है कि,
उसके लिए अपने मां बाप ही काबिल नहीं रहते।
ऐ अल्लाह मेरी ज़िन्दगी की सबसे कीमती चीज़,
मेरे माँ बाप है इनको कभी मुझसे जुदा ना करना।
अभी भी चलती है,
जब आंधी कभी गम की,
माँ की ममता,
मुझे बाँहों में छुपा लेती है।
देर लगेगी मगर समझ आएगा ज़रूर,
देर लगेगी मगर समझ आएगा जरूर,
जिस किसी के लिए तूने माँ बाप का दिल दुखाया है,
वो तुझे इस दुनिया में रुलाएगा ज़रूर।
दूसरे लोगों को खुश करने के लिए कभी अपने,
माता पिता पर गुस्से मत हों,
दुसरे लोगों ने अपना सारा जीवन,
आपके निर्माण में नहीं लगाया।
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से अनजान हैं बेटी।
इज़्ज़त भी मिलगी दौलत भी मिलगी,
सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी।
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
हमारे माँ बाप हमें बचपन में शहज़ादों की तरह पालते है,
लिहाज़ा हमारा भी वक़्त बनता है,
उनके भुढ़ापे में हम उन्हें बादशाहो की तरह रखे।
Baap Beti Ka Rishta Quotes In Hindi
इस धरती पर कोई भी आपको आपके,
माता पिता से ज्यादा प्यार नहीं कर सकता।
हर इंसान अपनी चाहत को चाहता हैं,
पत्नी को प्यार करता हैं लेकिन माँ-बाप को पूजता हैं।
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डालों से,
ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं खिलते।
नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू,
तारीफ आपकी,
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो,
एहमियत बता सके आपकी।
ध्यान रखों घर के बडें बुजुर्गों की आखों मे,
कभी आसू ना आये,
क्योंकि छत टपकने से घर की दिवारें भी,
कमजोर हो जाती हैं।
माँ-बाप की दुलारी बेटियाँ ओस की बूंद-बेटियाँ,
दिल का टुकड़ा है-बेटियाँ घर की रौनक है-बेटियाँ,
सच्चा मोती है बेटियाँ माँ का श्रृंगार है-बेटियाँ,
पिता जा गर्व है बेटियाँ 2-2 कुल की लाज है-बेटियाँ,
घर का ताज है बेटियाँ।
इस दुनिया का सबसे कीमती,
अनमोल धन” माता और पिता होते है,
जिस के पास अगर ये धन है,
तो समझलो वह दुनिया का सबसे अमीर इंसान है।
तकल्लुफ मे रहकर भी कोई चला गया,
हदें पार करके भी हद से गुजर गया,
वो कहते हैं हमसें कि घर मे रहा करो,
जो अपने घर से मां बाप को छोडकर निकल गया।
दुनिया के हर रिश्ते में मिलावट देखी,
बस एक माँ बाप के ही प्यार में सुकून भरी मुस्कराहट देखी।
कभी माँ हीं मेरी पूरी दुनिया हुआ करती थी,
मेरे साथ खेलने वाला खिलौना हुआ करती थी,
माँ कभी मेरा पलना, तो कभी बिस्तर हुआ करती थी,
मैं उसके पीछे चलता था, वो हीं मेरा रह गुजर हुआ करती थी।
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती,
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती,
जो झुक जाए माँ बाप के चरणों में,
उसकी झोली कभी खाली नही होती।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा बेटी और माँ-बाप कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।