Best Shayari: नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम बेस्ट शायरी पर कुछ सुंदर विचार आपके लिए लेकर आए हैं। उम्मीद करते हैं कि, हमारा यह लेख बेस्ट शायरी हिंदी में आपको पसंद आएंगे।
Best Shayari In Hindi

मत पूछना कभी दोबारा,
कि तुम मेरे क्या लगते हो,
जैसे दिल के लिए धड़कन जरूरी है,
वैसे मेरी साँसों के लिए तुम जरूरी हो।

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।

ना पेशी होगी, ना गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस,
सीधा तबाह होगा।

किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है
तड़प कर यह मुझे दर्द दे रही है
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया
फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है।

हँसता हूँ पर दिल में गम भरा है,
याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा है।
छोटी सी है जिंदगी खुशी से जियो।

गम में क्या रखा है मज़े से सर उठा के जियो,
उदासी क्या चीज है बस मुस्कुरा के जियो,
अपने लिए ना सही अपनों के लिए जियो।

हम थोड़े से चुप
क्या हो गए,
बच्चे शोर मचाने लग गए।

वक़्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना,
पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है।
Soft Shayari In Hindi

खुश रहने से ही जिंदगी साकार है,
वरना यूं तो जिंदगी का हर पल बेकार है।

ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो,
ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो,
हम नही जानते हमें बस इतना बता दो,
हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो।

मोहब्बत में सज़ा मिलना तो ज़ाहिर थी,
हमने भी बहुत से दिल तोड़े थे, उनके लिए।

चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये।

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से।

अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं,
प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं,
जहाँ पर फूल खिलते थे कभी,
आज वहां पर वीरान हो गए हैं।

ना मैं तुम्हारी आदत,
ना मैं तुम्हारी जरुरत होना चाहूं,
बस जिंदगी की भाग दौड़ में कभी जो याद आऊं,
मुस्कुराहट की तेरी वजह होना चाहूं।
Top Shayari In Hindi

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।

हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे।

वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला,
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला।
बिछड़ने की इतनी जल्दी थी उसे
खुद को आधा छोड़ गया मुझमे।
जिंदगी के कुछ ऐसे किस्से होते हैं,
जो सिर्फ हमारे ही हिस्से होते हैं।
एक तेरी ख्वाहिश है बस,
कायनात किसने मांगी है.
मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है,
जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे है।
ये इनायतें गज़ब की, ये बला की मेहरबानी,
मेरी ख़ैरियत भी पूछी, किसी और की ज़बानी।
लडका हूँ कोई पेंसिल नहीं जो,
सभी पर लाइन मारूगा,
मे सिर्फ दो लोगों से piyar करता हूँ,
एक तो जिन्होंने मुझे जन्म दिया हैं,
और दूसरी,
वो pagli जिसने मेरे लिए जन्म लिया है।
वो मेरे हाल पर रोया भी मुस्कुराया भी,
अजीब शख्स है अपना भी है पराया भी।
जो बातें पी गया मै,
वो बातें खा गई मुझको।
उस गुलाब को क्या गुलाब दूँ,
जो खुद ही एक गुलाब है।
दिल में तमन्नाओं को दवाना सीख लिया,
गम को आंखों में छिपाना सीख लिया,
मेरे चेहरे से कहीं कोई बात ज़ाहिर ना हो,
दवा के होंठों को हमने मुस्कुराना सीख लिया।
आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम।
New Best Shayari
ग़लतफहमी में है बेटा की तेरा राज़ है,
आ के देख ले यहाँ कौन किसका बाप है।
फ़िज़ा में ज़हर भरा है जरा संभल कर चलो,
मुखालिफ आज हवा है जरा संभल कर चलो,
कोई देखे न देखे बुराइयां अपनी,
खुदा तो देख रहा है जरा संभल कर चलो।
बैठे थे अपनी मौज में अचानक रो पड़े,
यू आकर तेरे ख्याल ने अच्छा नहीं किया।
मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था,
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था।
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
Amazing Shayari In Hindi
मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं।
मुझे पाने की तुम ज़िद ना करो,
किसी की छोड़ी हुई मोहब्बत हूं मैं।
तेरे प्यार का,
कितना खूबसूरत एहसास है,
दूर होकर भी लगता है जैसे तू हर पल मेरे आस पास है।
एक चेहरा जो मेरे ख्वाब सजा देता है,
मुझ को मेरे ही ख्यालों में सदा देता है।
याद नही कुछ पर याद जैसा कुछ तो है,
दरम्यान तेरे मेरे प्यार कैसा कुछ तो है।
हम समंदर है हमें खामोश रहने दो,
जरा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे।
Great Shayari In Hindi
वह सोचती होगी बड़े चैन से सो रहा हूं मैं,
उसे क्या पता चादर ओढ़ के रो रहा हूं मैं।
नज़र में ज़ख़्म-ए-तबस्सुम छुपा छुपा के मिला,
खफा तो था वो मगर मुझ से मुस्कुरा के मिला।
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
सहारे कितने भी भरोसेमंद हो,
एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं।
ना चांद अपना था, ना तू अपना था,
काश ये दिल भी मान ले कि सब सपना था।
दूरियां मायने नहीं रखती,
जब दिल एक दूसरे के वफादार हो।
जिम्मेदारियों की बड़ी लहरों पे,
मै मोहब्बत की कश्ती में सवार हूं,
लगा दूँगा किनारे पे तेरे शहर के,
बस तेरी एक हाँ की इंतजार में हूं।
दौलत की चाह थी तो कमाने निकल गए,
दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए,
बच्चों के साथ रहने की फुर्सत न मिल सकी,
फुर्सत मिली तो बच्चे ही घर निकल गए।
हजारों चेहरों में उसकी ‘झलक’ मिली मुझको पर,
दिल भी जिद पे अड़ा था कि अगर वो नहीं,
तो उसके जैसा भी नहीं।
Good Shayari In Hindi
बेशक खेल तुम्हारे होंगे,
लेकिन अब चाल हमारी होगी।
जला के दिल अपना,
रोशन कर दूंगा तेरा घर,
बस तू इतना कह दे,
तेरे काबिल नहीं है हम।
कोशिश तुम बस यही करो,
जितना हो सके हमसे बच कर रहो।
खामोशियाँ ही बेहतर हैं,
लफ़्ज़ों से लोग रूठ जाते हैं।
कागज भी पास है और कलम भी है मेरे पास,
मगर लिखूँ भी तो क्या लिखूँ जब दिल है तेरे पास।
मुँह पर “सच” बोलने की,
आदत है मुझे,
शायद इसलिए लोग मुझे,
बद्तमीज़” कहते है।
मेरे “Attitude” की दीवानी होगी जो,
मेरे दिल की रानी होगी वो।
हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,
टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते,
बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,
पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते।
Best New Shayari In Hindi
उसकी तलाश में जब मैंने भटकना छोड़ दिया,
यादों में उनकी खोकर मैंने तड़पना छोड़ दिया,
वो आये तो सही लेकिन उस वक़्त,
जब इस दिल ने उनके लिए धड़कना छोड़ दिया।
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है,
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है,
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद,
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है।
जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो,
जरुरी तो नहीं हम जिनके हैं वो हमारा हो,
कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती हैं,
जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो।
बहुत कुछ दफ़न हे मेरे अंदर,
इसलिए में खामोश हु,
अगर मेरे दर्द को हवा लगी,
तो सैलाब आ जायेगा।
शहर भी उसका,और वही हे खुदा,
उसिकी हे गवाह,मुझे पता था,
कुसूर तो मेरा ही निकलेगा।
मशहूर होने का शोक नहीं है,
लेकिन क्या करे लोग नाम,
से ही पहचान लेते है।
दुनिया में सबसे अच्छा तोहफा वक्त है,
क्योंकी जब आप किसी को अपना वक्त देते हो,
तो आप उसे अपनी जिंदगी का वह पल देते हैं,
जो कभी लौटकर नही आता।
Short Shayari
हो जाऊ “तुमसे” दूर फिर”मौहब्बत” किससे करूं,
तुम हो जाओ नाराज” फिर”शिकायत” किससे करूं,
इस ” दिल” में कुछ भी नहीं तुम्हारी” चाहतों ” के सिवा,
अगर तुम्हें ही भूला” दूं तो फिर” प्यार” किसे करू।
मंज़िलो से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना।
फलसफा समझो न असरारे सियासत समझो,
जिन्दगी सिर्फ हकीक़त है हकीक़त समझो,
जाने किस दिन हो हवायें भी नीलाम यहाँ,
आज तो साँस भी लेते हो ग़नीमत समझो।
तुम हमसे निगाहें मिलाने को,
बेकरार बैठे हो मेरे हमसफ़र,
जरा शर्माके हमारे पास तो आओ,
तो बताता हु सच्ची मोहब्बत क्या हे।
किसकी मजाल थी जो हमको खरीद सकता था,
हम तो खुद ही बिक गए हैं खरीदार देख कर।
आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी,
साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी,
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।
गुज़र गई वो तारों वाली सुनहरी रात,
फिर याद आ गयी हमें तुम्हारी मीठी याद,
है दुआ कि हर पल हो तुम्हारी खुशियों से मुलाक़ात,
ख़ुदा करे हो मुस्कराहट के साथ तुम्हारे इस दिन की शुरुआत।
- कुछ अन्य शायरी