
शुक्रिया मेरे ज़िंदगी में आने के लिए,
हर लम्हे को खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर ख़ुशी में मेरा नाम लिख गया,
शुक्रिया मुझे इतना खुसनसीब बनाने के लिए।
Table of Contents
Best Friends Quotes

कुछ रिश्ते खून के होते हैं,
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं,
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,
शायद वही “दोस्त” कहलाते हैं।

कौन कहता है दोस्ती बिगाड़ देती है.
निभाने वाले दोस्त मिल जाए तो दुनिया याद करती है।
best friend quotes

एक अच्छी किताब हज़ारों Library के बराबर है,
पर एक अच्छा Friend लाखों Library के बराबर है।

सच्चे दोस्त हमें कभी भी गिरने नहीं देते,
न तो किसी के पैरों में
और न ही किसी की नज़रों में।

दोस्ती में कोई नफ़रत नहीं
दोस्ती में कोई शिकायत नहीं
दोस्ती तो दोस्तों का साथ हैं,
इसमें किसी तीसरे की जरुरत नहीं।
best friend Quotes
Best Friend two lines Quote

जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने पलट कर याद करता हूँ,
तो तेरी मेरी बचपन की दोस्ती की कहानी याद आती हैं।
best friend two line quotes

दोस्ती अगर गुनाह है तो होने मत देना,
दोस्ती अगर खुदा है तो खोने मत देना,
करी है अगर सच्ची दोस्ती किसी दोस्त से,
तों उस दोस्त को कभी रोने मत देना।

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।

वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब आये जब वक़्त बदल जाये
और यार ना बदले।

Style ऐसा करो की दुनिया देखती जाये,
और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए।

फर्क तो अपनी-अपनी सोच में है,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।

दोस्ती हमारी है तीन लफ़्ज़ों की,
दो लफ़्ज़ ‘तुम’ एक लफ़्ज़ ‘मैं’।
Dosti Quotes in Hindi

दोस्ती शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है,
(दो+हस्ती)
जब दो हस्ती मिलती हैं,
तब दोस्ती होती है।

ये दोस्ती बंधन भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लम्बी
और बिछड़ जाये तो यादें लम्बी।
dosti quotes

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है।

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ।

करनी है खुदा से गुजारिश कि,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी।

दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से शिकायत क्या होगी।

आसमान हमसे नाराज है
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है,
मुझसे जलते हैं यह सब क्योंकि
चांद से बेहतर दोस्त जो हमारे पास है।
Dosti Quotes two Lines

इस दोस्त की हर खता को माफ कर देना,
हर गीले हर शिकवे को दिल से साफ कर देना,
अकेले ना सहना कोई भी तकलीफ,
दुख हो या सुख Half-Half कर लेना।

ना gaadi ना bullet
ना ही रखे हथियार
एक है सीने में जिगरा
और दूसरे जिगरी यार।

लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो
कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए,
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो
कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए।
dosti quotes two lines

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।
कुछ अन्य शायरियां: