Barish Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए बरसात पर अनमोल वचन लेके आए है। इस तरह की बरसात पर अनमोल वचन आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Barish Quotes In Hindi

बारिश की रिमझिम तो है लेकिन सावन नहीं है,
बच्चे तो है लेकिन बचपन नहीं है,
क्यों बदल गया है जमाने का ढंग यारों,
अपने तो है लेकिन अपनापन नहीं है।

एक तो ये रात, उफ़ ये बरसात,
इक तो साथ नही तेरा, उफ़ ये दर्द बेहिसाब,
कितनी अजीब सी है बात,
मेरे ही बस में नही मेरे ये हालात।

अगर भीगने का इतना ही शौक है,
बारिश मे तो देखो ना मेरी आँखों मे,
बारिश तो हर एक के लिए होती है,
लेकिन ये आँखें सिर्फ तुम्हारे लिए बरसती है।

बूँदे बारिश की यूँ जमीन पर आने लगी,
सोंदी से महक माटी की जगाने लगी,
हवाओं में भी जैसे मस्ती छाने लगी,
वैसे ही हमें भी आपकी याद आने लगी।

काश कोई इस तरह भी वाकिफ हो,
मेरी जिंदगी से,
कि मैं बारिश में भी रोऊँ और,
वो मेरे आँसू पढ़ ले।

आशिक तो आँखों की बात समझ लेते हैं,
सपनो में मिल जाये तो मुलाकात समझ लेते हैं,
रोता तो आसमान भी है अपने बिछड़े प्यार के लिए,
पर लोग उसे बरसात समझ लेते हैं।

जनवरी की सर्दी, हल्की-हल्की बारिस की बूदें,
तुम्हारा वो गले से लग जाना याद आता हैं।

मोहब्बत तो वो बारिश है,
जिससे छूने की चाहत मैं,
हथेलियां तो गीली हो जाती है,
पर हाथ खाली ही रह जाते है।

हर सावन का अपना तराना होता है,
हर बूंद में यादों का खजाना होता है,
कहने को तो सिर्फ बरसात का पानी है,
पर किसी के लिए ये सारी जिंदगानी है।

बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
अब कुछ ऐसे हालत हैं हमारे की,
आपको देखे बगैर दिन की शुरुआत नहीं होती।

बारिश ये जब भी ज़मीं का रुख़ करती है,
रूह में सिमटी यादें भींगने को मचलती है,
गरजता है बादल जैसे कोई झंकार बनके,
बूंदों के संग फिर कहानी कोई बरसती है।

कभी जी भर के बरसना,
कभी बूंद बूंद के लिए तरसाना,
ए बारिश तेरी आदतें, मेरे यार जैसी हैं।

बादलों से कह दो,
जरा सोच समझ कर बरसे,
अगर मुझे उनकी याद आ गयी,
तो मुकाबला बराबरी का होगा।

एक ज़मीं जो उसे दामन में समेट रही है,
एक आसमां है जो बूंद बनके उसे बरसा रहा है,
बूंदों का रिश्ता धरती से और गहरा हो जा रहा है।

इस बरसात में हम भीग जायेंगे,
दिल में तमन्ना के फूल खिल जायेंगे,
अगर दिल करे मिलने को तो याद,
करना बरसात बनकर बरस जायेंगे।

बहुत दिनों से थी ये आसमान की साजिश,
आज पुरी हुई उनकी ख्वाहिश,
भीग लो अपनों को याद कर के,
मुबारक हो आपको साल की ये पहली बारिश।

तुम्हें बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम,
तुम्हें हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुम,
तुम्हें बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम,
तुम्हें सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम।

मुझे मालूम है तुमने,
बोहोत बरसाते देखी है,
मगर मेरी इन्हीं,
आँखों से सावन हार जाता है।
भीगी मौसम की भीगी सी रात,
भीगी सी याद भुली हुई बात,
भुला हुआ वक्त वो भीगी सी आँखें,
वो बीता हुआ साथ,
मुबारक हो आपको साल की पहली बरसात।
मेरे ख्यालों में वही सपनो में वही,
लेकिन उनकी यादों में हम थे ही नहीं,
हम जागते रहे दुनियां सोती रही,
एक बारिश ही थी जो हमारे साथ रोती रही।
Barish Shayari In Hindi
बरिश का यह मौसम कुछ याद दिलाता है,
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता है,
फिजा भी सर्द है यादें भी ताज़ा हैं,
यह मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता है।
कपडे भींग जाते है बारिश में धोने पड़ते है,
आके वापस घर पर जो मन की गंदिगी होती है,
जो उसको धुलने के लिए तो बारिश की एक बुँदे ही काफी होती है।
मानसून नहीं ये बहार आया है समन्दर से ले कर खुशिया,
और रोमांटिक अंदाज लाया है,
हम दोनों के जीवन को भरने प्यार का सौगात लाया है।
बरसात की भीगी रातों में,
फिर कोई सुहानी याद आई,
कुछ अपना ज़माना याद आया,
कुछ उनकी जवानी याद आई।
Barish Status In Hindi
खयालों मे वही, सपनों मे वही,
लेकीन उनकी यादों हम थे ही नही,
हम जागते रहे दूनिया सोती रही,
एक बारिश ही थी,
जो हमारे साथ रोती रही।
तुम्हारे जाने के बाद भी, तुम उतना बची हुई थी,
जितना आसमान बचा रखता है,
बेमौसम की बारिश छतें बचा रखती हैं,
मुंडेरों पर बूँदे बूंद छिपा रखती है,
आसमान की नीलिमा।
Shayari On Barish In Hindi
मैंने उससे एक बार पूछा क्या धुप में बारिश होती है,
और वो तो हसने लगी हस्ते हस्ते रोने लगी,
और धुप में बारिश होने लगी।
बारिश में हम पानी बनकर बरस जायेंगे,
पतझड़ में फूल बनके बिखर जायेंगे,
क्या हुआ जो हम आपको तंग करते हैं,
कभी आप इन लम्हों के लिए भी तरस जायेंगे।
ऐ बारिश ज़रा थम के बरस,
जब मेरा यार आ जाये तो जम के बरस,
पहले न बरस की वो आ न सकें,
फिर इतना बरस की वो जा न सकें।
ये बारिश भी तुम सी है,
जो थम गई तो थम गई,
जो बरस गई तो बरस गई,
कभी आ गई यूँ बेहिसाब,
कभी थम गई बन आफताब,
कभी गरज गरज कर बरस गई,
कभी बिन बताये यूँ ही गुज़र गई,
कभी चुप सी है,
कभी गुम सी है,
ये बारिश भी सच,
तुम सी है।
Cute Barish Quotes In Hindi
बारिश के पानी को अपने हाथों में समेट लो,
जितना आप समेट पाये उतना आप हमें चाहते है,
और जितना न समेट पाए उतना हम आप को चाहते है।
सावन का मौसम जब भी धरती से,
मिलने आता है तब तब अपनी तड़प,
का दास्ताँ बरस कर सुनाता है,
क्यों होती है अक्सर जुदाई उनसे,
जिसको दिल चाहे क्यों।
बरिश का यह मौसम कुछ याद दिलाता है,
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता है,
फिजा भी सर्द है यादें भी ताज़ा हैं,
यह मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता है।
समंदर की आवाज डरावनी नहीं सुकून देने वाली लगती है,
डरावनी तो ज़माने की ये आवाज लगती है,
जो सुनने को मिलता है की ये तो अपना आदमी ही है।
कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद ✧ कुछ इस तरह आती है,
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है।
रिमझिम तो है मगर सावन गायब है,
बच्चे तो हैं मगर बचपन गायब है,
क्या हो गयी है तासीर ज़माने की यारो,
अपने तो हैं मगर अपनापन गायब है।
प्यार की बारिश में आज भीग जाने दो,
प्रेम की बूंदों को आज बरस जाने दो,
मत रोको आज प्यार करने से,
दिल के अरमानों को बरस जाने दो।
Barish Love Quotes In Hindi
बूंदों’ पर शायरी,
कुछ तो चाहत होगी इन बूंदों की भी,
वरना कौन छूता है,
इस जमीं को उस आसमान से टूटकर।
हर बारिश क़रीब लाती रही,
मुझे इश्क़ हो चला था इस मौसम से,
एक दिन उसका शहर छोड़ के जाना पता चला,
पता चला कि लोग कितने भी अज़ीज़ हों बस छोड़ जाते हैं,
पर हाँ एक मौसम से मुझे अब नफ़रत है बहुत,
कमबख़्त बारिश उस दिन भी हुई थी।
आज बारिश में तुम्हारे संग नहाना हैं,
सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं,
बारिश के कतरे जो तेरे होंठों पे गिरे,
उन कतरों को अपने होंटों से उठाना हैं।
सुहानी शाम और बारिश का मौसम है,
पानी बरस रहा, बूंद बूंद गिरती शबनम है,
आओ और भी हसीन कर दो इस बार इसको,
बारिश में दिल मचलने लगा हम दम है।
काश मेरी जिंदगी में कोई ऐसा आता,
मैं बारिश में भी रोता तो वो मेरे आंसू पढ़ जाता।
बारिश का सुहाना मौसम कुछ याद दिलाता है,
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता है,
फिजा भी सर्द है यादें भी ताजा हैं,
ये मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता है।
ये मौसम बारिश का अब पसंद नहीं मुझे,
आंसू ही बहुत हैं मेरे भीग जाने के लिए।
True Love Barish Shayari Romantic In Hindi
काश के बरस जाये यहाँ भी कुछ नूर की बारिशें,
के ईमान के शीशों पे बड़ी गर्द जमी है,
उस तस्वीर को भी कर दे ताज़ा,
जिनकी याद हमारे दिल में धुंधली हुई है
आज मौसम कितना खुश गंवार हो गया,
खत्म सभी का इंतज़ार हो गया,
बारिश की बूंदे गिरी कुछ इस तरह से,
लगा जैसे आसमान को ज़मी से प्यार हो गया।
सड़कों पर जमा पानी देखकर,
शहर की बारिश का पता चलता है,
जब गाँव में बारिश होती है,
तब बाग़-बगीचों और खेतों में,
हरियाली ही हरियाली नजर आती है।
कितना अधूरा लगता है तब,
जब बादल हो पर बारिश ना हो,
जब जिंदगी हो पर प्यार ना हो,
जब आँखे हो पर ख्वाब ना हो,
और जब कोई अपना हो पर साथ ना हो।
बारिश के कीचड़ से जो डरते हो,
वो कीचड़ से कमल नहीं निकाल सकते और कीचड़ से कमल नहीं निकाल सकता,
वो तुम्हारे जैसे कमल को कैसे पहचान सकता है।
तुम्हें बारिश पसंद है, मझे बारिश में तुम,
तुम्हें हँसना पसंद है, मुझे हस्ते हुए तुम,
तुम्हें बोलना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम,
तुम्हें सब कुछ पसंद है, और मुझे बस तुम।
बारिश आज ख़ूब हुई,
कब छत की तपती धरती को ठंडा करके,
मेरे दिल की आग को इसने जला दिया,
पता ही कहाँ चला,
लम्हे ही ऐसे थे,
उसे बारिश में भीगना पसंद था,
और मुझे उसका ये अलहड़पन,
जब नज़रें मुझसे मिल जाती तो झैंप सी जाती,
उसका भाग कर घर में चले जाना ना जाने क्यों ये,
अहसास करा जाता था मुझे कि इश्क़ भी तो बारिश सा ही है,
बस डूब जाओ।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Abdul Kalam Quotes in Hindi
- Gulzar Quotes in Hindi
- Aukaat Quotes
- Dhoka Quotes
- Safar Quotes
- Sukoon Quotes
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा बरसात पर अनमोल वचन आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।