Attitude Status: जो किसी को उसकी औकात दिखा दे, ऐसा है हमारा Best Attitude Status in Hindi. यहाँ पर आप देखेंगे khatarnak Attitude Status और Love Attitude Status एवं New Attitude Status Collection भी यहां पर मिलेंगे।
Attitude Status

Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना।

अब ना तेरे Msg की ख़ुशी,
और ना ही तेरे Reply का गम,
तेरा Attitude तू ही रख पगली,
अब Friends के साथ Busy हैं हम।

एक इसी उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंने,
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नहीं।

ये मत समझ के तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहें हैं वो जिन्हें हासिल नहीं हैं हम।

तेरी मोहब्बत कि तलब थी,
इसलिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने तो अपनी
जिन्दगी की दुआ भी न मांगी।
Best Attitude Status For Whatsapp And Facebook

अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती।

दुश्मन इतनी आसानी से नहीं बनते,
बहुत लोगो का भला करना पड़ता है।

हम अपना वक़्त बर्बाद नही करते,
जो चला गया,
हम उन्हें याद नहीं करते।

न तेरे आने की खुशी,
न तेरे जाने का गम,
अब गए वो दिन जब तेरे दीवाने थे हम।

जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं,
जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।
Royal Attitude Status in Hindi

दुश्मनों को सजा देने की एक तेहज़ीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठता बस नज़रों से गिरा देता हूँ।

मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर,
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है।

खौफ और खून हमेशा आँखों मे रखे,
क्योंकि हथियारों से सिर्फ,
दुश्मन की हड्डिया टूटती है,
हौसले नहीं।

दोस्ती ही है जिसमें दुनियादारी है,
ओर साला एक प्यार है,
जिसमें दिन-भर मगजमारी है।

जब कोई आपका साथ न दे तो समझ जाना,
आप सबसे कुछ अलग कर रहे हो।
Khatarnak Attitude Status in Hindi

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है,
पर दहशत हमेशा शेर की होती है।

खोटे सिक्के जो अभी अभी चले है बाजार में,
वो कमियाँ निकाल रहे मेरे किरदार में।

कोई तुम्हे तब तक नहीं हरा सकता,
जब तक तुम खुद से न हार जाओ।

बंदा तो खुद की नजर में सही होना चाहिए,
दुनिया तो भगवान से भी दुखी है।
Hindi Attitude Status For Girls

Attitude तो बहुत है,
मुझमे पर बिना वजह बताती नहीं,
और वजह मिलने पर गवाती नहीं।

जो “दोगे” वही लौट कर आएगा,
चाहे वह “इज्जत” हो या “धोखा”।

आदत नहीं हमे पीठ पीछे बोलने की,
दो शब्द कम बोलते है,
पर मुँह पे बोलते है।

सही वक़्त आने पर करवा देंगे औकात का एहसास,
कुछ तालाब खुद को समुन्दर समझ बैठे है।

हर किसी के जवाब में,
मुस्कुराना ही बेहतर है,
क्युकी हर किसी को तो
थपड तो मार नहीं सकते।
New Attitude status

मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है,
ज़िद उसकी है जो मुकदर में लिखा ही नहीं।

तीन ही उसूल है मेरी जिंदगी के
आवेदन, निवेदन फिर ना मनो तो दे दना-दन।

पलटकर जवाब देना गलत बात है,
लेकिन सुनते रहो तो,
लोग बोलने की हदे भूल जाते है।

मै अपनी तकदीर खुद लिखता हूँ,
क्योकि दुसरो की नहीं खुद की सुनता हूँ।

जूठे है वो लोग जो कहते है हम मिट्टी के बने है,
में कई अपनो से वाकिफ हूँ जो पत्थर से बने है।
मिज़ाज जिनके अलग होते है,
चर्चे उन्ही के होते है।
वो दिल ही क्या जो किसी के लिए धड़के नहीं,
वो attitude ही क्या जो किसी के लिए खटके नहीं।
सूरज सिंगल,
चाँद सिंगल
और हम भी सिंगल
मतलब हर किम्मति चीज़ सिंगल।
जुबान कड़वी ही सही मगर साफ़ रखता हूँ,
कौन, कहाँ, कब, बदल गया,
सबका हिसाब रखता हूँ।
Dear Ex,
जाओ धुन्द्लो मुझ जैसा,
मिल जाये तो खुश रहना,
न मिले तो डूब मरना।
जो हमें समज ही ना सका,
उसे पूरा हक़ है,
मुझे अच्छा-बुरा समझने का,
क्योंकि जो हमें जान लेता है,
वो हम पर जान देता है।
स्मार्ट तो हम पहले से ही थे,
बस तेरे देखने का नजरिया गलत था।
जूठ की रफ़्तार भले ही तेज होती है,
पर मंजिल तक सच ही पहुँचाता है।
वक्त वक्त की बात होती है,
आज आपका है उड़ लीजिए, कल हमारा होगा,
तो सीधा उड़ा देंगे।
अभी तो मैं काँच हूँ,
इसलिए दुनिया को चुभता हूँ,
जब आईना बन गया तो,
सारा ज़माना देखेगा।
कोई जान भी ले ले हराकर मुझको तो मंज़ूर है,
धोखा देने वालों को मैं दूसरा मौका नहीं देता।
जमीन पर रहकर,
आसमान छूने की फितरत है मेरी,
पर गिरा कर किसी को,
ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।
हम बिल्कुल साफ कहते हैं,
शिवजी के भक्त को नाग कहते हैं,
और जिसका स्टेटस तुम पढ़ रहे हो,
उसे Attitude का बाप कहते हैं।
जो दिल से उतर गया,
तो फिर क्या फर्क पड़ता है,
वो किधर गया।
बिकने वाले और भी हैँ
जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं
किस्मत से मिला करते हैं।
हमसे बात करनी है तो दिल से करना,
क्योंकि मैं टाइम पास तो
सेल्फी लेकर कर लेता हूँ।
नफरत के बाज़ार में जीने का अलग ही मजा है,
लोग रुलाना नहीं छोड़ते,
और हम हँसना नहीं छोड़ते।
जितने मजा तभी आता है,
जब सभी आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो।
पागल है वो लोग जो 8 फरवरी को Propose करते है,
समझदार तो वो लोग है,
जो 1 अप्रैल को करें,
मान गयी तो Cool,
नहीं तो दीदी April Fool.
शोर गुल करने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अखबार में छप जाये।
अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है,
तो तरीके बदले,
इरादे नहीं।
खौफ और खून हमेशा आँखों मे रखे,
क्योंकि हथियारों से सिर्फ,
दुश्मन की हड्डिया टूटती है,
हौसले नहीं।
अगर में किसी को अच्छी नहीं लगती तो कोई बात नहीं,
अब हर किसी की चॉइस अच्छी नहीं होती।
Style मेरा,
Character मेरा,
Life मेरी
और Problem
दुनिया को हो रही है।
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये।
हम तो सीधे सादे Natural इंसान हैं,
इसलिये हमारे दुश्मन कम और दोस्त ज्यादा है।
खटकता तो उनको हूँ साहब जहाँ मैं झुकता नहीं,बाकी
जिन्हें अच्छा लगता हूँ ,
वो मुझे कही झुकने नहीं देते।
ये दुनिया है जनाब महफ़िल में बदनाम,
और अकेले में सलाम करती है।
Attitude तो अपनी भी खतरनाक है,
जिसे भुला दिया सो भुला दिया,
फिर एक शब्द ही याद रहता है,
Who Are You?
निष्कर्ष: हमें लगता है की आपको हमारे ये Attitude Status बहुत ही पसंद आये होंगे। हमने अपने website पर ऐसे ही बहुत सरे अलग अलग विषय पर हमने लिखा आप category में जाके देख सकते है।