Attitude Shayari for Girls: The attitude Shayari for girls is a collection of shayaris which will inspire you and make you feel good about yourself. It’s not just about being confident, but also about loving yourself, your flaws, your strengths, and everything that makes you who you are.
Shayari Attitude Girl

अदा तो अपनी Full कातिल है,
और Attitude मैं तो Degree हासिल है।

चश्मा लगाने के दो फायदे है,
बंदी खूबसूरत भी लगती है और मासूम भी।

इतना मुझे अपना Attitude ना दिखा
जब मैं School में थी न,
तब तेरे जैसे लड़को से तो
मैं अपना Homework करवाती थी।

अजीब सी आदत है अपनी,
नफरत हो या मोहब्बत,
बड़ी शिद्दत से करते हैं।
मैं तो बस चिंगारी लगाती हूँ,
आग अपने आप लग जाती है।

देखेगा सपने मेरे, चैन खो जाएगा,
ऐसे ना देख पगले, तुझे प्यार हो जाएगा।
Girl Attitude Friend Shayari

आज कल लोगो को हद में रखने के लिए
थोड़ा Attitude दिखाना भी जरुरी है।

घायल करने के लिए लोग हथियार चलते है,
मेरे लिए तो मेरी स्माइल ही काफी है।

बिकने वाले और भी है,
जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं
क़िस्मत से मिला करते हैं।
7 जन्मों तक साथ जीने,
साथ मरने का वादा करने वाले लोग,
घर जाते ही फैमली के डर से,
Mobile Data बन्द कर देते हैं।

मुझे Afford करना तेरे बस की बात नहीं,
जितना तू कमाता है,
उतना तो मैं खर्च कर देती हूँ।

सुनो, वो ऎसे Ignore करते हैं हम को,
जैसे Tata Sky के चैनल मे हम दूरदर्शन को।
Ziddi Girl Attitude Shayari

महफ़िल-ऐ-इश्क़ सजाओ तो कोई बात बने,
दौलतें-इश्क भी लुटाओ तो कोई बात बने,
जाम सागर से नहीं पीना मुझे,
आँखों से पिलाओ तो कोई बात बने।

हालातों ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागो की तरह,
वरना हमारे वादे भी कभी जंजीर हुआ करते थे।

ऐसी भी बेरुखी देखी है हमने आज के लोगो में,
तुम से आप, आप से जान और जान से अनजान बन जाते है।

सुन पगले,
दिल जितना सीख ले,
वरना जंग जितने मैं तो हम भी माहिर है।
तुम साथ न दो मेरा, चलना मुझे आता है,
हर आग से वाकिफ हुँ मैं, जलना मुझे आता है।
Attitude Shayari For A Beautiful Girl
पहले मुझे लगता था कि मैं अच्छी हूँ,
फिर मैंने अपने आप को ZOOM करके देखा,
फिर मुझे पता लगा, कि मैं बहुत ही ज्यादा अच्छी हुँ।
हम लड़कियाँ हैं, कोई Noodles नहीं,
जो सिर्फ 2 मिनट में तैयार हो जाये।
बात भी उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है।

वो पगला बोलता हैं देख के DP तेरी,
Baby मै बेचैन हो गया
एक ही झलक में तेरा,
सबसे बड़ा Fan हो गया।

इतना भी Attitude मत दिखाया कर पगले,
जैसे रोज Status Change करती हूँ ना,
किसी दिन तुझे भी Change कर दूंगी।
में बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानती हूँ,
तय तुम्हे करना हे की तुम कौन सी धुन पर नाचोगे।
Single Girl Attitude Shayari

तेरी होने लगी हूँ,
तुझमे खोने लगी हूँ,
बाकि कल बताउंगी,
अभी में सोने लगी हूँ।
गुरुर जचता है तभी तो प्यार करती हूँ,
मै वो नहीं जो हर ऐरे-गैरे पे मरती हूँ।
लड़को का दिल छिपकली की पूँछ की तरह होता है,
जितनी बार टूटता है, उतनी बार नया आ जाता है।
फर्क जीने वालों को पड़ता है,
मैंने तो सिर्फ,
सांस लेने की आदत डाल रखी है।
पीठ पीछे कौन क्या बोलता है फर्क नहीं पड़ता,
सामने किसी का मुंह नहीं खुलता, इतना काफी है।

उसने जाते-जाते बड़े गुरुर से कहा,
बहुत मिलेंगे तुम जैसे,
तो मैंने भी मुस्कुराते हुए पूछ ही लिया,
मुझ जैसा ही क्यों चाहिए।
Girl Ego Shayari
मैं बहुत प्यार से पेश आती हूँ सबसे,
पर इसका ये मतलब नहीं,
की हर लड़का मुझमे इश्क ढूंढ़ता फिरे।
जो सोच लिया वही करती हूँ,
मै वो लड़की नहीं जो हर किसी पे मरती हूं।
जिद्दी तो बहुत हूँ मैं क्या करूं,
पापा ने कभी मेरी कोई ख्वाहिश
अधूरी ही नही छोड़ी।
शरीफों की शराफत और हमारा कमीनापन,
दोनों किसी को अच्छा नहीं लगता।
मेरी भोली शकल पे मत जाओ,
अगर मैं A फॉर Attitude दिखाने पे आ गई,
तो तुझे तेरी A फॉर Aukaat नज़र आ जाएगी।
मैं लड़की हूँ पगले, मुझसे प्यार करो,
कोई अलार्म क्लॉक नहीं हूँ जो सेट हो जाउंगी।
हम फेमस हैं इसकी वजह,
हमारा Attitude है,
जो हमें जान लेता है,
वो हम पे जान देता है।
Cute Girl Shayari
राज तो हमारा हर जगह है,
पसंद करने वालों के दिल में भी,
औरनापसंद करने वालों के दिमाग में भी।
आप नखरों की बात करते हैं जनाब,
हमारे तो झुमके भी तुमसे भारी हैं।
दिखती हूँ स्वीट, इनोसेंट और स्वामी type की,
लेकिन असल में मैं हूँ बड़े हरामी type की।
जैसे हो वैसे ही रहो,
Original की कीमत हमेशा,
Duplicate से ज्यादा होती है।
अजब सी है आदत और
गजब की है फितरत मेरी,
मोहब्बत हो या नफरत,
दोनों बड़े ही शिद्दत से करती हूँ।
पीठ पीछे कौन क्या बोलता है,
इससे फर्क नहीं पड़ता,
सामने किसी का मुंह नहीं खुलता इतना काफी है।
तेरा Attitude मुझे चोट पहुँचायेगा,
लेकिन मेरा Attitude तुझे जलाकर राख कर देगा।
Sad Girl Attitude Shayari
लड़कियाँ खिलौना नहीं होती जनाब,
पिता तो यूँ ही प्यार से गुड़िया कहते है।
ओये सुन, तु मेरे साथ नहीं,
तो कोई बात नहीं,
शहज़ादी रोये तेरे लिये,
तेरी इतनी औकात नहीं।
सवाल उठ रहे हैं, की हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा।
रिश्ते बचाने के लिए मैं अक्सर झुकती रही,
बेवक़ूफ़ लोग उसे मेरी औकात समझने लगे।
शरारती सी लड़की हूँ मै,
दिल नही Direct, दिमाग ख़राब करती हूँ।
इस ग़लतफ़हमी में मत रहना
की पहले जैसे हैं हम,
बहुत कर ली लोगों की परवाह,
अब जैसे है लोग, उनके लिए वैसे ही हम।
अपनी नजरों में काफी अच्छी हूँ मै,
दूसरों की नज़रों का ठेका नहीं ले रखा मैंने।
सुन हीरो, मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना,
क्योंकि मैं Cute हूँ, पर Mute नहीं।
Free में हम किसी को गाली तक नहीं देते पगले,
Smile तो बहुत दूर की बात है।
तेरी मोहब्बत और मेरी फितरत में,
फर्क सिर्फ इतना है कि,
तेरा Attitude नहीं जाता और
मुझे झुकना नहीं आता।
सुनो बाबु, तेरी यादें मुझे अक्सर ऐसे घेर लेती हैं,
जैसे बस स्टॉप पर अकेली सवारी को तीन रिक्शे।
मेरे मिजाज को समझने के लिए
बस इतना ही काफी है,
मैं उसकी हरगिज़ नहीं होती जो
हर एक का हो जाए।
ना सजा, ना माफी,
जलने वालों के लिए,
अपनी एक Selfie ही काफी।
मेरा वाला थोड़ा लेट आएगा,
पर लाखों में ग्रेट आएगा।
न किसी से जलती हूँ,
न किसी को जलाती हूँ,
क्युकी मै अपने माँ बाबा की
एक मासूम सी शहज़ादी हूँ।
तू क्या हमारी बराबरी करेगा पगले
हमारी तो नींद में खीची
हुई फोटो भी लोगो के लिए
पोज़ बन जाती है।
मेरे बारे मे इतना मत सोचना,
मैं दिल में नहीं आती
मैं दिमाग में भी नहीं आती,
मैं कहीं आती ही नहीं,
क्योंकि मेरे पास उतना Time ही नहीं है।
अजीब तरह के इंसान बसते है तेरे शहर में
Ego में मिट जाते है लेकिन मोहब्बत नहीं करते।
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती।
सही वक्त आने पर करवा देंगे,
तुम्हे तुम्हारे औकात का ऐहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे है।
कोशिश तो यहीं रहती है कि,
कभी हमसे कोई रूठे ना,
मगर नज़र अंदाज करने वालों को
पलट कर हम कभी नहीं देखते।
मेरे Style को लोगो की नज़र लग जाती है,
तभी तो माँ मेरी मुझको,
आज भी काला टीका लगाती है।
मैं अपने BF को किसी दूसरी लड़की के साथ
देख कर गुस्सा नहीं होती,
मेरी Mom ने कहा हैं,
खेले हुए खिलौने को गरीबो में बाट दो।
मैं महारानी हूँ तुम्हारी सल्तनत की,
हुकूमत भी तुम्हारे दिल पर करुँगी।
तुम याद तो बहुत आ रहे हो
लेकिन तुम कौन हो
वही याद नहीं आ रहा है।
दुसरो को पसंद आना में जरुरी नहीं समझती,
मै खुद को पसंद हूँ,
बस मेरे लिए काफी है।
जवाब देना तो हमें भी आता है,
लेकिन आप इस काबिल नहीं।
पागल, एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता
एक दूसरे के लिए होना जरूरी होता है।
सुनो, मुझे सुकून चाहिए,
मतलब की दफा हो जाओ
तुम अब मेरी ज़िन्दगी से।
देख पगले,
माँ-बाप की इकलौती हूँ,
अकड़ तो होगी ही।
माना में कुछ ख़ास नहीं,
लेकिन मेरी जैसी किसी में बात नहीं।
अगर मोहब्बत सच्ची हो तो
आखिरी सांस तक इंतज़ार कर सकती है।
सुन पगले…
बहुत पापड़ बेलने पड़ते है,
किसी का होने के लिए,
में कोई मैगी नहीं हूँ,
जो दो मिनट में तुम्हारी बन जाऊँ।
आप फैशन की बात करते हो जनाब,
लोग हमें सिम्पल ही देखकर जलते हैं।
जो मुझसे जलें वो थोड़ा साइड से चलें,
अगर तब भी दिक्कत हो,
तो कहीं जाकर डूब मरें।
आदत नहीं हैं पीठ पीछे वार करने की,
दो लफ्ज कम बोलती हूँ, मगर सामने बोलती हूँ।
अच्छे लोगों का जन्म
दुनिया में बार बार नहीं होता,
इसलिए कह रही हूँ,
क़दर किया करो मेरी।
जिसे याद करने से मूड ख़राब हो जाए,
अब ऐसा ही फालतू ख्याल हो तुम।
जो एक बार नज़रो से उतर जाए,
फिर इस बात से भी फर्क नहीं पड़ता,
की वो जिए या मर जाए।
जो कुछ मुझे चाहिए, मैं हासिल कर लूंगी,
लेकिन खुद के दम पर, न की दूसरों के सामने झुक कर।
मेरी ख़ामोशी को मेरी हार मत समझना,
मै कुछ फैसले ऊपरवाले पर छोड़ देती हूँ।
Attitude तो मेरे पास भी है,
लेकिन इतना फोकट का भी नही है,
जो बात बात पे Attitude दिखाऊं।
बेटा बात संस्कार की है वरना गालियां तो,
मुझे भी बहुत ऊंचे लेवल की आती हैं।
किसी को आये ना आये पर,
मुझे अपने आपको देखकर,
Full Heroin वाली फीलिंग आती है।
मुझे अच्छे लगते है वो लोग,
जो मुझसे नफ़रत करते है,
क्योंकि अब हर कोई प्यार से देखेगा,
तो नज़र नहीं लग जाएगी मुझे।
आज भी मैँ अकेली हूँ,
नसीब ही ख़राब है,मेरा नहीं, लड़को का,
आज तक कोई मुझे Impress ही नहीं कर पाया।
नही पसंद मोहब्बत में मिलावट मुझको,
अगर वो मेरा है तो ख्वाब भी मेरा देखे।
एक बार जिसके दिल पे,
हमने हुकूमत कर ली तो,
उसके बाद वो दिल भी हमारा,
और वो दिलवाला भी हमारा।
आजकल कुछ लोग मुझे देखकर,
बैंगन जैसा मुँह बना लेते हैं,
मुझे समझ नहीं आता की
भरता बना दूँ उनका, या रहने दूँ।
- कुछ अन्य शायरी