Attitude Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए लेके आए है एटिट्यूड कोट्स हिंदी में लेके आए है। इस तरह के एटिट्यूड कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Attitude Quotes in Hindi

चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया ?जाए,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया ?जाए।

इंसान को अपना दिल ❤साफ रखना चाहिए,
जिस पर ऊपर वाले की नज़र होती है,
वार्ना चेहरा तो हर इंसान साफ़ ही रखता है।

ख्वाहिश भले छोटी सी हो,
लेकिन उसे पुरा करने के लिए
दिल ❤ जिद्दी होना चाहिए।

हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखा करते हे ,
खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे।
attitude quotes in hindi

डूब जाए आसानी से,
मैं वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे,
ये बात तुम्हारे बस की नहीं।
Attitude Thoughts in Hindi

जिदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो शेर ?भी
सरकस मे नाचते हैं।

अपना तो बस एक उसूल️ हैं,
Smile? करो दिल❤️ से
और दोस्ती निभाओ जीगर से।

दुश्मनी ऐसी करो की दुनिया ? देखती जाए ,
और प्यार ❤ ऐसे करो की दुनिया जलती जाए।

हम बुरे ही ठीक हैं,
जब अच्छे थे तब कौन सा
मेडल मिल गया था।

न मैं गिरा
और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे।
Attitude Motivational Quotes in Hindi

अगर तुम किसी चीज को पसंद नहीं करते,
तो उसे बदल दो
अगर उसे बदल नहीं सकते तो
अपना नजरिया बदल दो।

ज़मीं पर रह कर आसमां
छूने की फितरत है मेरी,
पर गिरा कर किसी को,
ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।

जीतने वाले अलग कार्य नहीं करते
बल्कि वे कार्यों को अलग तरह (ढंग) से करते है।

बहुत खुश ? रहती हूँ
आज कल मै, क्योकि
अब उम्मीद खुद से रखती हूँ,
औरों से नही।

मैं बहुत प्यार से पेश आती हूँ ,
सबसे पर
इसका ये मतलब नहीं की हर लड़का
मुझमे इश्क ढूंढ़ता फिरे।
Positive Attitude Quotes in Hindi

पाना है मुकाम,
वो मुकाम अभी बाकी है,
अभी तो जमीन पर आए हैं,
आसमान की उड़ान बाकी है।

बन्दा तो खुद की नज़रो में सही होना चाहिए,
दुनिया तो भगवान से भी बहुत दुखी है।

मुझे समझ पाना इतना आसान नहीं,
मैं गहरा समंदर हूँ, खुला आसमान नहीं।

घायल करने के लिए लोग
हथियार चलाते है
मेरी तो स्माइल? ही काफी है।

अगर जिंदगी में शान से जीना है ,
तो थोड़ा Attitude और
Style तो दिखाना पड़ता है।
Attitude Quotes For Boys in Hindi

जीवन में आप वो मुकाम हासिल करो,
की जहाँ लोग
आपको “ब्लॉक” नही* बल्कि “सर्च” करे।

ना तड़पाएगी,
ना दिल❤ को धड़कायेगी,
अपनी वाली,
आने वाली ही होगी
तो छप्पड़ फाड़ कर आएगी।

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगली,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती।

सफाई देने में अपना समय मत बर्बाद करिए,
लोग केवल
वही सुनते हैं
जो वह सुनना चाहते हैं।

कभी-कभी कुछ रिश्तो से
बाहर आ जाना ही अच्छा होता है,
Ego के लिए नही
Self respect के लिए।
Self Attitude Quotes in Hindi
छोटे थे तो सब नाम से बुलाते थे,
बड़े हुए तो बस काम से बुलाते है।
ना किसी से ज्यादा उम्मीद ना ज्यादा ख्वाब है,
दिमाग थोड़ा सनकी जरूर है
मेरा पर दिल पूरा साफ रखता हूं।
फर्क जीने वालो को पड़ता हैं,
मैंने तो सिर्फ साँस लेने की आदत डाल रखी हैं।
बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का,
लेकिन बचपन खत्म और शौक भी खत्म।
आंखें नीचे रखता हूं क्योंकि इज्जत देता हूं,
लोगों को वरना एटीट्यूड तो हमारा आसमान से भी ऊपर है।
किसी के लिए अच्छा और किसी के लिए बुरा हूँ,
जिसकी जैसी सोच वैसा दिखता हूँ मैं।
इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए- जिदंगी,
चलने का न सही सभालने का हुनर तो आ गया।
दुनियादारी की चादर ओढ़ रखी है हमने,
वरना जिस दिन दिमाग सटका ना,
इतिहास तो इतिहास भूगोल भी बदल देंगे।
करने दो जो बकवास करते हैं,
क्योकि ख़ाली बर्तन ही हमेशा ज्यादा आवाज़ करते हैं।
Attitude Lines For Boys in Hindi
कमीनेपन की तो बात ना कर, में उनमे से हूँ,
जो मछली को भी डुबो डुबो के मार दूं।
मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख।
हम ना बदलेंगे, वक़्त की रफ़्तार के साथ,
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा।
खामोशी पर मत जाओ जनाब,
राख के नीचे अक्सर अंगारे दबी होती है।
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में और
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में।
हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं।
Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,
लोग जलना नहीं छोड़ते, और हम मुस्कुराना।
जिसको जो कहना है कहने दो हम भी चुप है,
अपना क्या जाता है, ये तो वक्त वक्त की बात है,
और वक्त सबका आता है।
वो खूबसूरती की मल्लिका, मैं Attitude का राजा,
खट्टी -मीठी हमारी प्रेम कहानी थोड़ी कम –थोड़ी ज्यादा।
Attitude Caption Hindi
बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।
वक्त ने फसाया है, लेकिन में परेशान नहीं हूँ,
हालातो से हार जाऊ में वो इंसान नहीं हूँ।
सिर्फ सुनना नहीं, सुनाना भी आता है हमें,
कोई हद पार करे तो उड़ाना भी आता है हमें।
किसी के पास Ego है तो किसी के पास Attitude है,
और हमारे पास तो एक दिल है वो भी बड़ा Cute है।
जब मुझे यकीन हैं कि खुदा मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई फ़र्क नही पड़ता कौन मेरे खिलाफ हैं।
मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग,
तू घर से निकल के देख।
लोग कहते हैं घमंडी हो गया हूं आजकल में,
पर उन्हें पता नहीं बदल गया हूं में,
अब जहां मेरी इज्जत नहीं वहां आजकल में जाता नहीं।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Motivational Quotes in Hindi
- Good Morning Quotes in Hindi
- Love Quotes in Hindi
- Life Quotes in Hindi
- Sad Quotes in Hindi
- Heart-Touching Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा ऐटिटूड कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।