150+ Army Shayari | Indian Army Shayari

Army Shayari

army shayari

सरहद पर एक फौजी
अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत
का कर्ज चुका रहा हैं।

indian army shayari

सलामी हे उस तिरंगे को
जिस पर मुझे शान हे,
सर हमेंशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हे।

army lover shayari

वतन हैं अगर गज़ल तो साज़ हो तुम,
सरहद पर आग उगलती आवाज़ हो तुम,
मुल्क के दामन पर चमकते हैं हमारे जवान,
हिंद को खून से सींचने वाले जाँबाज़ हो तुम।

army desh bhakti shayari

चीर के बहा दू लहूँ दुश्मन के सीने का,
यही तो मजा है फ़ौजी होकर जीने का।

army love shayari image

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम,
कोई पूछे कौन हो तुम तो गर्व से कहना हिंदुस्तानी है हम।

Indian Army Shayari

army shayari attitude

वो भी दिन आयेंगा जिस दिन में
मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगा,
शहीदी मिलेंगी शान से और तिरंगे में
लिपटकर घर आऊंगा।

army shayari in hindi

मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नही होता,
नोटों में भी लिपटकर,सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
जय हिन्द

army attitude shayari

आओ झुककर सलाम करे उनको जिसके हिस्से में ये मुकाम आता है,
कितने खुशनसीब है वो लोग जिनका खून वतन के काम आता है।

attitude army shayari

जो खतरों से खेले उसे खिलाड़ी कहते हैं,
जो जख्मी होने के बाद भी दुश्मन को मार गिराए,
उसे फौजी कहते हैं।

army love shayari

मेरी जान हे मेरा मुल्क ही
इसकी रक्षा करना मेरी शान हे,
यही तो भारतीय सेना की पहचान हे।

Army Lover Shayari  

army love shayari hindi

हौसला बारूद रखते हैं,
वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं,
हस्ती तक मिटा दे दुशमन की,
हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं।

indian army shayari in hindi

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है.
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
जय हिन्द

shayari army

हम चैन से सो पाए
इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था
जो आज शहीद हो गया।

army lover shayari hindi

ना किसी हुस्न की चाहत है,
मेरा तिरंगा ही मेरी ताकत है,
में तो आशिक हु इस तिरंगे का
और मेरा महबूब मेरा भारत है।

army shayari photo

आज़ादी की कभी श्याम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनामी न होने देंगे,
जब तक बची हे एक बून्द भी लहू की
तब तक भारत माँ का आँचल नीलाम न होने देंगे।

Army Desh Bhakti Shayari  

army shayari hindi

कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धुप में जल के देख लेना,
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की
कभी शरहद पर चलकर देख लेना।
जय हिन्द

army ki shayari

अपना घर छोड़ कर,
सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर,
देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया।

army shayari (2)

वीर शहीद जो ओढ़ कर आये है कफ़न,
उनको देश और देशवासियों का शत-शत नमन।

indian army shayari (2)

न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं,
भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं।

army desh bhakti shayari (2)

वो ज़िन्दगी क्या जिसमें देश भक्ति न हो
और वो मौत क्या जिसमें तिरंगा साथ न हो।

Army Love Shayari Image  

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।

जो वतन पे मिट जाते हे वो मरकर भी
अमर हो जाते हे,
ये वतन पे मर मिटने वालो तुम्हे सलाम करता हु,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगा बसता हे।

मेरा मुल्क ही मेरी मेरी जान है,
इसका रक्षा करना मेरी शान है,
यही भारतीय सेना की पहचान है।

सरहद को अपना ठिकाना बना लिया अपना
घर छोड़के और
देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया
जान हथेली में रखकर।।

सिर्फ मर्द ही क्यों औरत भी देश की शान है,
जन्म दिया उसने एक वीर जवान को जिसकी जिंदगी अब देश के नाम है।

Army Shayari Attitude  

शाम नहीं होने देंगे आज़ादी में कभी,
शहीदों की क़ुरबानी बर्बाद नहीं होने देंगे,
एक बून्द भी गरम लहू की बची हो तब
तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे।

वो ज़िन्दगी क्या जिसमें देशभक्ति न हो,
और वो मौत क्या जिसमें तिरंगा साथ न हो।

सरहद पर एक फौजी
अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत
का कर्ज चुका रहा हैं।

सिर्फ मर्द ही क्यों औरत भी देश की शान है
जन्म दिया उसने एक वीर जवान को
जिसकी जिंदगी अब देश के नाम है।

आशिक ही हो पूरी रात जगने वाले ये जरुरी नहीं,
वो सैनिक भी होते हे हिंदुस्तान पे मर मिटने वाले।

Army Shayari In Hindi

फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं।

जिक्र अगर हीरो का होगा तो,
नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।

जब-जब भारत माता के दामन पर किसी ने नजर उठाई है,
तब-तब भारत माँ के जवानो ने दुश्मन को उसकी औकात दिखाई है।

कश्मीर में सर्दी नहीं होती,
मुंबई में गर्मी में नहीं होती,
हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते,
अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती।

सलामी हे उस तिरंगे को
जिस पर मुझे शान हे,
सर हमेंशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है।

फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,
ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं।

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है,
देश के उन वीर जवानों को सलाम।
जय हिन्द

हौसला बारूद रखते हैं,
वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं,
हस्ती तक मिटा दे दुशमन की
हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं।

दुःख की घडी है
तो आक्रोश का समा है,
जिसका लहू उबल रहा हे वही
भारत का नौजवान है।

फ़ौजी में एक अलग ही बात होता हैं,
देश के लिए मर-मिटने का जज्बात होता हैं।

खुमार तेरे इश्क का ऐसा चढ़ा है,
वतन की सुबह का पहला शब्द वंदेमातरम् ही होता है।

दुश्मन है सरहद पर इन
पर नजर बनाए रखना,
तुझे देख दुश्मन भी कापे अपनी
बंदूक का कहर बनाए रखना।

  • कुछ अन्य शायरी