Anmol Vachan Quotes in Hindi | अनमोल वचन हिंदी में

Anmol Vachan Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए अनमोल वचन हिंदी में लेके आए है। इस तरह की अनमोल वचन हिंदी में आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।

Anmol Vachan

anmol vachan

शांति के समान कोई तपस्या नहीं,
संतोष से बढ़कर कोई सुख नहीं,
तृष्णा से बढ़कर कोई व्याधि नहीं,
और दया से बढ़कर कोई धर्म नहीं है।

अनमोल वचन

मुसीबत में अगर मदद मांगना तो सोच कर मांगना क्योंकी,
मुसीबत थोड़ी देर के लिए होती है और अहसान ज़िंदगी भर का।

सबसे अच्छे अनमोल वचन

जब रिश्ता नया होता है,
तो लोग बात करने का बहाना ढ़ुढ़ते है,
और जब वही रिश्ता,
पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।

anmol vachan in hindi

खुद के बारें में न किसी पीर से पूछो न किसी फ़क़ीर से पूछो,
बस कुछ देर आँखें बंद कर अपने ज़मीर से पूछो।

anmol vachan suvichar

कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है,
उसी में शुरुआत कर लेनी होती है,
भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि,
यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।

status anmol vachan

आप अपने को जैसा सोचेंगे, आप वैसे ही बन जाएंगे,
यदि आप स्वयं को कमजोर मानते हैं तो आप कमजोर ही होंगे,
और यदि आप स्वयं को मजबूत सोचते हैं तो आप मजबूत हो जाएंगे।

Anmol Vachan in Hindi

सुविचार अनमोल वचन

दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं,
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए,
तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है।

प्रेरणादायक अनमोल वचन

अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही ना हो,
लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ों दिलों को खरीदने कि शक्ति रखता है।

suvichar anmol vachan

भगवान् के हर फेसले पे खुश रहो” क्युकि,
भगवान् वो नही देता जो आपको अच्छा लगता है” बल्की,
भगवान् वो देता हे जो आपके लिये अच्छा होता है।

life anmol vachan

लोग प्यार करने के लिए होते हैं और चीज़ें इस्तेमाल करने के लिए,
लेकिन असल में हम चीज़ों से प्यार कर रहे हैं और लोगो का इस्तेमाल।

anmol vachan hindi

जिस शिक्षा से हम अपना जीवन निर्माण कर सके,
मनुष्य बन सके ,चरित्र गठन कर सके,
और विचारों की सामंजस्य कर सकें,
वही वास्तव में शिक्षा कहलाने योग्य है।

अनमोल सुविचार इन हिंदी

जब आपके हाथ में पैसा होता है तो,
केवल आप भूलते है की आप कौन है,
लेकिन जब आपके हाथ खाली होते है तो,
संपूर्ण संसार भूल जाता है की आप कौन है।

Anmol Vachan Suvichar

अनमोल वचन सुविचार

गुस्सा इतना महंगा करो कि,
कोई खरीद ना पाए,
और खुद की खुशी इतनी सस्ती करो,
कि सब ले जाए।

life anmol vachan suvichar

गलती स्वीकार करने और पाप छोड़ने में कभी देर नहीं करना चाहिए,
क्योंकि सफर जितना लम्बा होगा,
वापसी उतनी ही मुश्किल होगी।

अनमोल वचन इन हिंदी

जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे,
तो आप को उसे अपने ऊपर हावी नही होने देना चाहिए,
बल्कि उस पर हमला करके उसे समाप्त कर देना चाहिए।

नए अनमोल वचन

जिस दिन आपके सामने कोई समस्या न आये,
आप यकीन कर सकते है,
कि आप गलत रास्ते पर सफर कर रहे है।

प्रसिद्ध अनमोल वचन

इस कलयुग में रूपया चाहे कितना भी गिर जाए,
इतना कभी नहीं गिर पायेगा,
जितना रूपये के लिए इंसान गिर चुका है।

जीवन में कभी यह मत सोचो की,
मेरे से बुरा आदमी मेरे से ज़्यादा सुखी क्यों है,
पर यह जरूर सोचना की,
मेरे से अच्छा आदमी मुझसे ज़्यादा दुखी क्यों है।

Life Anmol Vachan

प्यार और ताकत में फर्क,
ये कभी मत सोचो “हम से जो टकरायेगा वो चूर चूर हो जायेगा,
बल्कि यह सोचो “हम से जो टकरायेगा वो हमारा हो कर जायेगा,
हमशा प्रेम प्रदर्शित करो न की ताकत क्योकि समय आने पर,
वो सामने वाले को अपने आप ही दिख जायेगी।

धन से पुस्तक प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन बुद्धि नहीं,
धन से मकान प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन परिवार नहीं,
धन से मनोरंजन प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन सुख नहीं,
धन से मंदिर प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं।

कोई हमारा बुरा करना चाहता है तो ये उसके कर्मो मे लिखा जाएगा,
हम क्यों किसी का बुरा सोच कर अपना वक़्त और कर्म खराब करें।

सख़्त हाथोँ से भी,
फ़िसल जाती हैँ कभी नाज़ुक अंगुलियाँ,
रिश्ते ‘ज़ोर’ से नहीँ,
प्यार मोहब्बत” से पकड़े जाते हैँ।

कुछ लोग मुझे गलत समझते हैं,
पर मुझे अब कोई फर्क नहीं पड़ता,
क्योंकि उनके साथ अच्छा बनने के लिए,
मैंने अपना बहुत कुछ गंवा दिया।

सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन,
दिल धीरे से कहता है एक बार,
और कोशिश कर तू जरूर कर सकता है।

जीवन एक नाटक है- अपनी भूमिका अदा करें,
जीवन एक चुनौती है- सामना करें,
जीवन एक गति है- गतिशील रहे,
जीवन एक पहेली है- हल करें,
जीवन एक समस्या है- समाधान करें,
जीवन एक संघर्ष है- सामना करें।

जो सिर्फ आपके लिए किसी भी हद तक झुक जाते है,
वो सिर्फ आपकी इज़्ज़त ही नहीं करते आपसे बहुत प्रेम भी करते है।

जो लोग कभी गलती नही करते,
तो इसका मतलब बिलकुल साफ़ है की,
वे लोगो दूसरो द्वारा बनाये गए रास्ते पर ही चलते है।

किसी के बुरे वक़्त में उसका हाथ,
पकड़ो, सहारा दो और उसे हिम्मत,
दो, क्यूँकि बुरा वक़्त तो थोड़े समय में,
चला जायेगा, लेकिन वो आपको दुआ,
ज़िंदगी भर देते रहेगा।

ज़िंदगी में सिर्फ़ ” शहद ” ही ऐसा है जिसको हज़ार साल के बाद भी खाया जा सकता है,
ओर “शहद “जैसी बोली से सालों साल तक लोगों के दिल में राज किया जा सकता है।

Anmol Vachan Hindi

पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे,
फिर वो आप पर हँसेंगे,
फिर वो आप से लड़ेंगे,
और तब आप जीत जायेंगे।

एक समय में एक काम करो,
और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें ड़ाल दो,
और बाकि सबकुछ भूल जाओ।

बोलने से पहले सोचना जरूरी है,
क्योंकि बोले गए शब्द केवल,
माफ किये जा सकते है लेकिन,
भुलाये नहीं जा सकते।

जिंदगी में रिस्क लेते रहे जीत मिले या हार,
लेकिन सीख तो मिलेगी ही यह काफी है,
आपको अनुभवी बनाने के लिए।

मीठा झूठ’ बोलने से अच्छा है ‘कड़वा सच’ बोला जाए,
इससे आपको ‘सच्चे दुश्मन’ जरूर मिलेंगे लेकिन,
झूठे दोस्त’ नहीं।

यदि किसी भी कार्य को करने से पहले ही,
मन में ये आ गया की यह कार्य नहीं कर सकता,
तो आप कभी भी उस कार्य में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते।

ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना हैं,
तब दो चीजें हमेशा याद रखना,
पहला जो खोया हैं उसका ग़म नहीं,
और जो पाया हैं वो भी किसी से काम नहीं।

लोग मुझपर हस्ते हैं क्योकि में अलग हूँ,
मैं लोगो पर हस्ता हूँ क्योकि वो सब एक जैसे हैं।

एक राजा की ताकत उसकी शक्तिशाली भुजाओं में होती है,
ब्राह्मण की ताकत उसके आध्यात्मिक ज्ञान में और,
एक औरत की ताक़त उसकी खूबसूरती,
यौवन और मधुर वाणी में होती है।

दुनिया हर किसी की ‘Need’ के लिए पर्याप्त है,
लेकिन हर किसी की ‘Greed’ के लिए नहीं।

ये सच हैं हर सफलता के मार्ग पर आप की मुलाकात असफलता से जरुर होगी,
इसका मतलब ये नहीं की असफलता को देख कर अपना मार्ग बदल दे,
बल्कि आपको ये करना चाहिए असफलता से आंखे मिलाते हुए अपने मार्ग पर निरंतर बढ़ते जाए।

Suvichar Anmol Vachan

जिस इंसान के साथ कुछ समय व्यतीत करने पर,
तुम्हारे मन और जिंदगी मे सकारात्मक प्रभाव पड़ने लगे तो,
समझ जाना वो कोई साधारण इंसान नहीं।

मन ऐसा रखो की की किसी को बुरा ना लगे,
दिल ऐसा हो की किसी को दुःख ना हो,
स्पर्श ऐसा रखो की किसी को दर्द ना हो,
और रिश्ता ऐसा रखो की उसका कभी अंत ना हो।

अच्छे विचारों को मन की दहलीज़ पर आमंत्रण देना पड़ता है,
बुरे विचारों को की आमंत्रण की आवश्यकता नहीं होती,
ये बिन बुलाए मेहमान की तरह आजाते है।

जुनून” आपसे वो करवाता है, जो आप नहीं कर सकते,
हौसला” आपसे वो करवाता है, जो करना आप चाहते है,
अनुभव” आपसे वो करवाता है, जो आपको करना चाहिए।

लोग तुम्हारी स्तुति करें या निन्दा,
लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो,
तुम्हारा देहांत आज हो या युग में,
परंतु तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न होना।

समय धन-संपत्ति से अधिक मूल्यवान है,
धन-संपत्ति दोबारा मिल सकती है,
लेकिन समय दोबारा नहीं मिल सकता।

मैं एक कठिन काम को करने के लिए,
एक आलसी इंसान को चुनुंगा क्योकि,
आलसी इंसान उस काम को करने का,
एक आसान तरीका खोज लेगा।

दूध, दही, छाछ, मक्खन, घी,
सब एक ही वंश के है, फिर भी,
सबकी कीमत अलग है क्योंकि,
श्रेष्ठता जन्म से नहीं, बल्कि,
अपने कर्म, कला और गुणों से,
प्राप्त होती है।

अगर रास्ता खूबसूरत हो तो,
पता करें किस मंजिल को जाता है,
लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो,
तो रास्ते की परवाह ना करें।

हर इंसान की अपनी विशेषता होती है की क्या कर सकता है,
आप अपनी विशेषताओं को पहचाने और उसी पर कार्य करे।

अगर लोग आपकी अच्छाई को आपकी कमज़ोरी समझते हैं,
तो यह उनकी समस्या है,
आप आईना हो आईना बने रहो,
फिक्र वो करें जिनकी शक्लें खराब है।

जो बदला जा सकें,
उसे बदलिये जो बदला न जा सकें, उसे स्वीकारियें,
और जो स्वीकारा न जा सकें,
उससे दुर हो जाईये लेकिन खुद को खुश रखिये,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।

इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है,
जब वह नशे में होता है,
फिर नशा चाहे धन का हो, पद का हो,
रूप का हो या फिर शराब का हो।

आस और विश्वास कभी गलत नही होते हैं,
हमे बस यह निर्णय करना होता है,
कि हम किससे आस करें और किस पर विश्वास।

वक़्त क्या होता है यह तो सभी को पता होता है,
बस मुश्किल तब होती है जब बोहत देर हो चुकी होती है।

सुखी व्यक्ति परिस्थितियों के अनुसार ढला हुआ नही होता है,
बल्कि उसके जीवन जीने का दृष्टिकोण और नजरिया अलग होता है।

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा अनमोल वचन हिंदी में आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।