100+ Ambedkar Jayanti Quotes & Wishes in Hindi | डॉ. बी. आर. अंबेडकर के प्रेरणादायक वचन

Ambedkar Jayanti Quotes & Wishes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए डॉ. बी. आर. अंबेडकर के प्रेरणादायक वचन लेके आए है। इस तरह की डॉ. बी. आर. अंबेडकर के प्रेरणादायक वचन आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।

Ambedkar Jayanti Quotes & Wishes in Hindi

ambedkar jayanti wishes in hindi

बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है,
तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है,
बदलेगा वक्त ओर जमाना भी,
जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

हर फूल को शामिल कर के वह बाग़बान बना है,
बाबा साहब के तामीरों से यह हिन्दुस्तान बना है।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

नजरों से नजारा देखा कभी,
पहले कोई ऐसा नजारा नहीं देखा,
आसमान में जब भी देखा,
तुझ जैसा सितारा नहीं देखा,
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

कुरान कहता है मुसलमान बनो,
बाइबल कहता है ईसाई बनो,
भगवत गीता कहती हैं हिन्दू बनो,
लेकिन मेरे बाबासाहेब का,
संविधान कहता है मनुष्य बनो,
आंबेडकर जमंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

अच्छा दिखने के लिए,
नहीं बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

तोड़ गुलामी की जंजीरें,
आजाद देश का मान लिखा,
पिछड़ों को आरक्षण और,
नारी का सम्मान लिखा,
कानून लिखे कर्तव्य लिखे,
और कई अधिकार दिए,
शत शत नमन उस हस्ती को,
जिसने संविधान लिखा।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

आज का दिन है बड़ा महान,
बनकर सूरज चमका इक इंसान,
कर गये सबके भले का ऐसा काम,
बना गये हमारे देश का संविधान।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

ऐसे धर्म को मानता हूँ,
जो स्वतंत्रता, समानता और,
भाई-चारा सिखाये।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

एक सुरक्षित सेना एक,
सुरक्षित सीमा से बेहतर है।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

कुरान कहता है मुसलमान बनो,
बाइबल कहता है ईसाई बनो,
भगवत गीता कहती है हिन्दू बनो,
लेकिन मेरे बाबासाहेब का,
संविधान कहता है मनुष्य बनो,
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

आज का दिन है बड़ा महान,
बनकर सूरज चमका इक इंसान,
कर गये सबके भले का ऐसा काम,
बना गये हमारे देश का संविधान।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

कर गुजर गए वो भीम थे,
भारत को जगाने वाले भीम थे,
हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारो,
इतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे,
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

जिसने सबको समझा एक समान,
ऐसे थे बाबा साहेब हमारे महान,
सबको आज़ादी और ख़ुशी से जीना सिखाया,
स्वतंत्रता और समानता का नारा दिया महान,
बाबासाहेब आम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

हमेशा से मेरे आदर्श , मेरे दिल में धड़कनों की तरह,
धड़कने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के १३० वे,
जन्मदिवस (AMBEDKAR JAYANTI) की हार्दिक,
शुभकामनाये।

डरते वो हैं जो अपनी छवि के लिए मरते हैं,
मैं तो हिन्दुस्तान की छवि के लिए मरता हूँ,
इसलिए किसी से नही डरता हूँ।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

आपके उद्धार के लिए कोई नहीं आयेगा,
यदि आपने ठान लिया है तो आप स्वयं,
अपना उद्धार कर लेंगे।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

देश के लिये जिन्होंने विलास को ठूकराया था,
गिरे हुए को जिन्होंने स्वाभिमान सिखाया था,
जिसने हम सबको तूफानो से टकराना सिखाया था,
देश का था अनमोल दिपक जो “बाबा साहेब” कहलाया था,
आज उसकी बातों को हम दिल से अपनायेंगे,
सब मिलकर आंबेडकर जयंती मनायेंगे।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

कड़वी चीज को मीठा नहीं बनाया जा सकता,
किसी भी चीज का स्वाद बदला जा सकता है,
लेकिन जहर को अमृत में नहीं बदला जा सकता।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

पुरातन धर्म के रक्षक हैं,
जनता के बब्बर शेर हैं,
बड़े से बड़े दुश्मन भी,
इनके सम्मुख ढ़ेर हैं,
डॉ भीमराव अम्बेडकर बाबा साहेब के नाम से,
जिनको दुनियाँ जानती है,
राजनीति में इनका लोहा,
सारी दुनियाँ मानती है ।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

ना ही वो कंही के महाराजा थे,
ना ही कभी किसी के गुलाम बने,
पर छुआछूत की गुलामी मिटाई,
इसी वजह से वो इतने महान बने।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

धर्म और संस्कृति को अपने फिरसे जीवन देने वाले,
माँ गंगा की शरण में आकर पावन आशीष लेने वाले,
ऐसे निराले व्यक्तित्व को भारतवासी खोने से डरते हैं,
जिनका दुख शिवशम्भू हरते नमन उन्हें हम करते हैं।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

ना किसी से नफरत करता हु,
ना कोई नफरत फैलाता हु,
ना जात पात करता हुं,
न ही किसी से भेद भाव करता हु,
मैं तो मानव हुं, मानवता की बात करता हु,
मैं बाबा साहेब अम्बेडकर को झुक के प्रणाम करता।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

जिसके भाषण को सुनकर सरहद का दुश्मन डर जाता है,
जो करने की कोई नहीं सोचा,
उसे डॉ भीमराव अम्बेडकर बाबा साहेब कर जाता है।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

गरज उठे गगन सारा,
समुन्दर छोडें आपना की नारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे “जय भीम” का नारा।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

जिनके नाम से दुश्मन काँपे,
राजनीति के जो बादशाह हैं,
वो भईया कोई और नहीं,
अपने ही डॉ भीमराव अम्बेडकर बाबा साहेब जी हैं।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

मानता एक कल्पना हो सकती है,
लेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत,
रूप में स्वीकार करना होगा।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

वो एक मसीहा है, उन तमाम लोगों का जिन्हें,
ना शिक्षा का अधिकार था और ना ही पानी पीने का।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

नीले अर्श पर नीली घटा छायी है,
तेरे करम से बुद्ध की दौलत पायी है,
कोई नही पराया सारे भाई भाई है,
मिल जुलकर रहने मै सबकी भलाई है,
छोड्दो अपना पराया ए जय भिमवालो,
दिल से दिल मिलाने ये भीम जयंती आयी है।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

भीगी बिल्ली की तरह हर रोज जिने से तो अच्छा है,
एक दिन ही जियो पर एक शेर की तरह जियों।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

उदासीनता सबसे खराब प्रकार की बीमारी है,
जो लोगों को प्रभावित कर सकती है।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

कर गुजर गये वो भीम थे,
दुनिया को जगाने वाले भीम थे,
हमने तो सिर्फ इतिहास पढा है यारो,
इतिहास बनाने वाले मेरे भीम थे।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

मैं एक समुदाय की प्रगति को उस डिग्री से मापता हूं,
जो महिलाओं ने हासिल की है।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

जिसने भारत की बंजर भूमि में,
उम्मीद की नदियाँ खोदी है,
सुन लो सारी दुनियाँ वालों,
उनका ही नाम डॉ भीमराव अम्बेडकर बाबा साहेब है।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

है ये सारा जहाँ जिनकी शरण में,
हमारा है नमन उन बाबा के चरण में,
है पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में,
आप मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है,
वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

धर्म मनुष्य के लिए है,
न कि मनुष्य धर्म के लिए।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

मनुवाद को जड़ से समाप्त,
करना मेरे जीवन का प्रथम लक्ष्‍य है।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

देश के विकास से पहले अपनी,
बुद्धि के विकास की आवश्यकता है।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

नीले अर्श पर नीली घटा छाई है,
तेरे कर्म से बुद्ध की दौलत पाई है,
कोई नहीं पराया सारे भाई – भाई हैं,
मिल जुलकर रहने में हम सबकी भलाई है,
छोड़ दो अपना पराया यह भीम की बोली है,
आम्बेडकर जयंती की बधाई।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

संवैधानिक स्वतंत्रता का कोई,
अर्थ नहीं हैं जब तक आपसामाजिक,
स्वतंत्रता प्राप्त नहीं कर लेते।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

जो धर्म स्वतंत्रता, समानता और,
बंधुत्व सिखाता है,वही सच्चा धर्म है।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

हम जब चलते है तो देखने वालों का दिल मचल जाता है,
हम जब ठहरते है तो तूफान भी ठहरता है,
हमें बदलने की कोशीस भी मत करना,
क्योंकि अगर हम बदलते है तो सारा इतिहास बदल जाता है,
जय भीम।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

न राम न हनुमा,
न ही कोई भगवान,
जिनके बदौलत,
सर उठाकर जीते हैं,
भिमराव है वह नाम।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

आप के पास अगर दो रुपए है ,तो एक रुपए की,
रोटी लीजिये और एक रुपए की किताबें,
रोटी से आप जी सकेंगे और किताबों से ” कैसे,
जीना चाहिये ” ये सीख सकेंगे।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

गीता से चलता है ना चलता कुरान से,
चलता है देश हमारा भीम के संविधान से,
नंगे को देखकर खुद नंगा हो जाना गांधीवाद है,
लेकिन नंगे को देखकर उसके कपड़े,
के लिये संघर्ष करना,
और उसे टाई, सूट, बुट, कोट में लाना,
ये आंबेडकरवाद हैं।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

देश के विकास के,
लिए नौजवानों को आगे आना चाहियें।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

नजरो से नजारा देखा,
कभी नही आज से पहले ऐसा नजारा देखा,
जहा देखा बस jai bhim का नारा देखा।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

आज का दिन है बड़ा महान,
बनकर सूरज चमका इक इंसान,
कर गये सबके भले का ऐसा काम,
बना गये हमारे देश का संविधान।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

एक महान आदमी, एक प्रतिष्ठित,
आदमी से इस तरह सेअलग,
होता है कि वह समाज का नौकर,
बनने को तैयार रहता है।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

जब दुराचार और जात-पात लाचारों के पीछे पड़े थे,
तब भीमराव हाथों में समानता कि मशाल लिए खड़े थे,
करके संघर्ष किया आजाद उन सबको,
जो कई अरसों से गुलामी कि जिंदगी में मर रहे भे।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

मैं राजनीति में सुख,
भोगने नहीं बल्कि अपने,
सभी दबे-कुचले भाईयों को,
उनके अधिकार दिलाने आया हूं।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

पानी में गिरने से किसी की जान नहीं जाती है,
जान तभी जाती है, जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियाँ कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है, जब हमें परिस्थितियों से,
निपटना नहीं आता।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

सबसे अलग कुछ कर गुजर गए वो भीम थे,
दुनिया को जगाने वाले हमारे प्यारे भीम थे,
हमने ती सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारं,
इतिहास को बनाने वाले हमारे भीम थे।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

भीमराव अंबेडकर “के,
बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए,
बाबा साहेब डॉ. भीमशव अम्बेडकर जी के जनम दिवस,
पर हार्दिक शुभकामनाए।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

जो हैं देश की मिट्टी मे,
जो हैं देश के ख्वाब मे,
जो हैं देश की आवाज़ में,
जो हैं देश के संविधान मे,
जो हैं देश के कृषि उद्यान मे,
जो हैं देश की अर्थव्यवस्था मे,
वो हैं हमारे अम्बेडकर।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

वो लूट रहे हैं सपनों को,
मैं चैन से कैसे सो जाऊ,
वो बेच रहे हैं भारत को,
ख़ामोश मैं कैसे हो जाऊ।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

नींद अपनी खोकर जगाया हमको,
आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको,
कभी मत भूलना उस महान इंसान को,
जमाना कहता हैं बाबासाहेब आंबेडकर जिनको,
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

जिस इंसान को लोग स्कूल में पैर तक,
रखने नही देते थे आज उसकी लिखी,
गयी किताबों से भारत का संबिधान,
और रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया का,
निर्माण हुआ,सोचो अगर इज़ाजत,
होती तो क्या होता।
HAPPY AMBEDKAR JAYANTI.

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा डॉ. बी. आर. अंबेडकर के प्रेरणादायक वचन आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।