Alone Status: दोस्तों हमें पता है की आप कैसा महसूस कर रहे है इसलिए हम आपके लिए Feeling Alone Status आपके लिए लेके आये है जिसे आप पढ़कर कुछ हल्का महसूस करेंगे। इस तरह के गम स्टेटस हिंदी हमने लिखा है।
आज कल की दुनिया एक दूसरे को धोका देने माहिर है। हम आपके लिए alone sad status in Hindi और उसके साथ lonely status with Images. दोस्तों आप इसको डाउनलोड करके अपने Facebook और Whatsapp आसानी share कर सकते है। अगर सब कुछ सही हुआ तो वो आपका Best alone status in Hindi पढ़कर जरूर आपके पास आएगा हमारी यही मनोकामना है।
Alone Status in Hindi

ज़िन्दगी ने तो एक बात सिखा दी,
कि हम किसी के लिए,
हमेशा ख़ास नहीं रह सकते।

एक हद तक दर्द सहने के बाद
इंसान खामोश हो जाता है,
और फिर ना किसी से शिकायत करता है,
ना किसी से कोई उम्मीद रखता है।

दो लब्जों में कटी ये ज़िंदगी,
एक आस में दूसरी याद में।

आज परछाई से पूछ ही लिया,
क्यों चलते हो मेरे साथ,
उसने भी हँसके कहा
और कौन है तेरे साथ।

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं,
पर साथ नहीं।

हजारों महफिलें हैं,
और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं,
वहाँ हम अकेले हैं।
Alone Sad Status

अच्छा नहीं लगता खुद की याद,
दूसरों को बार-बार दिलवाना,
अगर हमारी इम्पोर्टेंस होगी,
तो खुद याद कर लेंगे।

दूरियों का गम नहीं,
अगर फासले दिल में न हो,
नजदीकियां बेकार है,
अगर जगह दिल में ना हो।

दुनिया में वो शख्स ही सबसे ज्यादा उदास रहता है,
जो अपने से ज्यादा किसी और की फिक्र करता है।

जाने क्यों अकेले रहने को मज़बूर हो गए,
यादों के साये भी हमसे दूर हो गए,
हो गए तन्हा इस महफ़िल में,
कि हमारे अपने भी हमसे दूर हो गए।

कभी कभी नाराजगी
दूसरों से ज्यादा खुद से होती है।
Feeling Alone Status

धोखा देती है,
अक्सर मासूम चेहरे की चमक,
हर काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते।

इश्क़ पाने की तमन्ना में कभी कभी,
ज़िन्दगी खिलौना बन जाते है,
जिसे दिल में बसाना चाहते है,
वो सूरत सिर्फ याद बनकर रह जाता है।

बहुत शौक से उतरे थे इश्क के समुन्दर में,
पहली ही लहर ने ऐसा डुबोया कि,
आज तक किनारा ना मिला।

अकेले रहने का भी एक अलग सुकून हैं,
ना किसी के वापस आने की उम्मीद,
ना किसी के छोड़ जाने का डर।
Lonely Status

मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नहीं करते,
वो प्यार क्या करेंगे।

किस्मत और दिल की आपस में कभी नहीं बनती,
जो लोग दिल में होते है,
वो किस्मत में नहीं होते।

हमें उनसे कोई शिकायत नहीं,
शायद हमारी किस्मत में उनकी चाहत नहीं,
मेरी तक़दीर को लिख कर तो ऊपरवाला भी भूल गया,
पूछो तो कहता हैं,
ये मेरी लिखावट नही।

ये ज़िंदगी तब हसीन होती हैं,
जब हर दुआ कबूल होती हैं,
कहने को सब अपने होते हैं,
पर काश कोई ऐसा हो जो,
कहे तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती हैं।

अकेले रहने में और
अकेले होने में फर्क होता है।
Final Words: मेरे प्रिय सज्जनो आपको ये कैसा लगा हमारा Alone Status अच्छा लगा हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।