Alone Sad Shayari: नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम अकेलापन शायरी पर कुछ सुंदर विचार आपके लिए लेकर आए हैं। उम्मीद करते हैं कि, हमारा यह लेख रिश्ते अकेलापन शायरी आपको पसंद आएंगे।
Alone Sad Shayari

बहुत सोचा बहुत समझा बहुत ही देर तक परखा,
कि तन्हा हो के जी लेना मोहब्बत से तो बेहतर है।

अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है और जवाब भी खुद के।

स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी,
जहां लोग तो बहुत है,
पर अपना कोई नहीं।

अकेलेपन का भी अपना ही मज़ा है,
जो न समझे इसे उसके लिए सजा है,
अज़ीब सी तक़दीर लिखीं है मेरी खुदा ने,
सफ़र ही सफ़र लिखा है हमसफ़र कोई नहीं।

तेरी यादों से घिरी है मेरी तनहाईयाँ,
मेरे साथ होती है तेरी परछाईयाँ,
नहीं गुजरता इक पल भी तेरे बिन,
पल पल याद आती है तेरी नादानीयाँ।

एक चाहत होती है,
जनाब अपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो हमें भी है कि,
ऊपर अकेले ही जाना है।

तुम क्या जानो हम अपने आप,
में कितने अकेले है,पूछो इन,
रातो से जो रोज़ कहती है के,
खुदा के लिए आज तो सो जाओ।

अकेलेपन का दर्द भी अजीब होता है,
दर्द तो होता है लेकिन दर्द के आँसू आँखों से बाहर नहीं आते।

कभी कभी सच्चाई के रास्ते भी साथ नहीं देते है,
जब हम अकेले सिर्फ अकेले होते है।

मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे।

चलते-चलते अकेले अब थक गए हम,
जो मंज़िल को जाये वो डगर चाहिए,
तन्हाई का बोझ अब और उठता नहीं,
अब हमको भी एक हमसफ़र चाहिए।

कितना अकेला हो जाता है वो शख्स,
जिसे जानते तो बहुत लोग है,
मगर समझते कोई नही।

मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है।

इस दुनिया में अकेले चलना सीख लो,
आज जो तुम्हारे साथ है क्या पता कल तुम्हारे साथ ना हो।
Painful Alone Sad Shayari In Hindi

तूम पास नहीं होतो अजब हाल हैं दिल का,
जैसे की मैं कुछ ऱख के कहीं भूल गया हू,
ये भी शायद ज़िंदगी की एक अदा है दोस्तों,
जिसको कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया।

ज़िन्दगी ने कुछ इस तरह का रुख़ लिया,
जिसने ज़िस तरफ़ चाहा मुझें मोड दिया,
जिसकों जितनी थी ज़रुरत साथ चला और फ़िर,
आख़िर में तन्हा छोड दिया।

बहुत ज्यादा जुल्म करती हैं तुम्हारी यादे,
सो जाऊ तो जगा देती हैं उठ जाऊ तो रुला देती हैं।
घिरा हुआ हूं लोगो से,
फिर भी अकेला हूँ मै।
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है।
अपनी तन्हाई से तंग आ कर,
बहुत से आईने खरीद लाया हूँ।
अकेला छोड़ ही रही हो तो,
पहले इसकी वजह तो बता दो।
अकेले रहना इतना भी मुश्किल नहीं है,
कभी भीड़ से निकल कर उस भीड़ को जरा देखिये तो सही।
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे।
कभी किसी को तो मेरी याद आएगी,
एक दिन मेरी तन्हाई मिट जायेगी।
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो,
अब आया न करे, हम तन्हा तसल्ली से रहते है,
बेकार उलझाया न करे ।
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं।
Alone Emotional Sad Shayari
पहले तुम साथ थे तो चलते थे मेरे पैर,
अब तन्हा होकर तो बस लड़खड़ाते है।
क्या करें बेहद हमें अच्छे लगते हैं वो,
झूठी लगती है दुनिया सारी सच्चे लगते हैं वो।
हुआ है तुझसे बिछड़ने के बाद ये मालूम,
कि तू नहीं था तेरे साथ एक दुनिया थी।
तोड़ने वाले की शिद्दत देखिये साहेब,
दिल, उम्मीद, ख्वाब, कुछ नहीं छोड़ा।
Upset Sad Alone Girl Shayari In Hindi
सब कुछ चेहरे ही बयां करे जरूरी नहीं,
कुछ राज आंखें भी छुपा लिया करती है।
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है।
अकेला होकर भी अकेला नहीं हूँ मैं,
कुछ यूँ सहारा दिया है तेरी यादो ने मुझे।
ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है।
मेरी तन्हाई मार डालेगी दे, दे कर तानें मुझको,
एक बार आ जाओ इसे तुम खामोश कर दो।
तेरे जल्वों ने मुझे घेर लिया है ऐ दोस्त,
अब तो तन्हाई के लम्हे भी हसीं लगते हैं।
खुद को खोकर मिले थे तुम,
मगर तुमको खोकर मैं नहीं मिल पा रहा हूं।
वो हर बार मुझे छोड़ के चले जाते हैं तन्हा,
मैं मज़बूत बहुत हूँ लेकिन कोई पत्थर तो नहीं हूँ।
Broken Heart Alone Sad Shayari
हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद ना कर दे,
तन्हाई के लम्हों में कभी रो भी लिया कर।
यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है मगर,
रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है।
प्यार में जो तुमने मुझे दिया है,
खुदा करे वही अकेलापन,
सूत समेत तुझे भी मिले।
किसी हालत में भी तन्हा नहीं होने देती,
है यही एक खराबी मेरी तन्हाई की।
चलते-चलते अकेले अब थक गए हम,
जो मंज़िल को जाये वो डगर चाहिए,
तन्हाई का बोझ अब और उठता नहीं,
अब हमको भी एक हमसफ़र चाहिए।
Alone True Love Sad Shayari
अकेलेपन से सीखी है,
मगर बात सच्ची है,
दिखावे की नजदीकयों से,
हकीकत की दूरियाँ अच्छी है।
रास्ते बंट गए मंजिलें,
कहीं खो गई,
उम्मीदों के समुंदर में,
तकदीरे कहीं खो गई।
यूँ भी हुआ रात को जब सब सो गए,
तन्हाई और मैं तेरी बातों में खो गए।
फिलहाल जाने दिया उन्हें कुछ नहीं कहा,
कुछ बातें समझने से नहीं,
खुद पैर बीतने पर समझ आती हैं।
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।
नज़र अंदाजी का बड़ा शौक था उनको,
हमने भी तोहफे में उनको उन्हीं का शौक दे दिया।
Alone Dard Sad Shayari
मैं सब कुछ बर्दाश्त कर सकता हूं मगर तुमसे जुदाई नहीं,
इतना कहने के बाद भी वो मेरे पास आई नहीं।
मेरा चेहरा मेरी यादें मेरी बातें रुलायेंगी,
जुदाई के दौर में गुज़री मुलाकातें रुलायेंगी,
दिनों को तो चलो बिता भी लोगे फसानों में,
जहाँ तन्हा मिलोगे तुम तुम्हें रातें रुलायेंगी।
जाने क्यों लोग सोच लेते हैं,
मेरे बारे मे के ‘वो तो खुश है’,
क्यों नहीं देखते,
मेरे चेहरे के पीछे के अकेलेपन को।
वो हर बार मुझे छोड़ के चले जाते है तन्हा,
मैं मज़बूत बहुत हूँ लेकिन कोई पत्थर तो नहीं हूँ।
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे,
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं।
कैसे रखें अब तुझे दिल में,
बिच सफर में छोड़ कर गया था तु हमें।
तेरा पहलू तेरे दिल की तरह आबाद रहे,
तुझपे गुजरे न क़यामत शब-ए-तन्हाई की।
छोड दो तन्हा मुझे,
यु रोज़ रोज़ मेरा तमाशा मत बनाया कर।
क्या लाजवाब था तेरा छोड़ के जाना,
भरी भरी आँखों से मुस्कुराये थे हम,
अब तो सिर्फ मैं हूँ और तेरी यादें हैं,
गुजर रहे हैं यूँ ही तन्हाई के मौसम।
Feeling Alone Sad Shayari
जब तोड़ना ही था तो रिश्ता जोड़ा क्यों,
खुशी नहीं दे सकते थे तो हमारा गम से,
नाता जोड़ा क्यों।
लगे हैं इलज़ाम दिल पे जो मुझको रुलाते हैं,
किसी की बेरुखी और किसी और को सताते हैं,
दिल तोड़ के मेरा वो बड़ी आसानी से कह गए अलविदा,
लेकिन हालात मुझे बेवफा ठहराते है।
कभी सोचा न था तन्हाईयों का दर्द यूँ होगा,
मेरे दुश्मन ही मुझसे मेरा हाल पूछते है।
बहुत माँगा खुदा से उस शख्स को,
जो नसीब में नहीं होता वो नहीं मिलता।
मौत जुदा करेगी हमें सजना,
ये कहने वाले ने जाते जाते मुड़कर देखा भी नहीं।
अकेले रहने में और,
अकेले होने में फर्क होता है।
कभी जो हमें देखे बिना,
एक पल रहे नहीं पाते थे,
आज वक्त कुछ ऐसा है की,
अब वो हमारा हाल,
जानना भी नहीं चाहते हैं।
रोते हैं वो लोग जो मोहब्बत को दिल से निभाते हैं,
धोखा देने वाले तो दिल तोड़ कर अक्सर चैन से सो जाते हैं।
Alone Life Sad Shayari Hindi
मालूम है मुझे की ये मुमकिन नहीं मगर,
एक आस सी रहती है कि तुम याद करोगे मुझें।
ए दिल जिसके दिल में तेरे लिए,
कोई जगह ही नहीं है,
वही तेरे लिए खास क्यों है।
आज इतना अकेला महसूस किया खुद को,
जैसे लोग दफना कर चले गए हो।
माना की में बुरा हु सो बुरा होता गया मेरे साथ,
पर तुमतो अच्छी थी ना तुमतो कुछ अच्छा कर जाती मेरे साथ।
भरोसे के काबिल थे नहीं तुम फिर भी मैंने किया था,
ये जानते हुए भी कि तोड़ दोगे मैंने तुम्हें दिल अपना दिया था।
भूल सा गया हैं बो मुझे,
समज नहीं आ रहा की हम आम हो गए,
उनके लिए या कोई खास बन गया है।
जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था,
ढूँढ़ने निकला था जिसको बस वही चेहरा न था,
हम वही, तुम भी वही, मौसम वही, मंज़र वही,
फ़ासले बढ़ जायेंगे इतने मैंने कभी सोचा न था।
पहले टूटा भरोसा दिल बाद में टूटा था,
मुझमें बचा मेरा कुछ भी नहीं मैं तेरी याद में टूटा था।
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है।
चंद लम्हों के लिए एक मुलाक़ात रही,
फिर ना वो तू ना वो मैं, ना वो रात रही।
कैफ में डूबा हुआ हूँ आलम-ए-तन्हाई है,
फिर तेरी याद दबे पाँव चली आई है,
शब-ए-तारीक पे छाई हुयी रानाई है,
यह तेरी ज़ुल्फ़ के साए हैं के परछाई है,
तेरे दीवाने को इतना भी अब होश नहीं,
ये तेरा आगोश है या गौसा-ए-तन्हाई है।
कुछ अन्य शायरी