Alone Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए अलोन कोट्स लेके आए है। इस तरह की ट्रस्ट कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Alone Quotes in Hindi

यह मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा।

तन्हाई सौ गुनी बेहतर है,
झूठे वादों से झूठे लोगों से।

जब रहना है तन्हा तो फिर रोना कैसा,
जो था ही नहीं अपना उसे खोना कैसा।

जब महफ़िल में भी तन्हाई पास हो,
रोशनी में भी अँधेरे का एहसास हो,
तब किसी खास की याद में मुस्कुरा दो,
शायद वो भी आपके इंतजार में उदास हो।
Alone Quotes in Hindi for Girls

जिंदगी के ज़हर को यूँ हँस के पी रहे हैं,
तेरे प्यार बिना यूँ ही ज़िन्दगी जी रहे हैं,
अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता हमें,
तेरे जाने के बाद यूँ ही तन्हा जी रहे हैं।

तू अहसान कर फिर जता दे और बड़ा बन जा,
मै बेकार था मुझे बेकार ही रहने दे,
जा तू खुदा बन जा।
alone quotes in hindi

आज परछाई से पूछ ही लिया मैंने,
क्यों चलते हो साथ मेरे,
साफ़ कह दिया उसने हंसके,
और कोई है साथ तेरे।

एक चाहत होती है,
जनाब अपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो हमें भी है कि,
ऊपर अकेले ही जाना है।

इस दुनिया में अकेले चलना सीख लो,
आज जो तुम्हारे साथ है क्या पता कल तुम्हारे साथ ना हो।

क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो,
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो।

कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,
कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे।
Alone Attitude Quotes in Hindi

हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बताता है,
उन्हें कैसे समझाऊँ की एक खुवाब अधुरा है मेरा,
वरना जीना तो मुझे भी आता है।
being alone quotes

खुद में काबलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब,
सहारे कितने भी अच्छे हो साथ छोड़ जाते है।

इश्क में लोग अक्सर इसलिए बर्बाद हो जाते है,
क्योंकि ये दिल बात नहीं मानता और ये इश्क हार नहीं मानता।

यादों में आपके तनहा बैठे हैं,
आपके बिना लबों की हँसी गँवा बैठे हैं,
आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो,
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं।

किसी ने रुलाया तो उसका क्या कसूर,
दिल को दुखाया तो उसका क्या कसूर,
हम इस दुनिया में पहले से ही तन्हा थे,
एहसास दिलाया तो उसका क्या कसूर।

रिश्तों के दलदल से कैसे निकलेंगे,
जब हर साज़िश के पीछे आपके अपने निकलेंगे।

दर्द मेरे दिल का किसने देखा है,
मुझे सिर्फ खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठकर रोते हैं,
महफ़िल में लोगों ने हमें हस्ते देखा है।
Feeling Alone Quotes in Hindi

जिन्हें पता होता हैं की अकेलापन क्या होता हैं,
ऐसे लोग दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं।
feeling alone quotes in hindi

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती हैं,
थोड़ा रुलाती है थोड़ा हंसाती है,
खुद से ज्यादा किसी पर भरोसा मत करना,
क्योंकि अंधेरे में तो परछाई भी साथ छोड़ जाती हैं।

दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ,
कभी बच्चों की तरह,
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन ?
Alone life in Hindi

उदास हूँ पर, तुझसे नाराज नही,
तेरे दिल मे हूँ पर तेरे पास नही।
Alone boy Status in Hindi

किसी से नाराजगी इतने वक्त तक ना रखो,
कि वह तुम्हारे बगैर ही जीना सीख जाए।

आपकी याद में दीवाने से फिरते हैं,
तन्हाई में अक्सर आपको तलाश करते हैं,
जिंदगी वीरान सी है आपके जाने के बाद,
आज भी हम तुमसे प्यार करते हैं।

मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है ,
मेरे पास ताक़त नहीं किसी का दिल तोड़ने की।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Maa Quotes in Hindi
- Beti Papa Quotes
- Mahadev Quotes
- Islamic Quotes in Hindi
- Self-Respect Quotes in Hindi
- Osho Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा अलोन कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।