150+ Achi Baatein in Hindi | अच्छी बातें हिंदी में

Achi Baatein in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए अच्छी बातें हिंदी में लेके आए है। इस तरह की अच्छी बातें हिंदी में आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।

Achi Bate

achi bate

दवा जेब में नहीं परन्तु,
शरीर में जाए तो असर होता है,
वैसे ही अच्छे विचार मोबाइल में नहीं,
हृदय में उतरे तो जीवन सफल होता है।

acchi baate

मैदान में हार चुका इन्सान फिर भी जीत हासिल कर सकता हैं,
लेकिन मन से हारा इन्सान कभी नहीं जीत सकता।

अच्छी बातें

कठिनाइयों से लड़ते समय यह जरूर ध्यान रखों,
कि धूप चाहे कितनी भी तेज क्यों न हो जाएं,
उसमें उतनी ताकत नहीं होती कि वह समुन्द्र को सुखा सके।

achhi bate

बेटा- तुम अपनी जिन्दगी की नई राह पर बेफिक्र चलो,
हमारे आशीर्वाद का उजाला हमेशा तुम्हारे साथ है,
दूर होने पर भी कभी मायूस न होना तुम,
क्योंकि हमारा प्यार हमेशा तुम्हारे साथ है।

achhi baate

आपकी सफलता से ज्यादा असफलता पर लोग खुश होते है,
इसलिए दूसरों की खुशी के लिए नहीं अपनी खुशी के लिए जियो।

zindagi ki achi baatein in hindi

हसरतें अगर आसमान छुने की है,
तो जमीन से पैर उठने भी चाहिए वरना पंख,
तो मुर्गके पास भी होता मगर बादलों को चीरता चील ही है।

अच्छी बातें स्टेटस

हम तुम्हे पाकर खोना नहीं चाहते,
जुदाई में आपकी रोना नहीं चाहते,
आप हमारी ही रहना हमेशा प्यार बनकर,
हम और किसी के होना नहीं चाहते।

दीपक की पूजा इसलिए नहीं की जाती क्योंकि वह जलता है,
बल्कि इसलिए कि वह दूसरों के लिए जलता है, दूसरों के लिए नहीं।

समाज की अच्छी बातें

जो कहना है कहने दो,
आपका क्या जाता है माना,
दिल दुखता है समय समय की,
बात है जनाब वक्त सबका आता है।

acchi baat

इतनी जल्दी दुनिया की कोई चीज,
नहीं बदलती जितनी जल्दी इंसान की,
नजरें और नियत बदल जाती हैं।

kuch achhi bate

खुद को शांत सागर की तरह बनाएं,
जिसमें कोई अंगारा भी डाले तो वह खुद ही बुझ जाएं,
न कि माचिस की तीली के समान,
जो कुछ संघर्ष मात्र से ही खुद को सुलगा दे।

achi baatein in hindi

पत्थर में एक ही कमी है,
कि वो पिघलता नही हैं,
लेकिन यही उसकी खूबी हैं,
कि वो बदलता नही है।

जीवन से जुड़ी कुछ अच्छी बातें

पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं,
मां की छांव से बड़ी कोई दुनिया नहीं,
भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं और,
बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं।

अच्छी बातें अच्छे विचार

कैसे कहूं मुझे तुम में क्या अच्छा लगता है,
तुम्हारी बातों का अंदाज भाता है,
तुम्हारी आंखों का खुशमिजाज लुभाता है,
तेरी हर अदा पर ही मेरा दिल आ जाता है।

kuchh acchi baten

मित्र अमीर है या गरीब ये मायने नही रखता,
बल्कि आपके बुरे समय में,
आपका साथ कितना देता है,
यह मायने रखता है।

अच्छी बातें शायरी इन हिंदी

जिस तरह निम्बू का एक बूंद हजारों,
लीटर के दूध को बर्बाद कर देती है,
उसी तरह मनुष्य का अहंकार,
ही उसके सारे रिश्ते को,
बर्बाद कर देता है।

सच्ची और अच्छी बातें मोटिवेशन

लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया बोहत कुछ,
ए खुदा एक तेरा ही दर है जहाँ कभी ताना नहीं मिला।

सुबह की कुछ अच्छी बातें

पेड़ की डाली से गिरता हुआ पत्ता,
भी हमे सीख देता है, की,
अगर जिंदगी में तुम बोझ बन जाते हो,
तो अपने ही तुम्हे गिरा देते है।

किसी जमाने में दूसरे के,
पैर से काटें निकालते थे लोग,
मगर अब एक दूसरे की राहों में,
काटें बिछाते है लोग।

सूर्योदय अंधकार को समाप्त कर देता है,
वैसे ही प्रसन्नता भरा मन सारी बाधाएं समाप्त कर देता है।

कभी-कभी हम गलत नहीं होते,
लेकिन हमारे पास वो शब्द ही नहीं होते,
जो हमें सही साबित कर सके।

Zindagi Ki Achi Baatein In Hindi

अच्छी बातें स्टेटस

जो लोग सिर्फ क़िस्मत के भरोसे बैठे रहते हैं,
उन्हें वो भी नहीं मिलता जो क़िस्मत में होता है।

शब्द एक ऐसा होता है जिसे कोई भी स्पर्श नहीं कर पाता,
लेकिन शब्द सभी को स्पर्श कर जाता है।

अच्छी बातें विचार

कुदरत ने भी किआ गज़ब का नज़ारा दिखाया है,
जानवर, परिंदे आज़ाद हैं और इंसान पिंजरे में क़ैद।

यूं तो हमारा हर दिन खास है, जब हम सब साथ हैं,
पर आज कुछ कहना है बेटा तुमसे,
हम सबको तुम पर गर्व और नाज है।

नींद अपनी भुला के सुलाया तुमको,
आसूं अपने छुपा के हंसाया तुमको,
दर्द कभी मत देना उन हस्तियों को,
ऊपर वाले ने मां बाप बनाया जिनको।

प्यार का मतलब सिर्फ़ ये नहीं होता,
की आपकी कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड हो,
प्यार का मतलब तो ये होता हैं,
की कोई खास जिसकी आपको फिक्र हो,
और जिसे आपकी फिक्र हो।

लंगड़ा भी दौड़ता है जब शेर पीछे पड़ा हो,
क्योंकि उसके भागने का स्पष्ट उद्देश्य होता है,
इसी प्रकार आप भी सफल होने लगते हैं,
जब आपके जीवन का स्पष्ट उद्देश्य होता है।

किसी जमाने में दूसरे के,
पैर से काटें निकालते थे लोग,
मगर अब एक दूसरे की राहों मे,
काटें बिछाते है लोग।

समाज की अच्छी बातें

एक गलतफहमी सबके मन में है,
कोई बात करने वाला नहीं,
ये सोचता है चुप रहने वाला,
कोई बात सुनने वाला नहीं,
ये सोचता है बात कहने वाला।

मुझे नहीं करना बात तुमसे,
ऐसा कह कर वो रूठ जाते हैं,
और मुझसे बात करने के लिए,
वह मेरे ही कॉल का इंतजार करते हैं।

गिरना इसलिए भी जरूरी हैं,
इससे पता चल जाता हैं कि,
हाथ थामने वाले कितने हैं,
और साथ छोडने वाले कितने।

पैसा मानव इतिहास का सबसे खराब आविष्कार है,
लेकिन मनुष्य के चरित्र का परीक्षण करने के लिए सबसे विश्वसनीय सामग्री है।

जो कहना है कहने दो,
आपका क्या जाता है माना,
दिल दुखता है समय समय की,
बात है जनाब वक्त सबका आता है।

Kuch Achhi Bate

यदि पैरों में चुभ जाये कटा,
तो आप चाह कर भी दो कदम नही चल सकते,
इसी तरह जब तक आप,
मन से अहंकार को निकल फेंकते हो,
तभी जिंदगी को आनंद मय जी पाते हो।

आप कितनी ही कोशिश कर लें लोगों की धारणा आपके प्रति नहीं बदलेगी,
इसलिए हमेशा ख़ुशी और सुकून से अपनी जिन्दगी जिए और खुश रहे।

जो बिना ठोकर खाएं मंजिल तक पहुँच जाते है,
उनके हाथ अक्सर अनुभव से खाली रह जाते है।

जीवन में आपको रोकने-टोकने वाला,
कोई है तो उसका एहसान मानिए,
क्योंकि जिन बागों में माली नहीं होते,
वो बाग जल्दी ही उजड़ जाते हैं।

इख़लाक़ से ही लोगों के दिलों पर राज क्या जाता है,
चेहरे का क्या वह तो किसी भी हादसे में बदल सकता है।

जीवन से जुड़ी कुछ अच्छी बातें

सच्चे किस्से शराबखानो में सुनाए जाते है,
जहां हाथों मे जाम लिये होते हैं,
झूठे किस्से अदालत में सुनाए जाते हैं,
जहां हाथों मे गीता और कुरान होते है।

तुलसी को कभी वृछ न समझें,
गाय को कभी पशु न समझे और,
माता-पिता को कभी मनुष्य न समझें,
क्योंकि ये तीनों तो,
साक्षात भगवान का रूप है।

रात होते ही तेरी याद आती है,
एक पल में तू करीब आ जाती है,
कैसे रहूं बातें किए बिना तुमसे,
तुमसे बात करके ही तो नींद आती है।

दौलत और हुस्न की लालच मे कभी,
अपना ईमान खराब मत करना क्यों,
की दौलत दुनिया मे खत्म हो जाएगी,
और हुस्न मिट्टी मे मिल जाएगा लेकिन,
तुम्हारा ईमान आखिर तक तुम्हारा साथ देगा।

समंदर बनने से क्या फायदा, फिर एक छोटा “तालाब” बन जाओ,
जहाँ शेर भी पानी पीते हैं, फिर अपनी गर्दन “झुका” देते हैं।

भरोसा उस पर करो,
जो तुम्हारी तीन बातें जान सके,
हंसी के पीछे का दर्द,
गुस्से के पीछे का प्यार और,
आपके चुप रहने की वजह।

किसी के बुरे वक़्त में उसका हाथ,
पकड़ो, सहारा दो और उसे हिम्मत,
दो, क्यूँकि बुरा वक़्त तो थोड़े समय में,
चला जायेगा, लेकिन वो आपको दुआ,
ज़िंदगी भर देते रहेगा।

मुफ़्त में सिर्फ माँ बाप का,
प्यार मिलता है, इसके बाद,
दुनिया में हर रिश्ते के लिए,
कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है।

किसी के भी बुरे समय में उसका सहारा बनकर उसे हिम्मत दो,
क्योंकि बुरा वक्त तो थोड़े समय बाद निकल जायेगा,
लेकिन वह आपको जिन्दगी भर दुआ देता रहेगा।

कामयाब होने होने के लिए खुद ही आगे बढ़ना पड़ता है,
लोगतो पीछे तब आते हैं जब हम कामयाब होते हैं।

दुनिया में सिर्फ दिल ही है, जो बिना आराम किये,
काम करता है, इसलिए उसे खुश रखो,
चाहे वो अपना हो या अपनों का।

इंसान घर बदलता है,
रिश्ते बदलता है,
दोस्त बदलता है,
मगर फिर भी परेशान रहता है,
क्योंकि वो खुद को नही बदलता।

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा,
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी,
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।

इंसान कहता है कि पैसा हों तो कुछ करके दिखाऊं,
पैसा कहता है, की तू करके दिखा तो मैं आऊ।

अपनी छवि शांत सागर की तरह बनाएं,
यदि कोई बाहर से अंगारा भी गिरे,
वो शांत हो जाये,
माचिस की तीली जैसा न बनें,
जो कि थोड़े से घिसाव मतलब कष्ट मात्र से जल पड़े।

प्रशंसा चाहे जितनी कर लो,
अपमान सोच समझकर करना,
क्योंकि अपमान वो ऊधार हैं,
जो अवसर मिलने पर ब्याज सहित लोटता हैं।

नहीं खाई ठोकरें सफ़र में तो मंजिल की अहमियत कैसे जानोगे,
अगर नही टकराए गलत से तो सही को कैसे पह्चानोंगे।

प्रशंसा चाहे जितनी कर लो,
अपमान सोच समझकर करना,
क्योंकि अपमान वो ऊधार हैं,
जो अवसर मिलने पर ब्याज,
सहित लोटता हैं।

जिस प्रकार सूर्य के उदय होते ही अन्धकार नष्ट हो जाता है,
उसी प्रकार मन के सुख से सभी विघ्न शान्त हो जाते हैं।

संसार में हर एक चीज ठोकर,
लगने के बाद टूट जाती है,
लेकिन एक सफलता ही है,
जो ठोकर लगने के बाद ही मिलती है।

लोग कहते है की पैसों से,
सब कुछ खरीदा जा सकता है,
लेकिन मैं कहता हूं कि कोई पैसे से,
टूटे हुए विश्वास को खरीद कर दिखाए।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा अच्छी बातें हिंदी में आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।