150+ Karwa Chauth Wishes in Hindi | करवा चौथ शुभकामनाएं सन्देश

Karwa Chauth Wishes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए करवा चौथ शुभकामनाएं सन्देश लेके आए है। इस तरह की करवा चौथ शुभकामनाएं सन्देश आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।

Karwa Chauth Wishes in Hindi

karwa chauth wishes in hindi

मांगू मैं क्या तुझसे साजन,
बस जीवन भर का साथ देना,
आन पड़े जो कठिनाई जीवन में,
हाथ मेरा थाम लेना,
करवा चौथ की आपको शुभकामनाएं।
HAPPY KARWA CHAUTH.

सातों जन्म मे आप हम,
हर पल साथ निभाएगे,
सुख ही नही दुःख की घड़ी में,
पति-पत्नी बन आएगे,
करवा चौथ 2022 की हार्दिक बधाई।
HAPPY KARWA CHAUTH.

सुख-दुःख में हम-तुम,
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म,
पति-पत्नी बन आएंगे।
HAPPY KARWA CHAUTH.

चांद आएगा सनम,
बस तुम्हारा इन्तज़ार है,
बैठे हैं राहों पर निगाहें लगा के,
और दिल बेकरार है,
हैप्पी करवा चौथ।
HAPPY KARWA CHAUTH.

दिल खुशियों का आशियाना हैं,
इससे दिल में बसाये रखना पत्नी रखती है,
व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना।
HAPPY KARWA CHAUTH.

आज का दिन कितना खुशहाल हो जाता है,
जब व्रत रखूं मैं, पिया थाल सजाता जाता है।
HAPPY KARWA CHAUTH.

इश्क अपना नया नया सा तो है,
पर लगता जानमो जन्म का नाता है।
HAPPY KARWA CHAUTH.

चांद की रोशनी यह संदेशा है लाई,
करवा चतुर्थी पर सबके दिलों मे खुशिया छाई,
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको,
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई।
HAPPY KARWA CHAUTH.

जिस घर साजन का प्यार बरसता हो,
वह घर स्वर्ग से सुंदर हो जाता है।
HAPPY KARWA CHAUTH.

फेसबुक, ट्वीटर से मतलब नहीं उसे,
ना फोन पे व्हाट्सएप चलाना आता है,
यूं तो कोई ज़िद नहीं करती,
पर प्यार से रूठ जाना आता है,
हैप्पी करवा चौथ।
HAPPY KARWA CHAUTH.

आए तो संग लाये खुशियां हजार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाए उम्र तुम्हें हजार हजार साल,
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY KARWA CHAUTH.

आज का दिन बड़ा खास है,
आप के आने की आस है,
थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास,
आप नहीं बस आपका एहसास हैं।
HAPPY KARWA CHAUTH.

इश्क की एक अलग भाषा है,
जिसे पति-पत्नी ही समझते है,
यही भाषा तो प्रेम की गांठ को,
मजबूत करते है।
HAPPY KARWA CHAUTH.

जान लेते हो हर बात तुम और कर देते पूरी आस,
बस यु ही बनी रही दोनों के बिच दोस्ती की मिठास।
HAPPY KARWA CHAUTH.

शाम को महिलाएं चांद का दीदार,
करके पति का चेहरा छलनी से,
देखने के बाद व्रत खोलती हैं।
HAPPY KARWA CHAUTH.

आया ये करवा चतुर्थी का पावन व्रत,
आपकी खातिर हमने रखा है क्योंकि,
आपही के प्यार एवं सत्मान ने हमारे,
जीवन को रंगीन कर दिया है,
हैप्पी करवा चतुर्थी।
HAPPY KARWA CHAUTH.

चंदा का पूजन किया करती हूँ,
मैं आपकी सलामती की कामना,
उम्रः लग जाए हमारी आपकों,
दुखों से कभी न रहे आपका नाता।
HAPPY KARWA CHAUTH.

सूर्य ने पूछा फूलो से,
आज आप इतने खुश कैसे है,
उन्होंने हंसते हुए कहा,
आज बहिनों के करवा चौथ का व्रत है,
करवा चौथ की बधाई।
HAPPY KARWA CHAUTH.

जोड़ी तेरी मेरी कभी ना टूटे,
तुम और मैं कभी ना रूठें,
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे,
हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे।
HAPPY KARWA CHAUTH.

चांद की तरह तुम मेरे जीवन में हमेशा बने रहना,
शीतलता की ठंडी छांव मुझ पर बनाए रखना,
करवा चौथ की आपको शुभकामनाएं।
HAPPY KARWA CHAUTH.

सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है,
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है।
HAPPY KARWA CHAUTH.

मेहंदी रचा लिया है,
और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आजा पास हमारे,
देख चांद भी निकल आया है
करवा चौथ की शुभकामनाएं
HAPPY KARWA CHAUTH.

जब जब आती हे करवा चौथ,
तब तब होती हे हमें ख़ुशी,
हर दिन मनाए खुशिया,
बस एक दिन का रहे उपवास।
HAPPY KARWA CHAUTH.

व्रत रखा है मैंने,
बस एक प्‍यारी सी ख्वाहिश के साथ,
हो लंबी उमर तुम्‍हारी,
हर जन्‍म में मिले तुम्‍हारा ही साथ,
हैप्‍पी करवा चौथ।
HAPPY KARWA CHAUTH.

जब तक ना देखे चेहरा आपका,
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा,
हैप्पी करवा चौथ।
HAPPY KARWA CHAUTH.

इस जीवन मे मुझे जो मिला है,
तेरा साथ, दुःख सारे मिट गए,
हुआ खुशियों का आगाज।
HAPPY KARWA CHAUTH.

आज सजी हूँ दुल्हन सी मै,
कब तुम आओगे पिया,
अपने हाँथों से पानी पिलाके आप,
कब गले लगाओगे पिया।
HAPPY KARWA CHAUTH.

करवाचौथ का ये त्यौहार लाये खुशियाँ हज़ार,
सुख समृद्धि से भरा हो आपका घर द्वार,
हर सुहागिन का है ये अरमान,
मिले उनके पति को दीर्घाऊ का वरदान,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामना।
HAPPY KARWA CHAUTH.

पूरा दिन है आज हमारा उपवास,
पति आये जल्दी यही है आस,
ना तोडना हमारी ये आस,
क्योंकि आज है करवा चौथ,
आज के दिन मत करना हमारा उपहास।
HAPPY KARWA CHAUTH.

खुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आजाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
जिंदगी भर मुझे ऎसे ही प्यार करना।
HAPPY KARWA CHAUTH.

सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे ख़ास मिले,
न हो कोई ख्वाइश मेरी,
बस जब तुजे याद करू मेरे पास हो।
HAPPY KARWA CHAUTH.

करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है,
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने,
जीवन को नया रंग दिया है,
हैप्पी करवा चौथ।
HAPPY KARWA CHAUTH.

दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल,
आये तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल हम मनाये ये त्यौहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल।
HAPPY KARWA CHAUTH.

हाथों की मेहंदी यूं ही चमकती रहेगी,
मांग में सितारे जगमगाते रहेंगे,
बना रहे जो तेरा सहारा तो,
यह जीवन क्या सातों जन्म कट जाएंगे।
HAPPY KARWA CHAUTH.

तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह,
साथ तुम्हारा है संसार की तरह,
यू ही बना रहे रिश्ता अपना,
खुबसूरत अहसास की तरह।
HAPPY KARWA CHAUTH.

सुख-दुःख में हम-तुम,
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म,
पति-पत्नी बन आएंगे,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY KARWA CHAUTH.

मेहँदी लगे है मेरे हाथो पर,
और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आ जा पास हमारे,
देख चाँद भी निकल आया है।
HAPPY KARWA CHAUTH.

सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी,
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी,
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी।
HAPPY KARWA CHAUTH.

तुम ही मेरे अपने हो,
तुम्हारा घर मेरा संसार,
हमेशा खुश रहे मेरा ये परिवार,
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
HAPPY KARWA CHAUTH.

रब से भी है प्यारा तू,
और रब भी है मेरा तू,
खो जाते है एक दूजै में,
हो जाते है जब दोनों रूबरू।
HAPPY KARWA CHAUTH.

करवा चौथ का पावन त्यौहार है आया,
संग में हजारों खुशियां लाया है,
दुआ हमारी,
सलामत रहे सुहागिनों की जोड़ी।
HAPPY KARWA CHAUTH.

चांद की पूजा करके, करती हूं मैं दुआ,
तुम्हारी सलामती की,
आपको लग जाए मेरी उमर,
यहीं करवा चौथ के दिन दुआ करती हूं,
करवा चौथ की शुभकामनाएं।
HAPPY KARWA CHAUTH.

आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं,
कब तू आएगा पिया,
अपने हाथो से पानी पिलाकर तू,
कब गले लगाएगा पिया।
HAPPY KARWA CHAUTH.

माथे की बिंदिया सदा चमकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।
HAPPY KARWA CHAUTH.

निकल आया है चाँद बादलो में,
होनी अब हर मनोकामना पूरी,
हो लम्बी उम्र मेरे पति की,
ना आये कभी हमारे बीच कोई दूरी।
HAPPY KARWA CHAUTH.

लोग कहते हैं चांद खूबसूरत होता है,
पर मुझे तो चांद में तू ही नजर आता है,
करवा चौथ की शुभकामनाएं।
HAPPY KARWA CHAUTH.

करवा चौथ का त्यौहार है आया,
संग में ढेरों खुशियां लाया,
आओ मिलकर गीत गाए,
अपने अमर सुहाग को हम बनाएं।
HAPPY KARWA CHAUTH.

हे शिव शंकर, हे पार्वती,
मांगू तो में और क्या मांगू,
देना मुझे अखंड सौभाग्य,
बना रहे मेरा सुहाग,
जन्म जन्म तक मेरी,
रख लेना तुम लाज।
HAPPY KARWA CHAUTH.

चाँद की चमक के साथ,
साँसो की महक के साथ,
श्रद्धा की रात लिए, विश्वास की सौगात लिए,
पती की मंगल कामना लिए आई है यह खास रात,
करवा चौथ की शुभकामनाएं।
HAPPY KARWA CHAUTH.

दिल खुशियों का आशियाना हैं,
इसे दिल में बसाये रखना,
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना।
HAPPY KARWA CHAUTH.

पूरा दिन है आज हमारा उपवास,
पति आये जल्दी ये ही है आस,
ना तोडना हमारी ये आस,
क्यों के करवा चौथ है आज,
आज के दिन ना करना हमारा उपहास।
HAPPY KARWA CHAUTH.

करवा चौथ आया है,
खुशियाँ हजार लाया है,
हर सुहागन ने चाँद से,
थोड़ा सा रूप चुराया है।
HAPPY KARWA CHAUTH.

गौरीशंकर आपके अखंड सौभाग्य को बनाए रखें,
आप सदैव दीर्घायु हो, निरोगी हो,
ऐसी कामना करते हुए आपको,
करवा चौथ की अनेकों अनेक शुभकामनाएं भेंट करते हैं।
HAPPY KARWA CHAUTH.

एक औरत ही है जो भूखा रहकर भी,
अपने पति के लंबी उम्र और,
सात जन्मों का साथ मांगती है,
वरना आज कौन भूखा रहना चाहता है।
HAPPY KARWA CHAUTH.

करवा चौथ की चांदनी,
अपने जीवन में सदैव बनी रहे,
साजन का हो साथ संग में सजनी रहे,
हैप्पी करवा चौथ।
HAPPY KARWA CHAUTH.

चांद निकलने से पहले घर आना तू मेरे पिया,
तुझे बिन देखे कट न पाएगी अब तो रतिया।
HAPPY KARWA CHAUTH.

हाथों में सदैव चूड़ियों की खनक बनी रहे,
साजन-सजनी का प्यार हमेशा बनी रहे,
मां गौरी होती प्रसन्न उन पर,
जिनकी विश्वास की डोरी जुड़ी रहे।
HAPPY KARWA CHAUTH.

सुबह की किरणें आज कुछ रंग बिरंगी लगती है,
अपने वैवाहिक जीवन की पहली झलक दिखाती है,
बना रहे यह दिन हमेशा के लिए यही संदेश सुनाती है,
पिया थामें रहना तुम हाथ मेरा यही तुमसे विनती है।
HAPPY KARWA CHAUTH.

थोड़ी सी गुजिया बना लूं थोड़े से पुए छान लूँ,
गौरी शंकर को भोग लगाकर तब मैं प्रसाद लूं।
HAPPY KARWA CHAUTH.

मेहरबान है आज हम पर भगवान्,
हमको दिया है प्यारे पति का वरदान,
यही है करवा चौथ की कामयाबी,
और हमारा दिल करता है वाह – वाही।
HAPPY KARWA CHAUTH.

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा करवा चौथ शुभकामनाएं सन्देश आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।